कहानी -- हिंदी फिल्म -- लाल कप्तान
रिलीज़ -- १८ अक्टूबर
बैनर -- इरोज़ इंटरनेशनल , कलर येलो प्रोडक्शंस
निर्माता -- सुनील लुल्ला , आनंद एल राय
निर्देशक -- नवदीप सिंह
लेखक -- नवदीप सिंह , दीपक वेंकेटेश
संवाद -- सुदीप शर्मा
कलाकार -- सैफ अली खान , मानव विज, ज़ोया हुसैन ,दीपक डोबरियाल , सिमोन सिंह सोनाक्षी सिन्हा ( अतिथि भूमिका )
संगीत -- समीरा कोप्पिकर
गीत -- सौरभ जैन, पुनीत शर्मा और साहिब

बदले और धोखे की कहानी है फिल्म "लाल कप्तान " की। गोसाईं ( सैफ अली खान ) एक ऐसा नागा साधु है जो कॉन्ट्रैक्ट किलर का काम करता है। एक दिन उसे रहमत खान ( मानव विज ) की हत्या करने का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। यह वही रहमत खान है जिसकी गोसाईं पिछले २० सालों से खोज कर रहा है क्योंकि उसे रहमत खान से बदला लेना है।
गोसाईं क्यों रहमत खान को पिछले २० सालों से ढूँढ रहा है ? क्या गोसाईं रहमत से अपना बदला ले पाता है ?
यही इस फिल्म में दिखाया गया है।
No comments:
Post a Comment