अनूप जलोटा ने देवयानी मजुमदार का श्याम पिया लांच किया
देवयानी मजुमदार एक डॉक्टर हैं और एक गायिका , इन्होने अपना पहला एलबम भगवान के ऊपर बनाया है। एलबम का नाम श्याम पिया है जिसमे अनूप जलोटा ने साथ गाना भी गाया है। इस एलबम का संगीत सुमीत टप्पू ने दिया है। इस एलबम को अनूप जलोटा ने लांच किया अँधेरी में। पियूष पवार ने एल्बम के लिए कम्पोजीशन किया है। इस एलबम को मार्किट में सारेगामा लेकर आये हैं। देवयानी हर तरह का गाना चाहती हैं।
No comments:
Post a Comment