


जश ने यहां बताया कि जिस तरह इस गीत का रिस्पॉन्स मिल रहा है मै उससे बहुत खुश और उत्साहित हूं। स्क्रीन पर मैं इस गीत पर जो डांस करती हुई दिख रही हूं, उसका पूरा क्रेडिट गणेश आचार्य को जाता है उन्होंने मेरी बहुत हौसला अफजाई की। मैं इस गीत के लिए इकट्ठा हुई पूरी टीम की शुक्रगुजार हूं जिनमें गीतकार कुमार, संगीतकार रोचक कोहली, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और एक्टर मानव गोहिल के नाम शामिल हैं।
गणेश आचार्य ने कहा कि जश की आवाज़ बहुत अच्छी है और उन्होंने जितनी खूबसूरती से इस गीत को गाया है उतनी ही शिद्दत के साथ इसपर डांस किया है। मानव गोहिल ने बताया कि जब गणेश आचार्य ने मुझसे इस सिंगल के लिए संपर्क किया तो मैं तुरन्त तैयार हो गया क्योंकि कौन है जो गणेश आचार्य जैसे कोरियोग्राफर के साथ काम करना नहीं चाहेगा।
No comments:
Post a Comment