सजना आ भी जा और ज़िंदा हूँ जैसे लोकप्रिय गीतों को गाने वाली शिबानी कश्यप पुन: इन दिनों चर्चित हैं क्योंकि अभी हाल ही में उन्होंने पंजाबी गीत "सोणेया " को रिकॉर्ड किया है लोकप्रिय पंजाबी पॉप गायक मिका के साथ। टाइम्स म्यूजिक द्वारा रिलीज़ होने वाले इस पंजाबी गीत को गाकर शिबानी बहुत ही खुश हैं क्योंकि अपने गायकी कैरियर में उन्होंने बहुत सारे गीत गाये हैं लेकिन पंजाबी भाषा में पहली ही बार गाया है।

"सोणेया" गीत सुनने में जितना अच्छा है देखने में यानि विडियो भी इसका धांसू बना है.
No comments:
Post a Comment