Friday, March 21, 2014

अभिमन्यु सिंह ग्लोबल बाबा फ़िल्म में काम करेंगे


हमारा भारत देश बाबाओं की भूमि है। हमारे यहाँ सभी प्रकार के बाबा दिखते हैं। हमारे बाबा काले धन को बहार निकालने  की बात करते हैं। कई बाबा समोसा और चटनी से हमारी समस्याएं दूर करते हैं। हमारे यहाँ कई बाबा ऐसे हैं जो मैडिटेशन सेंटर चलते हैं जहाँ आरतों और लड़कियों से छेड़ छाड़ किया जाता है। कई बाबा तंत्र , ड्रग्स और हथियार का काम भी करते हैं। इसकी सूचि बहुत लम्बी है। 

 मनोज सिद्देश्वरी ने अपनी फ़िल्म ग्लोबल बाबा में एक ऐसा ही किरदार बनाया है जो सारे काम करता है और इस रोल को कर रहे हैं अभिमन्यु सिंह, जिन्होंने रक्त चरित्र ,गुलाल और राम लीला जैसी फिल्मों में काम किया है । 
फ़िल्म का निर्माण विजय बंसल कर रहे हैं अपनी कंपनी विजय आर्ट्स के अंतर्गत। मनोज तिवारी ने कहा की इनको एक अच्छा और ज़ोरदार एक्टर चाहिए था इस रोले के लिए और अभिमन्यु से अच्छा एक्टर और कोई नहीं हो सकता। इस फ़िल्म के माध्यम से आपको हिंदुस्तान के विभिन्न बाबा के बारे में पता चलेगा। जय ग्लोबल बाबा की। 

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...