Thursday, February 6, 2020

कहानी -- हिंदी फिल्म -- हैक्ड

कहानी -- हिंदी  फिल्म -- हैक्ड 
रिलीज़ -- ७ फरवरी 
बैनर -- लोनरएंगर प्रोडक्शन्स 
निर्माता --  अमर ठक्कर , कृष्णा भट्ट  
निर्देशक -- विक्रम भट्ट 
लेखक --  विक्रम भट्ट  ,सैयफ जिलानी 
कलाकार -- हिना खान, रोहन शाह , मोहित मल्होत्रा , सिद  मक्कड़ 
संगीत -- अर्को , जीत गाँगुली ,चिरंतन भट्ट ,सनी एयर इन्दर बावरा , अमजद नदीम आमिर  
गीत -- अर्को ,  अमजद नदीम आमिर  , शकील आज़मी , मनोज यादव , कुमार   
आवाज़ --अर्को , यासिर देसाई , अपेक्षा दांडेकर ,स्टेबिन बेन , आकांशा शर्मा , निखिता गाँधी 

मुकुल आनंद , महेश भट्ट जैसे दिग्गज निर्देशकों के सहायक के रूप में काम करने वाले लेखक , निर्माता - निर्देशक विक्रम भट्ट ने अनेकों फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी कुछ मुख्य फ़िल्में इस प्रकार हैं --जानम , मदहोश  गुनाहगार, गुलाम , कसूर ,राज़ , आवारा पागल दीवाना , फुटपाथ ,एतबार , ऐलान , जुर्म , १९२० , शापित ,हन्टेड ३ डी , डेंजरस इश्क़ , राज़ ३ डी  क्रीचर ३ डी, मि एक्स , लव गेम्स , राज़ रिबूट ,१९२१ , घोस्ट आदि। टी वी धारावाहिक "ये रिश्ता क्या कहलाता है" से छोटे परदे पर लोकप्रिय हुई अभिनेत्री हिना खान ने  बिग बॉस ११ और खतरों की खिलाड़ी जैसे रियल्टी शो में भी हिस्सा लिया है। यह फिल्म उनकी पहली हिंदी फीचर फिल्म है। छोटे परदे का लोकप्रिय चेहरा रोहन शाह ने कई टी वी धारावाहिकों और फिल्मों काम किया है। जिनमे  ईशान , हमसे है लाइफ , गुमराह , द सीरियल, इतना न करो मुझे प्यार ,फना , स्टोरीज बॉय रवीन्द्रनाथ टैगोर , सावधान इंडिया  आदि  फिल्मों में आओ विश करें , कृश - ३ आदि प्रमुख हैं।

इस साइकोलॉजिकल फिल्म की कहानी घूमती है एक १९ साल के युवा ( रोहन शाह ) के इर्द गिर्द। युवा रोहन को अपने से बड़ी उम्र की शादी शुदा लड़की समीरा खन्ना ( हिना खान ) से प्यार हो जाता है। लेकिन जब समीरा रोहन के प्यार को अस्वीकार कर  देती है तो वो उससे बदला लेने लिये समीरा के सारे सोशल एकाउंट्स को हैक कर लेता है। जिससे समीरा उसके आगे झुक जाये। 
ऐसे में क्या समीरा रोशन के प्यार को स्वीकार कर लेती है  या  उसे पुलिस के हवाले कर देती है। यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...