Tuesday, March 25, 2014

फेम शाहिद का नया गाना

  
नहीं -- नहीं, शाहिद कपूर की बात नही कर रहे, यहाँ हम बात कर रहे  हैं गायक शाहिद माल्या की जिनका नया गाना 'इसकी उसकी'  ( फ़िल्म - २ स्टेट्स) श्रोताओ में ख़ासा लोकप्रिय हो रहा है यू ट्यूब में भी इस गीत को करीब ६८ हज़ार व्यू मिल चुके हैं.

अपने इस गीत की लोकप्रियता से बेहद खुश  हैं शाहिद.  उनका यह गाना पंजाबी स्टाइल का गीत है यह गीत उनके पिछले हिट गीत "रब्बा मैं तो मर गया" से बिलकुल ही अल है. यह   पंजाबी हिंदी मिक्स क्लब  गीत "इसकी उसकी"  श्रोताओ को पसंद  रहा है वैसे उन्होंनेइससे पहले कुक्कड़ कमाल दा ( स्टूडेंट ऑफ़  ईयर ) भी गाया था वो भी इसी तरह का पंजाबी गीत था और काफी लोकप्रिय भी हुआ था.


गंगा नगर राजस्थान के रहने वाले शाहिद ने सबसे पहले फ़िल्म मौसम में गीत गाया था 
'रब्बा मैं मर गया'.  इस गीत को श्रोताओं ने खूब पसं किया और वो रातों रात श्रोताओं की पहली पसंद बन गये इसी फ़िल्म का दूसरागीत एक तू ही (मौसम ) भी उन्होंने गाया   इसके अलावा उन्होंने मेरे ब्रदर की दुल्हन ( दो धारीतलवार ) स्टूडेंट ऑफ़  ईयर ( कुक्कड़ कमाल दा ) दिल तैनू प्यार करदा ( क्यों गयी , सोना साहिबा )बिट्टू बॉस ( मन जागे सारी  रात)   लव शव ते चिकन खुराना ( लव शव  चिकन खुराना ) इनकार(खामोशिया )  राजधानी एक्सप्रेस (कोई उम्मीद ) और गुंडे ( साईयां ) आदि फिल्मों में गीतों को गाया है

फ़िल्म  स्टेट्स के अलावा  शाहि सैफ अली और कैटरीना की फ़िल्म फैंटम में भी गीतों को गा रहे ैं

Monday, March 24, 2014

बी एम डब्लू की नई मॉडल ग्रान टुरिस्मो रियाज़ और रेशमा गांगजी के फैशन शो के साथ लांच किया गया


बी एम डब्लू ने अपने वरली के इन्फिनिटी स्टोर में अपनी नई कार ग्रान टुरिस्मो लांच की जहाँ जाने माने रियाज़ और रेश्मा गंगजी ने फैशन शो किया। कबीर बेदी शो स्टॉपर थे। पूजा और ललित चौधरी सभी मेहमानो का पूरा ख्याल रख रहे थे। गायक रूप कुमार राठोड, मिस श्रीलंका चाँदी पेरेरा, साउथ की तनीषा सिंह, इमाम सिद्दीक़ी और लीना मोगरे शो देखने आये।  सभी ने शो और कार की खूब 


 तारीफ़ की। रियाज़ ने शो में नए कलेक्शन को लांच किया जिसका नाम समर सिडक्सन रखा है। 

Friday, March 21, 2014

अभिमन्यु सिंह ग्लोबल बाबा फ़िल्म में काम करेंगे


हमारा भारत देश बाबाओं की भूमि है। हमारे यहाँ सभी प्रकार के बाबा दिखते हैं। हमारे बाबा काले धन को बहार निकालने  की बात करते हैं। कई बाबा समोसा और चटनी से हमारी समस्याएं दूर करते हैं। हमारे यहाँ कई बाबा ऐसे हैं जो मैडिटेशन सेंटर चलते हैं जहाँ आरतों और लड़कियों से छेड़ छाड़ किया जाता है। कई बाबा तंत्र , ड्रग्स और हथियार का काम भी करते हैं। इसकी सूचि बहुत लम्बी है। 

 मनोज सिद्देश्वरी ने अपनी फ़िल्म ग्लोबल बाबा में एक ऐसा ही किरदार बनाया है जो सारे काम करता है और इस रोल को कर रहे हैं अभिमन्यु सिंह, जिन्होंने रक्त चरित्र ,गुलाल और राम लीला जैसी फिल्मों में काम किया है । 
फ़िल्म का निर्माण विजय बंसल कर रहे हैं अपनी कंपनी विजय आर्ट्स के अंतर्गत। मनोज तिवारी ने कहा की इनको एक अच्छा और ज़ोरदार एक्टर चाहिए था इस रोले के लिए और अभिमन्यु से अच्छा एक्टर और कोई नहीं हो सकता। इस फ़िल्म के माध्यम से आपको हिंदुस्तान के विभिन्न बाबा के बारे में पता चलेगा। जय ग्लोबल बाबा की। 

माइकी मैक्लेरी का नया विडियो आज की रात




पिछले दिनों मुम्बई के सितारा स्टूडियो में म्यूजिक कम्पोजर माइकी  मैक्लेरी  ने लोकप्रिय हिंदी गीत "आज की रात कोई आने को है" का विडियो शूट किया। वैसे तो फ़िल्म अनामिका के इस गीत को आशा भोसलें ने गाया है लेकिन माइकी के इस एलबम "बार टेंडर" के लिए इस गीत को परेशान फेम गायिका शाल्मली खोलगडे ने गाया है।  
 
इसी गीत के विडियो शूट में शाल्मली खोलगडेगायिका, एंकर और मॉडल शिबानी दांडेकर और खुद  माइकी  मैक्लेरी  ने हिस्सा लिया। इस विडियो में जहाँ माइकी एक जासूस के रूप में हैं  वही  शिबानी एक खूबसूरत वेट्रेस बनी हैं और शाल्मली खोलगडे बार  गायिका के रूप में हैं  जो कि  काले रंग के गाउन में  बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। 

इस गीत से पहले भी माइकी ने कई पुराने गीतों को पाश्चत्य संगीत में ढाल कर उन्हें जिस नए अंदाज़ में पेश किया है वो आज के युवा वर्ग को पसंद आता है माइकी ने इस गीत से पहले खोया खोया चाँदकभी कभीधक धक करने लगा और हवा हवाई आदि कई गीतों को नए रूप में पेश किया है।  
 
"आज की रात" के गीत में जहाँ माइकी ने संगीत दिया है वही उन्होंने इसमें अभिनय भी किया है और विडियो को निर्देशित भी किया है. वास्तव में  माइकी का आज की रातका  यह विडियो  सच में  क्लासिक बना है. 
   



Wednesday, March 19, 2014

साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह ने होली के मौके पर अपना फ़ोटो शूट अँधेरी के नृत्यवाटिका स्टूडियो में किया


साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह आजकल बहुत व्यस्त हैं - कभी फ़ोटो शूट को लेकर तो कभी राहुल गांधी के बारे में बात करके। तनीषा ने होली के मौके पर सफ़ेद कपड़ों में रंगो के साथ होली खेलकर फ़ोटो शूट कराया। तनीषा ने कहा की होली में पानी की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। साथ ही आर्गेनिक रंग और गुलाल का इस्तेमाल करना चाहिए। 


Friday, March 14, 2014

पदमा बिनानी फाउंडेशन के तीन एलबम रिलीज़ करने के लिए रविन्द्र जैन,अनूप जलोटा और शेखर सेन आये


पदमा बिनानी फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है जो भारतीय कल्चर और आर्ट के लिए काम करती है। इनकी तीन शाखाएँ हैं - वात्सल्य, अक्षर और सुरांजलि। वात्सल्य के अंतर्गत ये बच्चों को विभिन्न भाषाओँ में  लिखने  के लिए प्रोत्साहन देते हैं। अक्षर के अंतर्गत ये अलग - अलग भाषाओँ में किताब रिलीज़ करते हैं और सुरांजलि में ये लोक संगीत और धार्मिक संगीत रिलीज़ करते हैं। इस फाउंडेशन की शुरुआत श्रीमती पदमा बिनानी ने की थी। 

इस फाउंडेशन ने नयी एलबम मंगल रूप निधान सावरो का लांच वर्ली के नेहरू सेंटर में रखा जहाँ जाने माने संगीतकार रविन्द्र जैन, गायक अनूप जलोटा और शेखर सेन ख़ास आये थे। इस एलबम को तीन सीडी में लांच किया गया है। उष्ण काल या  समर, शीत काल या विंटर और



जन्माष्टमी या भगवान कृष्णा का जनम। ये गाने तैलंग बंधू - श्री गोकुलेंदु और श्री गौरव ने गाये हैं और  इसे हवेली संगीत कहते हैं। 

हवेली संगीत एक पारम्परिक मंदिरों में भगवन कृष्ण की प्रशंसा के लिए गाये जानेवाला संगीत है। ये संगीत ५०० साल पुराना संगीत है। हवेली संगीत के गाने साधू और संतो ने लिखे थे जिसे ध्रुपद ताल में गाया जाता है। मेहमानो में धर्मेश तिवारी और नितिन मुकेश भी थे जो इस संगीत का सेवन करने आये थे 

प्री होली पार्टी में फ़िल्मी हस्तियां पेनिनसुला ग्रैंड होटल आयीं

सतीश शेट्टी ने होली के दो दिन पहले ही होली पार्टी किया जहाँ फ़िल्मी हस्तियों को बुलाया। साउथ की तनीषा सिंह सबसे पहले आयी थी। बाद में मानसी प्रीतम और संचिति सकट आये। अरुण बक्शी ,संचिति सकट  और डी जे शेजवूड ने कई गाने गाये।  पार्टी में पूजा मिश्रा, बृंदा पारेख, रश्मि पित्र , लैला खान, गिरीश वानखेड़े, मिलिंद उके, नागेश और कई लोग आये। 




आइये जानते हैं होली के रंग - बिरंगे त्यौहार को गायक -गायिका कैसे मनाते हैं

 होली का मतलब हास्य - मस्ती , रास -- रंगगीत - संगीतहंसी --ठिठोली  होता है  होली के त्यौहार में छोटे - बड़े क्या सभी इसकी मस्ती में डूबे

दिखाई देते हैं  कुछ लोग सादगी के साथ गालों में रंग - गुलाल लगा कर होली मनाते हैं और कुछ लोग जब तक दूसरों
को  रंग बिरंगे रंगों से जब तक  रंग दे उनकी होली पूरी  नही होती है आइये जानते हैं गीत -- संगीत जुड़े लोग किस तरह से होली के इस रंग बिरंगेत्यौहार को मनाते हैं
सबसे पहले हम बात करते हैं कैलाश खेर से उनकी होली के बारे में ---

कैलाश खेर ---- जहाँ तक मेरी कोशिश रहती है इस त्यौहार को मैं अपने परिवार के साथ मनाता हूँकोशिश करता हूँ कि जैसे हमने पारंपरिक तरीके से इस त्यौहार को बचपन से लेकर बड़े होने तक मनाया है. वैसे ही मेरा बेटा कबीर भी मनाये जो किअब बड़ा हो रहा है।  मैं चाहता हूँ कि वो हर पूजा और  त्यौहार के बारे में बारीकी से जाने और समझे  और समझें हमारी 
सभ्यता और संस्कृति के बारें में जिससे बड़े होने पर उसे गूगल में सर्च नही करना पड़े  किसी के भी बारे में जानने कीहोलिका दहन होता है और उसके अगले दिन होली खेली जाती है वो मैं सब करता हूँ इसके साथ ही नाच गाना तो होता ही है.
दोस्तों व परिवार के साथ होली खेलता हूँ बड़ो से आशीर्वाद और छोटो कोगले लगाने की परंपरा भी निभाता हूँ.

हार्ड कौर --- होली में सबसे ज्यादा मज़ा मुझे आता है दूसरों को रंगने में, लेकिन जब मेरी बारी आती है तो मैं छुप जाती हूँ. लेकिन हर बार मेरी मर्जी से नही हो पाता और पकड़ी जाती हूँ। नाच - गाना भी करती हूँ दोस्तों के साथ। होली में रंग बिरंगे  चेहरे देख कर बहुत मज़ा आता है।

मलकीत सिंह ----
गुड़ नाल इश्क़ मिठा और तूतक तूतक फेम मलकीत सिंह  भी बहुत ही मस्ती के साथ होली को मनाते हैं वैसे तो वो ब्रिटेन में रहते हैं लेकिन वहाँ पर भी अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ होली मनाते हैं. होली को याद करते हुए मलकीत कहते हैं त्योहारों का मज़ा तो अपने देस भारत में ही आता है वहाँ की बात तो बहुत निराली है हर जगह त्यौहार की पहले से ही नज़र आती है।  पंजाबी लोग त्यौहार में नाच गाना न करे तो फिर क्या  मज़ा है ?  तो नाच गाना  होता ही है

शिबानी कश्यप ----सजना  भी जा और ज़िंदा हूँ जैसे लोकप्रिय गीतों को गाने वाली  शिबानी कश्यप भी होली को बहुत ही शौक से मनाती हैं.  बताया कि," जब मैं छोटी थीदिल्ली में बहुत ही मज़ा करती थी अपने दोस्तों के साथ वो भी क्या दिन थे आज भी याद आते हैं  उतनी होली तो नही खेलती अब मैंहाँ थोडा रंग तोजरुर लगती हूँ और दोस्तों से मिलती हूँ  वैसे तो होली के बहुत सारे गीत हैं जो मुझे पसंद हैं लेकिन सबसे ज्यादा जो पसंद है वो है "रंग बरसे ".
 नकाश  अज़ीज़ ----साड़ी के फॉल फेम नकाश अज़ीज़ को भी अपने दोस्तों के साथ होली खेलना पसंद है  वो कहते हैं, "होली में हम सब एक दूसरे को रंगलगाते हैंनाचते - गाते हैं बचपन से मुझे होली बहुत पसंद है और आज भी पसंद है लेकिन मैं  आज पानी की होली नही खेलता बस हम दोस्त किसी एकजगह मिलते हैं रंग लगाते हैं और पार्टी करते हैं



जैजी बी --- जैजी बी भी किसी से कम नही हैं वो कहते हैं बचपन में तो मैं बहुत ही शरारत करता था होली पर , लेकिन अब कहाँ उस तरह से होली खेलतेहैं  होली परिवार और दोस्तों से मनाता हूँ रंग लगाता हूँ बड़ो का आशीर्वाद लेता हूँ  मिठाई के बिना हम हिन्दुस्तानियों का कोई भी त्यौहार पूरा नही होतातो यह भी खाता हूँ और साथ में जोश के साथ नाच - गाना पार्टी होती हैंहोली के बहाने लोगों से मिलना जुलना भी हो जाता हैअच्छा लगता है मुझे होलीका रंग बिरंगा यह त्यौहार

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...