


नई म्यूज़िक कम्पनी व्हाइट बिलियनेयर रेकॉर्ड्स के मनोज लखानी ने यहां मीडिया को बताया कि वह अपनी कम्पनी के इस पहले प्रोजेक्ट के बेहद खास रेस्पॉन्स से बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि नए सिंगर्स, कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म देने के लिए इस म्यूज़िक लेबल की शुरुआत की है। डायमंड रिंग को जितना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, अच्छे कमेंट्स आ रहे हैं इनसे भविष्य में और भी म्यूज़िक विडिओ बनाने का इरादा है। उनके मन में इसके सीक्वेल "वेडिंग रिंग" को बनाने का प्लान भी है।
No comments:
Post a Comment