Friday, June 1, 2018

कहानी - हिंदी फिल्म --- वीरे दी वैडिंग

हिंदी फिल्म --- वीरे दी वैडिंग 
रिलीज़ --- १ जून 
बैनर -- बालाजी मोशन पिक्चर्स, अनिल कपूर फिल्म्स एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क, सैफरन ब्रॉडकॉस्ट & मीडिया लि मि 
निर्माता -- रिया कपूर, निखिल द्विवेदी, एकता कपूर, शोभा कपूर  
निर्देशक --- शशांक घोष 
लेखक --- निधि मेहरा और मेहुल सूरी     
कलाकार -- करीना कपूर खान, सोनम के आहूजा, स्वरा भास्कर, सुमित व्यास, शिखा तलसानियाँ 
संगीत --   शाश्वत सचदेव, विशाल मिश्रा, व्हाइट नॉइज़, करन 
बैक ग्राउण्ड स्कोर --अरिजीत दत्ता   
गीत --  शैली, अवनिता दत्त गुप्तन, गौरव सोलंकी,  व्हाइट नॉइज़, करन, बादशाह, रूपिन पाहवा, राज शेखर,  शाश्वत सचदेव।
गायक - गायिका --- अरिजीत सिंह,  शाश्वत सचदेव, नेहा कक्कड़, सुनिधि चौहान,रोमी , दिव्या कुमार , जसलीन रॉयल , विशाल मिश्रा, बादशाह,पायल देव , अदिति सिंह शर्मा,धवनि भानुशाली ,लूलिया  वंतूर, शारवि  यादव।           

 लेखक और निर्देशक शशांक घोष ने फिल्म 'वैसा भी होता है " ( २००३ ) को लिखा भी और इसे निर्देशित भी किया। इसके बाद २००९ में क्विक गन मुरुगन, २०१० में मुंबई कटिंग २०१४ में खूबसूरत आदि फिल्मों का निर्देशन किया। करीना कपूर ने सन २००० में फिल्म "रिफ्यूजी " से अपना अभिनय सफर शुरू किया।  करीना की मुख्य फ़िल्में हैं --  मुझे कुछ कहना है , यादें , अजनबी , अशोका ,कभी ख़ुशी कभी ग़म , चमेली, देव, फ़िदा,मैं प्रेम की दिवानी हूँ ,युवा , ऐतराज़ ,ओमकारा ,जब वी मेट ,गोलमाल रिटर्न्स ,वी आर फैमिली , थ्री इडियट्स ,बॉडीगॉर्ड, बजरंगी भाईजान ,सिंघम रिटर्न्स , की एंड का आदि।  माँ बनने के बाद करीना कपूर की "वीरे दी वैडिंग" पहली फिल्म है.

२००७ में सोनम कपूर ने फिल्म "साँवरिया " से अपना अभिनय सफर शुरू किया।  इसके बाद सोनम ने दिल्ली -६ , आई हेट लव स्टोरी , आयशा ,मौसम , प्लेयर्स ,रांझणा , भाग मिल्खा भाग ,बेवकूफियाँ, खूबसूरत, डॉली की डोली,प्रेम रतन धन पायो , नीरजा आदि फिल्मों में अभिनय किया। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने २००९ में माधोलाल कीप वॉकिंग , २०११ तनु वेड्स मनु ,चिल्लर पार्टी , २०१३ में राँझणा , औरंगज़ेब ,२०१४ में मछली जल की रानी है, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स , २०१५ में प्रेम रतन धन पायो २०१६ में निल बटे सन्नाटा २०१७ में अनारकली ऑफ़ आरह आदि फिल्मों में काम किया है। 
लोकप्रिय अभिनेता टिक्कू तलसानियाँ की बेटी शिखा तलसानियाँ ने फ्लोर प्रोडयूसर ,लाइन प्रोडयूसर के साथ - साथ कई टी वी शो के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी किया है । इसके अलावा शिखा ने २००९ में  "वेक अप सिद" २०११ में दिल तो बच्चा है जी , प्रोजेक्ट ११, इफ ओनली  और मिडनाइट्स चिल्ड्रन आदि फिल्मों में अभिनय किया है।  

जोधपुर , राजस्थान के सुमीत व्यास ने अनेकों टी वी धारावाहिकों, फिल्मों और वेब सीरीज़ में अभिनय किया है साथ ही सुमीत एक लेखक भी हैं। सुमीत ने २००९ में वो हुए न हमारे, रहना है तेरे पलकों की छाँव में , चन्द्रगुप्त मौर्य, स्टोरी बाय रविंद्रनाथ टैगोर आदि टी वी धारावाहिकों के साथ - साथ आरक्षण, इंग्लिश विंग्लिश, औरंगजेब ,पार्च्ड ,बैंग बाजा बारात आदि अनेकों फिल्मों और परमानेंट रूम मेट्स,बोर्न फ्री आदि वेब सीरीज़ में भी अभिनय किया है।      


फिल्म की कहानी दिल्ली के चार बचपन के दोस्तों कालिंदी पुरी ( करीना कपूर खान ) अवनि शर्मा ( सोनम कपूर ) मीरा ( शिखा तलसानियाँ ) और साक्षी ( स्वरा भास्कर ) के जीवन के चारों ओर घूमती है।  दस साल बाद जब ये चारों दोस्त एक साथ फिर मिलती  हैं तब उन्हें पता ही नहीं चलता कि अपेक्षा से कितनी अलग उन चारों की जिंदगी बदल गई है. सभी दोस्तों के जीवन में अपनी - अपनी समस्याएँ हैं। किसी ने घर से भाग कर शादी कर ली,  कोई शादी ही नहीं करना चाहती  ,कोई प्यार की तलाश में हैं , तो किसी का तलाक़ हो चुका है। 

 क्या वीरे की वैडिंग हो पाती है ? क्या चारों दोस्तों की दोस्ती पहले की तरह बरक़रार रहती है ? क्या उनकी दोस्ती में दरार आ जाती है ?
 यही फिल्म में दिखाया गया है। 

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...