सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले , पंडित अजय पोहनकर , एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया मुंबई के यशवंत राव चौहान ऑडिटोरियम में । न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड के ग्रुप एडिटर वैदेही ने बताया की मैं ये अवार्ड पिछले १० साल से करती आ रही हूँ और समाज से जुड़े ऐसे लोग को सम्मानित करती हूँ जिन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ योगदान किया है। इस अवार्ड में संगीतकार बप्पी लहिरी , एक्टर मकरंद देशपांडे , आभा सिंह और विठल कामत ख़ास अवार्ड देने आये। आशा भोसले ने कहा -की हर अवार्ड ख़ास होता है वहीँ अंकिता लोखंडे ने कहा की पहली फ़िल्म मणिकर्णिका के लिए मुझे ये अवार्ड मिला है और मैं बहुत ही खुश हूँ क्यूंकि लोगों को मेरा काम पसंद आया। अन्य मेहमान जिन्हे अलग अलग अवार्ड मिला उनमे से कुछ थे -
१- लाइफटाइम अचीवमेंट - आशा भोसले।
३- लाइफटाइम अचीवमेंट - मौसमी चैटर्जी
४- बेस्ट निर्देशक - राज कौशल
५ - बेस्ट फ़िल्म क्रिटिक - कमाल आर ख़ान
६ . बेस्ट एक्टर (मराठी ) - राजेश श्रृंगारपुरे
७ - बेस्ट एक्ट्रेस (मराठी ) - छाया कदम
९ -बेस्ट एक्ट्रेस - अंकिता लोखंडे
१० - बेस्ट कॉमेडियन - कीकू शारदा
११ - बेस्ट सोशल वर्कर - झिंगुबाई बोलके
१२ - बेस्ट आर जे - सलिल आचार्य
१३ - ट्रांसजेंडर - नव्या सिंह
१४ - बेस्ट स्पेशल किड - दक्ष भास्कर
१५ -बेस्ट चाइल्ड एक्ट्रेस - आकृति शर्मा
१६ बेस्ट शो - प्रशांत शिशोदिया -ये फ़िल्म नहीं आसा
१७ - बेस्ट न्यूज़ चैनल - मुंबई तक ( साहिल जोशी )
१८ - बेस्ट एस्ट्रोलॉजर - जीतेन्द्र पटेल।
No comments:
Post a Comment