Monday, April 30, 2018

फ़िल्म ३ देव का ट्रेलर


हिंदी कॉमेडी फ़िल्म ३ देव के निर्माता चिंतन राणा और फ़िल्म के प्रेज़ेंटर इ ४ यू इंटरप्राइजेज के अयूब ख़ान ने फ़िल्म के कलाकार - के के मेनन ,करण सिंह ग्रोवर , कुणाल रॉय कपूर ,रवि दुबे, पूनम कौर और प्रिया बैनर्जी और अंकुश भट्ट निर्देशक के साथ फ़िल्म का ट्रेलर अँधेरी के पी वी आर में लॉंच किया। फ़िल्म के कलाकारों ने मीडिया के साथ ट्रेलर देखा और फ़िल्म में अपने किरदार के बारे में बताया। कलाकार के अलावा ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी ,महेंद्र कटारिया , राजन बत्रा और कई मेहमान इवेंट में आये। फ़िल्म का निर्माण आर २ फिलम प्रोडक्शंस बैनर के तले हुआ जिसमें संगीत दिया है साजिद वाजिद ने। फ़िल्म १ जून को समस्त भारत में रिलीज़ होगी।

Sunday, April 29, 2018

शक्ति कपूर ने अपनी नई फिल्म द जर्नी ऑफ़ कर्मा का पोस्टर और टीज़र लांच किया

पूनम पांडे और नंदू सबका बंधू - शक्ति कपूर हिंदी फ़िल्म द  जर्नी ऑफ़ कर्मा में एक साथ नज़र आएंगे। ये एक अलग तरह की फ़िल्म है जिसके निर्माता निर्देशक हैं सूर्या एंटरटेनमेंट के जगबीर दहिया। शक्ति कपूर ने इस फ़िल्म के लिए तीन महीने तक अपने  बालों को कलर नहीं किया और अपनी बियर्ड काटा।

Thursday, April 26, 2018

कहानी -- हिंदी फिल्म -- दास देव

हिंदी फिल्म -- दास देव 
रिलीज़ -- २७ अप्रैल 
बैनर -- स्टॉर्म मोशन पिक्चर्स और सप्तऋषि सिनेविजन प्रोडक्शन। 
निर्माता --  संजीव कुमार, गौरव शर्मा, मनोहर पी क़ानूनगो। 
निर्देशक -- सुधीर मिश्रा 
स्क्रीन प्ले -- सुधीर मिश्रा और जयदीप सरकार   
कलाकार --- ऋचा चड्डा, राहुल भट्ट, अदिति राव हैदरी, सौरभ शुक्ला, विनीत कुमार सिंह, दिलीप ताहिल और अनुराग कश्यप।
संगीत --- विपिन पटवा, सन्देश शांडिल्य, अर्को पर्वो मुखर्जी,शमीर टंडन और अनुपमा राग। 
गीत -- डॉ सागर ,अर्को , मुनीर रियाज़ी,दीपक रमोला, गौरव सोलंकी। 
आवाज़ -- रेखा भारद्वाज, आतिफ़ असलम,स्वानंद किरकिरे ,जावेद बशीर,अर्को और नवराज हँस।       
     

रोमांटिक, पॉलिटिकल, थ्रिलर फिल्म "दास देव " के निर्देशक हैं सुधीर मिश्रा। सुधीर मिश्रा धारावी, मैं ज़िंदा हूँ , इस रात की सुबह नहीं, हजारों ख्वाहिशें ऐसी ,चमेली, खोया खोया चाँद ,ये साली जिंदगी , इंकार जैसी फिल्में बना चुके हैं। सुधीर ने कुंदन शाह, सईद अख़्तर मिर्ज़ा और विधु विनोद चोपड़ा के सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है.  सुधीर की फिल्मों का अपना कंटेंट होता है, जिसका अपना एक अलग दर्शक वर्ग है। सुधीर मिश्रा की इस फिल्म ‘दास देव’ का भी लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है। यह फिल्म क्लासिक देव दास के उलट आज के मॉडर्न देव दास की कहानी कहती है। फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसके सुधीर मिश्रा मास्टर माने जाते हैं। 

अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने २००८ में फिल्म "ओये लकी लकी ओये" से अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया।  इसके बाद गैंग्स ऑफ़ वासेपुर , फुकरे, गोलियों की रास लीला - राम लीला,तमंचे ,मसान, मैं और चार्ल्स ,सरबजीत,जिया और जिया ,फुकरे रिटर्न्स आदि फ़िल्में की हैं। अदिति राव हैदरी ने मलयालम, तमिल , मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया है. अदिति ने २००९ में फिल्म "दिल्ली- ६ " से हिंदी फिल्मों में काम शुरू किया। इसके बाद ये साली जिंदगी, रॉक स्टार,लंदन पेरिस न्यूयार्क, मर्डर - ३ , बॉस,गुड्डू रंगीला, वज़ीर , फितूर ,भूमि और पद्मावत आदि फिल्मों में अभिनय किया। अभिनेता राहुल भट्ट ने लोकप्रिय टी वी धारावाहिक "हिना " में काम किया।  इसके बाद २००२ में ये मोहब्बत है, २००३ में नयी पड़ोसन ,२०१४ में अग्ली, २०१६ में फितूर , जय गंगाजल आदि फिल्मों में काम किया। 

फिल्म "दास देव " प्यार के साथ - साथ शक्ति और ताकत की कहानी है। पारो (ऋचा चड्डा ) और देव ( राहुल भट्ट ) दोनों ही एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन जब सत्ता और ताकत की बात आती है तब पारो देव को छोड़कर एक ऐसे राजनेता से शादी कर लेती है जिससे उसके हाथ में राजनीति की बागडोर आ जाती है। ऐसे में देव भी पारो के बिना अपनी जिन्दगी की नयी शुरुआत करता है और अपने पिता की विरासत को संभालने के लिए आगे आता है और अपने विरोधी के रूप में पारो को सामने खड़ा देखता है। ऐसी परिस्थिति में उसका साथ देने आती है चाँदनी (अदिति राव हैदरी ) , जो देव को प्यार करती है जबकि उसे यह भी मालूम है कि देव उससे प्यार नहीं करता है। 
       


क्या होता है जब देव और पारो एक दूसरे के विरोध में आमने - सामने खड़े हो जाते हैं ? क्या फिर कभी देव और पारो एक हो पायेगें  ? चाँदनी का क्या होगा ? यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

Thursday, April 19, 2018

गोविंदा की फिल्म फ्राईड’ का दूसरा पोस्टर हुआ रिलीज


गोविंदा बहुत जल्द कॉमेडी करते हुए नजर आने वाले हैं. ‘फ्राईडे’ में वो वरुण शर्मा के साथ कॉमेडी का जबर्दस्त तड़का लगाते हुए दिखाई देंगेइससे पहले इस फिल्म का 
पहला पोस्टर रिलीज किया गया था और अब इसका दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें गोविंदा के हाथ में एक आर ओ है जिसके अंदर वरुण शर्मा बंद हैं और इसका पाइप गोविंदा के मुंह में है जबकि कानों से पानी का फव्वारा  निकल रहा है.
गोविंद और वरुण शर्मा की फिल्म ‘फ्राईडे’ को अभिषेक डोगरा ने निर्देशित किया हैअभिषेक डोगरा ने इससे पहले सोनम कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘डॉली की डोली’ निर्देशित की थी.
इस फिल्म की रिलीज डेट 25 मई है.


Monday, April 16, 2018

रोहित पुरोहित - डिजिटल दुनिया के लिए एक नया परिप्रेक्ष्य

राजस्थान में जन्मे और मुंबई में कॉलेज में स्कूली शिक्षा पूरी हुई। बीसीए में डिग्री के साथ मि. पुरोहित डिजिटल दुनिया में ब्रांड / हस्तियां के बीच अपनी उपस्थिति को अनुकूलित करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने वर्ष २०१० में डीजे को बढ़ावा देने शुरू कर दिया था। है.
वर्ष २०११ में उन्होंने गियर ऑफ फ्यूचर की स्थापना की, जो 360 कोण डिजिटल समाधानों का प्रचार करती थी। यह फर्म बोर्ड हस्तियों और ब्रांडों जैसे यूनिवर्सल म्यूजिकस्वर्गिय लाभ जानजुआडीजे किरण कामथडीजे शाडो (दुबई) मुस्तफा जाहिदमुदस्सर खानहिना खानमोनाली ठाकुर।

वर्ष २०१७  में भविष्य के गियर को क्रिएटिव कोरोना के रूप में सेवाओं और संगठनों के ऊपर कटौती के अलावा पुनः ब्रांडेड किया गया। विलय और अभियान की बैंडविड्थ में हेमा मालिनीसंगीत निर्देशक सचिन-जिगर,शरद केळकरराहुल रॉयदेबोलेना भट्टाचार्यगुरिंदर सैगलतनिष्क बागची जैसे क्लाइंट की सूची में विस्तार किया गया। इस रणनीतियों में अब मार्केटिंग, ब्रांडिंगडिजिटल प्रिनिमेशन आदि शामिल है।

फिलहाल वह सामग्री उत्पादनडिजिटल वितरणओटीटी पोर्टल्स के साथ लाइनों के व्यापक मार्केटिंग अभियानों को बढ़ाने और लक्षित दर्शकों से संबंधित सामग्री के लिए कर्त्तव्य और कर्षण का निर्माण करने के दायरे को चौड़ा करने का है।

Friday, April 13, 2018

दिल्ली की उर्वशी सालारिया चावला ‘मिसेज इंडिया यूके 2018’ के फाइनल में

लंदन में कलर्स टीवी और बैंड वर्क द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया यूके 2018’ स्पर्धा के फाइनल राउंड में उर्वशी सालारिया चावला ने अपनी जगह बनाई है। इसका ग्रैंड फिनाले 15 अप्रैल को लंदन के हिल्टन टॉवर ब्रिज होटल में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि ब्रिटिश भारतीयों और यूनाइटेड किंगडम में रहने वाली एशियाई विवाहित महिलाओं के लिए मिसेज इंडिया यूके’ यूनाइटेड किंगडम का एक अनूठी सौंदर्य प्रतियोगिता है।
    उर्वशी सालारिया चावला मेकअप इंडस्ट्री की एक सफल उद्यमी हैं और भारत में एक ब्यूटी स्टूडियो का मालिक है और लंदन में एशियाई दुल्हनों के मेकअप की एक सम्मानित कलाकार हैं। पत्रकारिता में स्नातकविमानन उद्योग में काम कर चुकी एवं एक सौंदर्य ब्लॉगर उर्वशी सालारिया चावला फिलहाल ब्रिटेन में रहने वाली शादीशुदा एशियाई महिलाओं का बड़े प्लेटफार्म पर प्रतिनिधित्व करती हैं। शादी करने के बाद से उर्वशी सालारिया चावला चार वर्षों से लंदन में रह रही हैं। इतना ही नहींउर्वशी सालारिया चावला एक पर्यावरणविद् भी हैंजो जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने में विश्वास रखती हैं। वह कई पौधरोपण अभियान का संचालन कर चुकी हैं और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ अर्थ आॅवर अभियान जैसे पर्यावरण संबंधी गतिविधियों से भी स्वयंसेवी के तौर पर जुड़ी हुई हैं। उर्वशी एक उद्देश्य के लिए सौंदर्य’ की अवधारणा में विश्वास करती हैं। वह मिसेज इंडिया यूके 2018’ स्पर्धा में 30 अन्य मल्टीटैलेंटेड फाइनलिस्ट के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।
 उल्लेखनीय है कि मिसेज इंडिया यूके’ प्रतियोगिता का मकसद एशियाई विवाहित महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सामथ्र्य के हिसाब से किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर प्रदान कराना है। यह प्रतियोगिता अपने मेंटर्स की मदद से विदेशों में भारतीयों की विविध संस्कृतियों के बीच संबंधों को सीखने,आत्मविकासआत्मविश्वास और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करता है। उर्वशी और मिसेज इंडिया यूके’ प्रतियोगिता की अन्य सभी प्रतियोगी फिलहाल विभिन्न सलाहकारों के साथ गहन प्रशिक्षण के दौर से गुजर रही हैं।      इस प्रशिक्षण के दौरान इन प्रतिभागियों के लिए फिटनेसकैटवॉकएक्टिंगफोटोशूट जैसे कई सेशंस हैं। उर्वशी बताती है, ‘हमारे मेंटर्स ने हमारी इस प्रशिक्षण यात्रा के दौरान हर किसी की व्यक्ति सहायता करने के साथ ही खुद पर ध्यान केंद्रित करने के टिप्स बताने के साथ हरसंभव सहयोग कर रहे हैं। इतना ही नहींवे ऑनलाइन सेशंस के माध्यम से भी हमें सलाह उपलब्ध करा रहे हैं।’ उल्लेखनीय है कि सुंदरता शारीरिक नहींमानसिक और दिल से होना चाहिए’ के सिद्धांत पर यकीन करने वाली उर्वशी ने हाल ही में मिसेज इंडिया यूके’ की उपटाइटल मिसेज इंडिया ग्लैमरस’ खिताब जीता है।

कहानी -- हिंदी फिल्म -- अक्टूबर

हिंदी फिल्म -- अक्टूबर 
 रिलीज़ -- १३ अप्रैल 
बैनर -- राइजिंग सन फिल्म्स 
निर्माता --रॉनी लाहिरी , शील कुमार 
निर्देशक --शूजित सरकार 
लेखिका -- जूही चतुर्वेदी 
कलाकार -- वरुण धवन, बनिता संधू, गीतांजलि राव.
गीत --स्वानन्द किरकिरे, तनवीर क़ाज़ी,अभिरुचि चाँद 
संगीत --शान्तनु मोइत्रा, अभिषेक अरोरा , अनुपम रॉय 
आवाज़ -- अरमान मलिक,राहत फतेह अली खान, मोनाली ठाकुर और सुनिधि चौहान। 

निर्माता -निर्देशक शूजित सरकार ने सबसे पहले २००५ में "यहाँ" फिल्म बनायी इसके बाद २०१२ में विकी डोनर ,२०१३ में मद्रास कैफे और २०१५ में पीकू आदि फ़िल्में निर्देशित की। राइजिंग सन फिल्म्स के साथ शूजित ने अनेकों विज्ञापन फ़िल्में भी बनायी हैं जैसे सफोला, २ जी , अप्सरा पेंसिल, फेयर एंड लवली, कैडबरी,डव, ज़ोमाटो आदि।  शूजित ने हिंदी फिल्मों के साथ - साथ बंगाली फिल्मों का निर्माण भी किया है.       
निर्देशक डेविड धवन के सुपुत्र वरुण धवन ने फिल्मों में कदम रखा, करन जौहर की फिल्म "स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर " से।  २०१२ में आयी पहली फिल्म के बाद वरुण ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। २०१४ में मैं तेरा हीरो ,हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियाँ २०१५ में बदलापुर, ए बी सी डी - २ दिलवाले ,२०१६ में ढिशुम २०१७ में बद्रीनाथ की दुल्हनियाँ, जुड़वाँ - २ और इस साल यानी यानि  २०१८ में वेलकम ऑफ़ न्यूयार्क और फिल्म "अक्टूबर "आ रही है. मॉडल और अभिनेत्री बनिता संधू "अक्टूबर " फिल्म से ही अपना अभिनय सफर शुरू कर रही हैं। ब्रिटेन में रहने वाली बनिता सिख परिवार से हैं।  बनिता ने  बाल कलाकार के रूप में कई टी वी शो में काम किया है। बनिता ने वोडाफोन और डबल मिंट "एक अजनबी हसीना से " आदि एड फ़िल्में भी की हैं। 

 फिल्म "अक्टूबर " हालाँकि प्रेम कहानी नहीं है बल्कि बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली प्यार की कहानी है. कहानी है २१ साल के मस्त मौला युवा डैन यानि डेनिश वालिया  (वरुण धवन ) की.  डैन होटल मैनेजमेंट में इंटर्नशिप कर रहा है. वो अपना काम बहुत मन लगा कर करता है। होटल में काम करते हुए उसके कई दोस्त बनते हैं. शिउली (बनिता संधू ) भी उसके साथ ही काम करती है। डैन और शिउली दोनों साथ काम करते हैं लेकिन दोनों में कुछ विशेष रिश्ता नहीं है लेकिन अचानक शिउली के साथ एक दुर्घटना हो जाती है और इस दुर्घटना से पहले शिउली डैन के बारें में ही पूछती है। जब डैन को इस बारें में पता चलता है तो उसे लगता है कि शिउली उससे प्यार करती है.

ऐसा क्या घटता है शिउली के साथ ? क्या सच में वो डैन से प्यार करती है या यह सब डैन गलतफ़हमी है. यही है इस फिल्म "अक्टूबर " की कहानी         

नानू की जानू मैं हूँ -- पत्रलेखा

 नानू की जानू में किस भूमिका में हैं ?
नानू की जानू फिल्म में नानू के किरदार में अभय हैं, और जानू मैं  हूँएक हॉरर कॉमेडी है ,बहुत क्यूट फिल्म हैअभय एक गुंडे के किरदार में हैं .
 आपका क्या किरदार है ?
 ट्रेलर में आप मुझे नहीं देखेंगे क्योंकि फिल्म का प्लाट फिर सामने  जायेगातो मैंने ट्रेलर 

देखते हुए कहा था की मुझे ट्रेलर लांच पर जाने का मतलब नहीं थाफिर पता चला की ट्रेलर 
ऐसा क्यों है
गाने कैसे हैं ?
बढ़िया हैंफिल्म में कई गाने हैंजिनमें टाइटल ट्रैक भी है और सोलो नंबर्स भी हैं
 अभय के साथ काम करना कैसा रहा ?
मैंने देव डी जब देखा था तो उनका काम मुझे अच्छा लगा थामैं बचपन से शाहरुख की फिल्में देखती थीलेकिन देव डी देख के लगा की मुझे भी कुछ वैसा करना है , फिर बाद में जब नानू की जानू की स्क्रिप्ट आयीऔर मुझे पता चला की इसमें अभय हैंतो ये एक बकेट लिस्ट 
जैसी बात थी , जो पूरी हुयीअभय देओल को दर्शकों और फैंस बहुत सारा प्यार मिलता है . 
 अगर आप देव डी में होती तो कौन सा किरदार करती ?
मैं पारो का किरदार करना चाहती,  क्योंकि मैंने उस किरदार से काफी कनेक्ट किया है 
अगर गायब हो जाएँ तो क्या करना चाहेंगी ?
मैं हॉलीवुड जाकर वहाँ ये देखना चाहूंगी की किस तरह से एक्टर्स वहाँ काम करते हैं,
घरवालों का क्या रिएक्शन होता है ?
वो लोग रियेक्ट नहीं करते , वो लोग फिल्म के बारे में सच सच बोल देते हैं . 
फिल्म के बारे में लोग क्या कह रहे हैं ?
सबलोग ट्रेलर को पसंद कर रहे हैंमैंने देखा है की देश में लोगों को हॉररकॉमेडी काफी पसंद है
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स ?


अभी नानू की जानू आयेगी, उसके बाद एक प्रोजेक्ट पर बात चल रही है , जल्दी ही वो लॉक हो जायेगी 

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...