रिलीज़ --- ८ दिसम्बर
बैनर ---एक्सेल एंटरटेनमेंट
निर्माता --- फ़रहान अख़्तर और रितेश सिदवानी
निर्देशक --- मृगदीप सिंह लाम्बा
लेखक -- विपुल विग,मृगदीप सिंह लाम्बा
कलाकार --- पुलकित सम्राट,मंजोत सिंह, वरुण शर्मा ,अली फ़ज़ल,प्रिया आनंद , रिचा चड्डा ,विशाखा सिंह और पंकज त्रिपाठी।
संगीत --- राम सम्पत, समीर उद्दीन ,प्रेम --हरदीप, सुमीत बेल्लारी।
गीतकार --- कुमार, आदित्य शर्मा, रफ़्तार,सत्या खरे ,विपुल विग, मृगदीप सिंह लाम्बा , श्री डी।
गायक- गायिका --- नेहा कक्कड़, यासीर देसाई , श्री डी, दिव्या कुमार , रफ़्तार ,आकांशा भण्डारी ,शारिब - तोशी ,सिद्धार्थ महादेवन , सिद्धार्थ माल्या ,गुलराज सिंह ,गन्धर्व सचदेव, ज्योतिका टांगरी ,जसलीन रॉयल , अकासा सिंह।
फिल्म "फुकरे रिटर्न्स " सीक्वेल है सन २०१३ में आयी फिल्म "फुकरे "की। फिल्म "फुकरे " की पूरी टीम फिर से इस फिल्म "फुकरे रिटर्न्स " में है. क्या कलाकार और क्या निर्देशक सभी वही हैं। निर्देशक मृगदीप सिंह लाम्बा ने युवराज, डॉन, चाय पानी , लेटस एन्जॉय , मरिडियन्स लाइन्स आदि फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप काम किया है और स्वतंत्र निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म आयी २०११ में तीन थे भाई। इस फिल्म के बाद २०१३ में फुकरे, फिल्म "फुकरे रिटर्न्स " मृगदीप सिंह लाम्बा की तीसरी फिल्म है।
"सास भी कभी बहू थी " जैसे लोकप्रिय टी वी धारावाहिक से अभिनय की शुरुआत करने वाले पुलकित ने बड़े परदे पर पहली फिल्म की "बिट्टू बॉस". इसके बाद फुकरे , जय हो ,ओ तेरी ,डॉली की डोली, बंगिस्तान , जूनूनियत, सनम रे आदि फिल्मों में काम किया है। वरुण शर्मा ने अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया २०१३ में फिल्म "फुकरे " से। फिर डॉली की डोली, "किस किससे प्यार करूँ , दिलवाले , राब्ता आदि फ़िल्में की। अली फ़ज़ल ने २०११ में ऑलवेज कभी कभी से अपनी शुरुआत की. इसके बाद फुकरे,बात बन गयी, बॉबी जासूस , सोनाली केबल, खामोशियाँ ,फ्यूरियस और हैप्पी भाग जायेगी आदि फिल्मों में अभिनय किया। मंजोत सिंह ने २००८ में फिल्म "ओये लकी लकी ओये से फिल्मो में शुरुआत की. इसके उड़ान ,स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर , फुकरे ,बलविन्दर सिंह फेमस हो गया,व्हाट द फिश और अज़हर आदि फ़िल्में की। रिचा चड्डा ने भी २००८ में ओये लकी लकी ओये से फिल्मों में कदम रखा फिर एक के बाद एक कई फिल्मों में किया है। उनकी प्रमुख फ़िल्में हैं -- गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पार्ट १ और २ , गोलियों की रास लीला राम लीला , तमंचे ,मसान , मैं और चार्ल्स ,चाक एंड डस्टर ,सरबजीत , जिया और जिया आदि।
जहाँ पहली फिल्म "फुकरे " ख़तम हुई थी वहीं से फिल्म "फुकरे रिटर्न्स " शुरू होती है. हनी (पुलकित सम्राट ) चूचा (वरुण शर्मा ) ज़फर (अली फ़ज़ल ) लाली (मंजोत सिंह ) इन चारों दोस्तों की जिंदगी में आज भी कुछ नहीं बदला है. ये जैसे पहले थे वैसे ही अब हैं यानि चूचा के भविष्य के सपने देखने से ही इन सभी की जिंदगी चल रही है। चूचा सपने देखता है और उसके सपने के हिसाब से हनी लॉटरी पर नंबर लगा कर रुपये बनाता है। इसी रूपये से हनी, चूचा ,लाली और ज़फर ऐश करते हैं यानि मजे से अपनी जिंदगी जी रहे हैं। इन चारों की वजह से ही भोली पंजाबन ( रिचा चड्डा ) को जेल हो गयी थी लेकिन अब उसकी सज़ा पूरी हो गयी है और अब जेल से बाहर आ गयी है और अब वो इन चारों से बदला लेने के लिये उनके पीछे पड़ी है। जबकि फुकरे यानि हनी और उसके दोस्तों को इस बात का जरा सा भी अंदाज़ा नहीं है कि भोली पंजाबन उन्हें ढूंढ रही है. आखिरकार भोली पंजाबन चारों फुकरे दोस्तों को ढूंढ ही निकालती है और पैसे कमाने के लिए उनका इस्तेमाल करने का फैसला करती है. इसके अलावा और भी बहुत कुछ चल रहा है उसके दिमाग में ।
क्या भोली पंजाबन के दिमाग में कोई बड़ा घोटाला चल रहा है ? क्या भोली अपनी योजना में सफल होगी ? क्या भोली फुकरों की परेशानी का कारण बनेंगी ?
क्या चूचा को भोली का प्यार मिल पायेगा ? या फुकरे दोस्त एक बार भोली पंजाबन को जेल को हवा खिलाने में कामयाब होंगे ?
No comments:
Post a Comment