कहानी -- हिंदी फिल्म -- दे दे प्यार दे
रिलीज़ -- १७ मई
बैनर -- लव फिल्म्स और टी सीरीज़
निर्माता -- भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग
निर्देशक -- आकिव अली
स्क्रीनप्ले -- लव रंजन, तरुण जैन, सुरभि भटनागर
कहानी -- लव रंजन
कलाकार -- अजय देवगन, तब्बू , राकुल प्रीत सिंह, जावेद जाफ़री, जिमी शेरगिल
संगीत -- अमाल मलिक़, रोचक कोहली, तनिष्क बागची, गैरी संधू, विपिन पटवा, मंज मुसिक , अतुल शर्मा
बैक ग्राउण्ड स्कोर -- हितेश सोनिक
गीत -- कुमार ,तनिष्क बागची, गैरी संधू,कुणाल वर्मा, मेलो डी और शमशेर संधू
आवाज़ -- गैरी संधू,नेहा कक्कड़ , सुनिधि चौहान, अमाल मलिक ,अरिजीत सिंह , नवराज हँस , अखिल सचदेवा।
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म " दे दे प्यार दे " के निर्देशक हैं आकिव अली। जिनकी बतौर निर्देशक तो यह पहली ही फिल्म है जबकि एक एडिटर के रूप में उन्होंने "काश आप हमारे होते ,साया , पाप , फुटपाथ, मर्डर , तुमसे नहीं देखा , मदहोशी ,रोग , कलयुग , गैंगस्टर ,वो लम्हे , लाइफ इन ए मेट्रो ,काइट्स , आई हेट लव स्टोरीज, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, डर्टी पिक्चर , प्यार का पंचनामा,अग्निपथ, बर्फी , ये जवानी है दीवानी,गोरी तेरे प्यार में , ब्रदर्स ,बैंग बैंग, प्यार का पंचनाम २, काबिल , सोनू के टीटू की स्वीटी आदि अनेको फिल्मों का संपादन किया है। इसी साल अभिनेता अजय देवगन की फिल्म आयी थी "टोटल धमाल " । तब्बू और अजय देवगन ने विजयपथ,तक्षक, हकीकत, दृश्यम और गोलमाल अगेन आदि अनेकों फिल्मों में साथ में काम किया है ।एक बार दोनों इस फिल्म "दे दे प्यार दे " में दिखाई देंगें। दिल्ली की रहने वाली पंजाबी गर्ल राकुल ने २०११ में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पाँचवे स्थान तक पंहुची। तेंलगाना राज्य के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की राजदूत रकुल ने तेलुगु , तमिल , कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है। हिंदी फिल्म "दे दे प्यार दे " उनकी तीसरी हिंदी फिल्म है इससे पहले यारियाँ और अय्यारी दो फ़िल्में उनकी आ चुकी हैं।
फिल्म की कहानी है ५० वर्षीय आशीष ( अजय देवगन ) की , जो तलाक शुदा और २ युवा बच्चों का पिता है। आशीष को एक २६ वर्षीय युवा लड़की आयशा ( राकुल प्रीत सिंह ) से प्यार हो जाता है। आशीष की मुसीबतें तब शुरू होती हैं जब वो आयशा को अपने परिवार से मिलाने के लिए आता है आशीष के परिवार में उसके बच्चे , उसके माता पिता और उसकी पूर्व पत्नी सभी आयशा को नापसंद कर देते हैं।
आशीष के परिवार वाले आयशा को क्यों नापंसद कर देते हैं ? क्या होता है जब आशीष का परिवार उसके और आयशा की जिंदगी में दीवार बनता है ? ऐसे में आयशा क्या करती है ?
यही इस फिल्म में दिखाया गया है।
No comments:
Post a Comment