
एक्टर कोरियोग्राफर कल्याणजी जाना ने चौथा दार्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवार्ड का आयोजन जुहू के इस्कॉन ऑडिटोरियम में किया जहाँ इन्होने फिल्म ,टीवी जगत और सभी क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया।अभिजीत राणे, ब्राईट के योगेश लखानी,अशफ़ाक खोपेकर ,जयश्री म्हात्रे ,ख़ालिद ,श्री साई गुरु माँ ,इक़बाल ख़ान ,रवि दुबे ,मेघना नायडू ,एहसान कुरैशी ,इशरत अली ,शरद मल्होत्रा ,राजेश श्रृंगारपुरे ,नेहा और मिस यूनिवर्स दलजीत कौर इस अवार्ड। एन डी टीवी इंडिया के इक़बाल परवेज़,न्यूज़ १८ की शिखा धारीवाल योगेन शाह , सहारा न्यूज़ के इम्तियाज़ अज़ीम, चैतन्य पादुकोण ,कुमार अरुण ,टेलीचासका और ट्रेवल लीजेंड के इमरान शेख और आदित्य कुमार कई जाने माने प्रेस मीडिया के लोगों को इस इवेंट में सम्मानित किया गया
No comments:
Post a Comment