

इस प्रदर्शनी में ७० से ज़्यादा स्कूल ने हिस्सा लिया। स्कूल के बच्चों ने लोक नृत्य पेश किया। भावेश बालचंदानी ने फिल्मी गीत पे डांस किया वहीँ मास्टर अरहान हुसैन ने माँ गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया। फादर थॉमसन ने सभी मेहमानों को शाल पहनाया ,नारियल दिया और एक पौधा भेंट किया। ट्रेवल लीजेंड पोर्टल और टेली चस्का पोर्टल के मालिक आदित्य कुमार और इमरान शेख़ ने सभी मेहमानों और मीडिया का पूरा ख्याल रखा।
No comments:
Post a Comment