
सनी शाह जो इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल के फाउंडर हैं ,इन्होने तीसरा बाबासाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड जुहू के सी प्रिंसेस होटल में रखा जहाँ ह्यूमन राइट्स के बारे में आये मेहमानो ने चर्चा की। बाद में समाज के हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल के ३४००० से ज़्यादा मेंबर हैं जो सोशल वर्क करती हैं। इस साल इस अवार्ड में एक्ट्रेस रिमी सेन ,मनीषा केलकर ,एकता जैन ,तनीषा सिंह ,सुदेश भोसले ,टेली चस्का के आदित्य कुमार ,दबंग दुनिया के एडिटर उन्मेष गुजराथी ,परफेक्ट वीमेन मैगज़ीन की एडिटर डॉक्टर ख़ुशी गुरुभाई , न्यूज़ १८ की शिखा धारीवाल और कई लोग इस इवेंट पे आये। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल के सदस्यों ने मिलकर सनी शाह का जन्मदिन भी मनाया।
No comments:
Post a Comment