Friday, January 31, 2020

कहानी - हिन्दी फिल्म -- जवानी जानेमन

कहानी - हिन्दी फिल्म -- जवानी जानेमन 
रिलीज़ -- ३१ जनवरी 
बैनर --  पूजा एंटरटेनमेन्ट, ब्लैक नाइट फिल्म्स , नॉर्दन लाइट फिल्म्स 
निर्माता -- जैकी भगनानी , दीपशिखा देशमुख, सैफ अली खान , जय शेवा
क्रमानी  
निर्देशक -- नितिन कक्कड़ 
लेखक - हुसैन दलाल , अब्बास दलाल 
कलाकार -- सैफ अली खान , तब्बू ,आलिया  फर्नीचरवाला 
संगीत -- गौरव -- रोशिन , तनिष्क बागची , प्रेम हरदीप 
बैक ग्रॉउंड स्कोर -- केतन सोढा 
गीत -- प्रीत हरपाल , मुमजी स्ट्रेंजर ,शब्बीर अहमद , देवशी खंडूरी और शैली 
आवाज़ --  जैजी बी ,ज्योतिका टंगरी ,अमित मिश्रा , यासर देसाई ,हर्षदीप कौर , अखिल सचदेवा ,मुमजी स्ट्रेंजर


इस फिल्म में दो लोकप्रिय गीतों  "दिल लुट्या " और "ओले ओले " को रिक्रियेट गया है। "ओले ओले" गीत तो सैफ अली खान की फिल्म "ये दिल्लगी " का है।  यह गीत उस समय भी दर्शकों में बहुत लोकप्रिय हुआ था। निर्देशक नितिन कक्कड़ ने टी वी पर श्श्श फिर कोई है , जौहर , वारिस , त्रिकोणी , जादूगर आदि अनेकों धारावाहिकों को बनाया है और बड़े परदे पर २०१२ में फिल्मिस्तान २०१८  में मित्रों २०१९ में नोटबुक आदि फिल्मों का निर्देशन किया है। पिछले दिनों आयी फिल्म  "ताना जी " में सैफ अली के अभिनय ने दर्शकों ने काफी सराहा है । लेकिन इससे पहले आयी फिल्मों को कुछ ख़ास सफलता हासिल नहीं हुई । परन्तु  नेटफिलिक्स पर  प्रसारित शो "सेक्रेड गेम्स " को दर्शकों ने  बहुत पसंद किया है  ।अभिनेत्री तब्बू ने अनेकों फिल्मों में सशक्त भूमिकायें अभिनीत की हैं. तब्बू की  विजयपथ, प्रेम , माचिस,विरासत,काला पानी , हू तू तू ,अस्तित्व , हम साथ-  साथ हैं ,चाँदनी बार, मक़बूल, द नेमसेक,चीनी कम, हैदर,जय हो,दृश्यम ,गोलमाल अगेन, अंधाधुन , दे दे प्यार दे  आदि अनेकों फ़िल्में आयी हैं। इस फिल्म से ही अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया भी फिल्मों में प्रवेश कर रही हैं। 


इस हास्य फिल्म की कहानी घूमती है अमर खन्ना ( सैफ अली खान ) के चारों ओर। ४० वर्षीय अमर खन्ना एक प्ले बॉय है उसे  बस पार्टी करना , लड़कियाँ घुमाना , उनके साथ फ़्लर्ट करना ही पसंद है। अमर को परिवार की जिम्मेदारी लेना बिलकुल भी पसंद नहीं।  उसकी जिंदगी पूरी तरह मस्ती से भरी हुई है।  ऐसे में एक दिन उसकी जिंदगी में एक २१ साल की लड़की आलिया ( आलिया फर्नीचरवाला ) का प्रवेश होता है  और वो अमर से कहती है कि अमर 
उसका पापा है , यह सुनकर तो अमर को शॉक लग जाता है। आलिया अपनी माँ जया बक्शी ( तब्बू ) को भी अमर से मिलवाती है जबकि जया को खुद यह नहीं मालूम की अमर ही आलिया का पिता है। 

क्या होता है ऐसे में ? क्या अमर , जया और आलिया एक परिवार बन पाते हैं ? क्या सच में अमर आलिया का पिता है ?

यही फिल्म में दिखाया गया है। 

Thursday, January 23, 2020

मीज़ान जाफरी



जश ने मानव गोहिल, गणेश आचार्य, कुमार और संगीतकार रोचक कोहली की उपस्थिति में लॉन्च किया अपना नया सिंगल "छल्ला डायमंड दा"




टीवी स्टार मानव गोहिल और डांस मास्टर गणेश आचार्य अब एक ही फ्रेम में साथ दिख रहे हैं। दरअसल अमेरिका के न्यू जर्सी की रहनेवाली सिंगर जश ने अपना नया म्यूजिक वीडियो "छल्ला डायमंड दा" मुंबई में रिलीज़ किया, इस म्यूज़िक विडिओ में मानव गोहिल और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी थिरकते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो का संगीत दिया है रोचक कोहली ने और गीत लिखा है मशहूर गीतकार कुमार  ने। जश के इस वीडियो का निर्देशन किया है जानेमाने डांस मास्टर गणेश आचार्य ने। ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज़ किए गए इस सिंगल सॉन्ग की लॉचिंग के समय जश के साथ मानव गोहिल, रोचक कोहली, गीतकार कुमार और गणेश आचार्य मौजूद थे। यहां जश ने इस गीत पर लाईव परफॉर्म भी किया स्टेज पे गणेश आचार्य और मानव गोहिल ने उनका साथ दिया। इस सॉन्ग को मिक्स करने वाले आदित्य देव भी यहां मौजूद थे, जबकि मेहमानों में पवन शर्मा और संगीतकार मदन मोहन के पुत्र समीर कोहली मौजूद थे।
सिंगर जश ने यहां बताया कि इस वीडियो की शूटिंग के लिए उन्होंने कई दिनों तक डांस की प्रैक्टिस भी की।  जश ने गुरुजी सुरेंद्र से भारतीय शास्त्रीय संगीत की तालीम हासिल की है। जशोधरा चैटर्जी उर्फ जश महान सिंगर कविता कृष्णमूर्ति को अपना आइडियल मानती हैं । इन्होने कविता जी के साथ कई वर्कशॉप भी किये हैं। "छल्ला डायमंड दा" से पहले जश के और भी सिंगल्स ज़ी म्यूजिक कंपनी से रिलीज़ हो चुके हैं।
जश ने यहां बताया कि जिस तरह इस गीत का रिस्पॉन्स मिल रहा है मै उससे बहुत खुश और उत्साहित हूं। स्क्रीन पर मैं इस गीत पर जो डांस करती हुई दिख रही हूं, उसका पूरा क्रेडिट गणेश आचार्य को जाता है उन्होंने मेरी बहुत हौसला अफजाई की। मैं इस गीत के लिए इकट्ठा हुई पूरी टीम की शुक्रगुजार हूं जिनमें गीतकार कुमार, संगीतकार रोचक कोहली, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और एक्टर मानव गोहिल के नाम शामिल हैं।
गणेश आचार्य ने कहा कि जश की आवाज़ बहुत अच्छी है और उन्होंने जितनी खूबसूरती से इस गीत को गाया है उतनी ही शिद्दत के साथ इसपर डांस किया है। मानव गोहिल ने बताया कि जब गणेश आचार्य ने मुझसे इस सिंगल के लिए संपर्क किया तो मैं तुरन्त तैयार हो गया क्योंकि कौन है जो गणेश आचार्य जैसे कोरियोग्राफर के साथ काम करना नहीं चाहेगा।

टिक टॉक स्टार अरिश्फा खान और अदनान शेख का म्यूज़िक वीडियो "डायमंड रिंग" लॉन्च




"डायमंड रिंग" के रूप में एक और सिंगल रिलीज़ हुआ है जिसमें टिक टॉक स्टार अरिश्फा खान और अदनान शेख दर्शकों को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह दोनों कलाकार इस नए संगीत वीडियो में एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस म्यूज़िक विडिओ को प्रोड्युस किया है मनोज लखानी ने जिन्होंने इसे अपनी म्यूज़िक कम्पनी व्हाइट बिलियनेयर रेकॉर्ड्स से रिलीज़ किया है। मुंबई के अमेथिस्ट लाऊंज में पिछले दिनों भव्य ढंग से इसे लॉन्च किया गया जहां एलबम से जुड़े तमाम लोगों के अलावा मीडिया कर्मियों की भी भारी भीड़ मौजूद थी। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अरिश्फा के प्रशंसकों की संख्या लाखों में है और अदनान भी जाने माने टिक टोक स्टार है। अदनान फैज़ू की टीम07 का हिस्सा है। सिंगल लॉन्च के अवसर पर संगीतकार नदीम श्रवण की जोड़ी के श्रवण राठौड़ के म्यूज़िक डायरेक्टर पुत्र संजीव दर्शन, एजाज खान, टिक टॉक स्टार्स फैजू, हसनैन, शाम, आवेज दरबार, फ़ैज़, नगमा सहित कई गेस्ट मौजूद थे। इस म्यूज़िक वीडियो में अरिश्फा खान और अदनान शेख की जोड़ी के अलावा पाखी हेगड़े और अजय भी नजर आ रहे हैं। अजय - संजीव द्वारा कंपोज किए गए इस गाने की खास बात यह है कि इससे एक्ट्रेस पाखी हेगड़े गायकी में अपना डेब्यू कर रही हैं, जी हां पाखी ने इस गीत को अजय के साथ गाया है।
शादी के इस सीज़न में यह एक बेहतरीन वेडिंग सॉन्ग है जिसे संजीव चतुर्वेदी ने लिखा है जबकि एक थीम के साथ इस विडिओ को डायरेक्ट किया है अक्षय के. अग्रवाल ने जबकि यह प्रोजेक्ट डिजाइन किया है अक्षय कलेडी ने। अजय केस्वानी और पाखी हेगड़े की आवाज़ में यह गाना किसी बॉलीवुड फ़िल्म का सॉन्ग प्रतीत हो रहा है।
नई म्यूज़िक कम्पनी व्हाइट बिलियनेयर रेकॉर्ड्स के मनोज लखानी ने यहां मीडिया को बताया कि वह अपनी कम्पनी के इस पहले प्रोजेक्ट के बेहद खास रेस्पॉन्स से बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि नए सिंगर्स, कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म देने के लिए इस म्यूज़िक लेबल की शुरुआत की है। डायमंड रिंग को जितना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, अच्छे कमेंट्स आ रहे हैं इनसे भविष्य में और भी म्यूज़िक विडिओ बनाने का इरादा है। उनके मन में इसके सीक्वेल "वेडिंग रिंग" को बनाने का प्लान भी है।

कहानी -- हिंदी फिल्म -- पंगा

कहानी -- हिंदी फिल्म -- पंगा 
रिलीज़ - २४ जनवरी 
बैनर -- फॉक्स स्टार स्टूडियोज 
निर्माता --  फॉक्स स्टार स्टूडियोज 
निर्देशक -- अश्विनी अय्यर तिवारी 
लेखन और संवाद -- नितेश तिवारी 
कहानी --  अश्विनी अय्यर तिवारी , निखिल मल्होत्रा 
कलाकार -- कंगना रनौत , जस्सी गिल ,ऋचा चड्डा , नीना गुप्ता 
संगीत -- शंकर - अहसान - लॉय 
बैक ग्रॉउंड स्कोर -- संचित बल्हारा - अंकित बल्हारा 
गीत -- जावेद अख़्तर 
आवाज़ -- हर्षदीप कौर , सिद्धार्थ महादेवन , असीस कौर ,दिव्या कुमार , शाहिद माल्या 

कई वर्षों तक विज्ञापन  की दुनिया में काम कर चुकी निर्देशिका अश्विनी अय्यर तिवारी ने पहली फिल्म बनायी "निल बटे सन्नाटा " ( २०१६ ) में। इसके बाद  २०१७ में फिल्म "बरेली की बर्फी बनायी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड भी मिला।  कंगना ने अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है उनकी कुछ मुख्य फ़िल्में इस प्रकार हैं -- गैंगस्टर ,लाइफ इन ए मेट्रो , राज - २ ,फैशन , तनु वेड्स मनु सीरीज़ की दोनों फ़िल्में , कृश -२ , वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई , रंगून , सिमरन , मणिकर्णिका : द क्वीन झाँसी , जज मेन्टल है क्या आदि।  पंजाबी गायक और अभिनेता जस्सी गिल की यह फिल्म "पंगा " दूसरी हिंदी फिल्म है।  इससे पहले २०१८ में फिल्म " हैप्पी फिर भाग जायेगी"  में भी उन्होंने काम किया था। 
फिल्म "पंगा " की कहानी एक कबड्डी खिलाड़ी के जीवन से प्रेरित है। यह फिल्म उसकी जीत , उसके संघर्ष पर काबू पाने और सफल होने की कहानी है। कहानी है जया निगम ( कँगना रनौत ) की।  जो कि एक  समय भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी हुआ करती थी लेकिन अब वो भारतीय रेलवे में नौकरी करती है।  शादीशुदा है ,पति प्रशांत श्रीवास्तव ( जस्सी गिल )  है और एक बच्चा भी है।  खिलाड़ी के रूप में कोई उसे पहचानता भी नहीं है , यही कसक उसके दिल में रहती है। कैसे वो भूली हुई कबड्डी खिलाड़ी जया निगम माँ होने के बावजूद भी ३२ साल की उम्र में भारतीय टीम में वापसी करती है। 

खिलाड़ी के रूप दोबारा राष्ट्रीय  टीम में शामिल होने में उसका पति , उसका बच्चा और उसका परिवार कैसे  उसकी मदद करता है ?
यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 


अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत आनंद पंडित की बहुप्रतीक्षित मिस्ट्री थ्रिलर चेहरे अब 17 जुलाई 2020 को होगी रिलीज़


सिनेमा के पारखियों के लिए वर्ष 2020 इस लिहाज से रोमांचक होने जा रहा हैकि वे पहली बार लेजन्ड और असाधारण अमिताभ बच्चन और डायनामिक इमरान हाशमी को पहली बार एक साथ पर्दे पर देख सकेंगे। दर्शक इन दोनों को रमी जाफ़री द्वारा प्रबंधित और आनंद पंडित द्वारा निर्मित एक दिलचस्प आपराधिक और पेचिदगियों से भरी ड्रामा / मिस्ट्री थ्रिलर में देख सकेंगे!
आपको बता दें कि चेहेरे अप्रेल में प्रदर्शित होने वाली थीलेकिन फिल्म गुलाबो सिताबो के निर्माता रोनी लाहिरी और शूजीत सिरकार के अनुरोध पर इसकी रिलीज तारीख को आगे खिसका दिया गया है और अब यह 17 जुलाई 2020 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है!

रिलीज की नई तारीख के संबंध में निर्माता आनंद पंडित कहते हैंहां हमने गुलाबो सीताबो के निर्माताओं के विशेष अनुरोध पर चेहरे की तारीख को 17 जुलाई तक स्थानांतरित कर दिया है। शूजीत सिरकार और रोनी लाहिरी के साथ हमारा हमेशा से एक शानदार संबंध रहा हैऔर यह देखने के बाद कि इन  रोमांचक फिल्मों को बेहतरीन रिलीज देना केवल हमारे आपसी फायदे की बात नहीं थीबल्कि अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों के लिए भी पारस्परिक रूप से फायदेमंद है। ऐसे में हमने अब 17 जुलाई को चेहरे को रिलीज करने का फैसला किया है!
 राइजिंग सन फिल्म्स के निर्माता रोनी लाहिरी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहाहमारी फिल्म तैयार थी और हम इसे अप्रैल में रिलीज़ करने को उत्सुक थे। हमारा आनंद पंडित के साथ एक बेहतर तालमेल है और जैसा कि चेहरे की शूटिंग चल रही थीऐसे में हमने विनम्रतापूर्वक उनसे अप्रेल में गुलाबो सीताबो को रिलीज करने का अनुरोध किया। इसपर उन्होंने विनम्र और सज्जनतापूर्ण रवैया दिखाते हुए चेहरे की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया।
रिया चक्रवर्तीसिद्धनाथ कपूरदृथमन चक्रबर्तीक्रिस्टेल डिसूजारघुबीर यादव के साथ ही अन्नू कपूर के रूप में चेहरे बेहतरीन कलाकारों के जमावड़े का भी दावा करती नजर आ रही है।
हालांकि फिल्म के इर्द-गिर्द के कई दूसरी बातें भी घूम रही हैंप्रारंभिक रिपोर्ट में इसे कानूनी पेशे पर आधारित एक क्रिस्प और आकर्षक थ्रिलिंग ड्रामा कहा जा रहा हैजिसमें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी एक-दूसरे के खिलाफ निर्णायक भूमिका में हैं।
17 जुलाई को रिलीज़ हो रहे चेहरे का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है और इसका निर्देशन रूमी ज़ाफरी ने किया है।

स्ट्रीट डाँसर






मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...