Thursday, December 28, 2017

ब्राइट परफेक्ट मिस इंडिया और ब्राइट परफेक्ट अचीवर्स अवार्ड

ख़ुशी गुरुभाई ,ब्राइट के योगेश लखानी और गुरुभाई ठक्कर ने २०१७ का ब्राइट परफेक्ट मिस इंडिया और ब्राइट परफेक्ट अचीवर्स अवार्ड अँधेरी के पेनिनसुला ग्रैंड होटल में आयोजित किया जहाँ फिल्म ,टीवी ,राजनीतिक ,सोशल और व्यवसाय से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया। ब्राइट परफेक्ट  मिस इंडिया का ख़िताब जीता स्वाति सिंह ने ,१स्ट रनर अप  रही नूरक्षा अंसारी ,सेकड़ रनर अप रही सृष्टि राजपूत और थर्ड रनर अप रही आरिशा ख़ान। मौनी रॉय को बेस्ट टीवी स्टार का अवार्ड मिला ,मिशाल रहेजा को बेस्ट टीवी स्टार ,मधुश्री को बाहुबली के सुपरहिट गीत सजा ज़रा के लिए अवार्ड मिला। शबाब साबरी को बेस्ट सिंगर, संगीतकार विक्की प्रसाद को टॉयलेट एक प्रेम कथा के लिए सम्मानित किया गया। अमित त्यागी को बेस्ट शो प्रोडूसर आजतक,
संदीप सोनवलकर को बेस्ट एडिटर न्यूज़ १८ ,सतीश सोनी को बेस्ट एडिटर गुजरती पेपर सन्देश ,राजन सही को सबसे लम्बे समय तक चलने वाले सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए वहीँ धीरज कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला. संचिति सकट और स्नेहा गुप्ता ने कमाल का परफॉरमेंस दिया। 

Wednesday, December 27, 2017

यो यो हनी सिंह लौट आये हैं दिल चोरी के साथ


 हनी सिंह के प्रशंसकों के लिए खुशी मनाने का एक मौका है क्योंकि अब हनी सिंह दो साल के बाद लव रंजन की फ़िल्म सोनू के टीटू की स्वीटी से वापसी कर रहे हैं। पार्टियों और विवाहों के मौसम में हनी सिंह की वापसी के गानों की संभावना और बेहिसाब बेताबी को देखते हुए हनी सिंह और फिल्म निर्माता के मन में इस बात को लेकर कोई शक़ नहीं है कि यह गाना बहुत मज़ेदार बनने वाला है।

 निर्माता भूषण कुमार कहते हैं, "आप हनी सिंह के हुनर पर शक नहीं कर सकते। उनके वापस आने में बस थोड़ा सा वक़्त लगने की ही बात थी। हमें खुशी है कि एसकेटीकेएस उनका रीलॉन्च पैड है। मुझे ज़रा भी हैरानी नहीं होगी अगर हमारी फिल्म के ये दो गाने चार्टबस्टर्स बन जाते हैं।"

 सोनू के टीटू की स्वीटी लव रंजन के द्वारा लिखित और निर्देशित फ़िल्म है। टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित यह फिल्म, 09 फरवरी, 2018 को रिलीज़ होगी।

Monday, December 25, 2017

एक्ट्रेस एकता जैन और श्री राजपूत ने क्रिसमस के शूट किया



मॉडल और एक्ट्रेस एकता जैन और श्री राजपूत जो बहुत जल्द हिंदी कॉमेडी फ़िल्म शादी विथ जुगाड़ में नज़र आएँगी , इन्हे अलग अलग फेस्टिवल के लिए फोटो शूट करना बहुत पसंद है। श्री सूत्रम स्टूडियो के हर्षवर्धन जोषी ने ये फोटोशूट अपने गोरेगाँव के स्टूडियो में किया था। 

Saturday, December 23, 2017

शबाब साबरी ने कॉमेडी हिंदी फ़िल्म राजू की बोली बन्दूक की गोली के लिए रोमांटिक गीत गाया



जानेमाने सिंगर शबाब साबरी ने कॉमेडी हिंदी फ़िल्म राजू की बोली बन्दूक की गोली का महूरत रोमांटिक गीत गाकर किया अँधेरी के ऐ वी एम स्टूडियो में।  जहाँ फ़िल्म के निर्माता , निर्देशक के अलावा उनके मेहमान भी उपस्थित थे। फ़िल्म के निर्माता हैं स्पार्क मीडिया एंटरटेनमेंट के राजेंद्र हुए प्रीति गरच ,निर्देशक हैं मनोज शर्मा,गीतकार और संगीतकार हैं प्रवीण भारद्वाज। फिल्म की शूटिंग २०१८ के फरवरी में शुरू होगी। 

Tuesday, December 19, 2017

बोरीवली डिज़ाइन फेस्ट

 सांसद गोपाल शेट्टी बोरीवली डिज़ाइन फेस्ट में दूसरे साल ख़ास विनर्स को अवार्ड से सम्मानित करने आये वहीं बॉलीवुड के जाने-माने डिज़ाइनर रियाज़ गांगजी जो लिबास स्टोर्स के मालिक हैं ,वो भी ख़ास इस इवेंट पर अवार्ड लेने आये। कॉमेडी क्लास ,कॉमेडी दंगल और कई शो में दिखने वाले कॉमेडियन रेहमान ख़ान ख़ास इस इवेंट में अवार्ड लेने आये और सभी मेहमानों को अपने जोक्स से लोटपोट कर दिया। जाने-माने सॉलिसिटर अनिल सिंह भी इस इवेंट में आये। अंतिम दिन में ३५० से ज़्यादा बच्चों ने ड्राइंग कम्पटीशन में हिस्सा लिया।  

आदित्य ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स तो हमेशा युवाओं को बड़े सपने से प्रोत्साहित करने के सपने देखते आये है। प्रबंधकों के रूप मेंडिजाइनरों के रूप में आर्किटेक्ट्स के रूप में - चाहे जो भी क्षेत्र भारतीय युवाओं के विशेषज्ञ नहीं होंआदित्य समूह इन सपनों को पूरा करने में मदद करेगा।

क्रेडाई एमसीएचआई के साथ एजीआईएक दृष्टि से बोरिवली डिजाइन फेयर (बीडीएफ) शुरू कर दिया है . बीडीएफ में परिवर्तन से एक समुदाय बनाने का एक प्रयास है - यह आर्किटेक्ट्सडिज़ाइनरडेवलपर्स, 
 
अकादमिककलाकार और आम लोगों के लिए अपनी प्रतिभाडिजाइन और उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच है। स्थानीय नगर निगम और अन्य सरकारी विभागों के साथ मिलकर समुदाय तक पहुंचने के लिए कलाकारोंडिजाइनरोंआर्किटेक्ट्सअकादमीप्रबंधन विशेषज्ञों की भूमिका के बारे में एक बड़ी समझ बनाने के लिए आज जीवन की गुणवत्ता लाने में उद्यमियों।

Saturday, December 16, 2017

शबाब साबरी ,संदीप बत्रा ,स्वाति शर्मा ,विक्की प्रसाद ,अर्जुना हरजाई ,शशि प्रभु,एकता जैन ,श्री राजपूत बोरीवली डिज़ाइन फेस्ट में


आदित्य ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स तो हमेशा युवाओं को बड़े सपने से प्रोत्साहित करने के सपने देखते आये हैं । प्रबंधकों के रूप मेंडिजाइनरों के रूप में, आर्किटेक्ट्स के रूप में - चाहे जो भी क्षेत्र भारतीय युवाओं के विशेषज्ञ नहीं होंआदित्य समूह इन सपनों को पूरा करने में मदद करेगा।

क्रेडाई एमसीएचआई के साथ एजीआईएक दृष्टि से बोरिवली डिजाइन फेयर (बीडीएफ) शुरू कर दिया है . बीडीएफ में परिवर्तन से एक समुदाय बनाने का एक प्रयास है - यह आर्किटेक्ट्सडिज़ाइनर
डेवलपर्स, अकादमिककलाकार और आम लोगों के लिए अपनी प्रतिभाडिजाइन और उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच है। स्थानीय नगर निगम और अन्य सरकारी विभागों के साथ मिलकर समुदाय तक पहुंचने के लिए कलाकारोंडिजाइनरोंआर्किटेक्ट्सअकादमीप्रबंधन विशेषज्ञों की भूमिका के बारे में एक बड़ी समझ बनाने के लिए आज जीवन की गुणवत्ता लाने में उद्यमियों।
बीडीएफ हालांकि केवल डिजाइन के बारे में नहीं हैबोरिवली डिजाइन फेयर का उद्देश्यडिजाइनसंस्कृतिप्रतिभारचनात्मकता और जीवन का एक उत्सव बनना है। इस वर्ष १५  से १७ दिसंबर तक एकता ग्राउंडजी फोर्स स्टोर के पासबोरिवली पश्चिम में आयोजितयह सीखनेचर्चासंगीतलाइव बैंडकॉमेडीपुरस्कार,प्रतियोगिताओं और एकजुटता का एक रोमांचक मिश्रण होने का वादा किया हैयह सुनिश्चित करना कि हर कोई एक अच्छा समय है, यह एक ऐसा कार्यक्रम है,जिसमें सभी के लिए सबकुछ होगा।इस प्रयास में भाग्यशाली सक्षम पार्टनर हैं - लायन क्लब, पीटाग्लोबल आऊटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेडद्वापर प्रमोटरमिड डेरेड एफएमपेटीएम और एचटी कैंपस।
शबाब साबरी ,संदीप बत्रा ,स्वाति शर्मा ,विक्की प्रसाद ,अर्जुना हरजाई ,शशि प्रभु,एकता जैन ,श्री राजपूत  बोरीवली डिज़ाइन फेस्ट में आये। सुबह में फेस्ट का उद्घाटन जानेमाने आर्किटेक्ट शशि प्रभु ने किया और शाम को म्यूजिक के शो में बॉलीवुड के जानेमाने गायक शबाब साबरी ,संदीप बत्रा ,स्वाति शर्मा ,विक्की प्रसाद ,अनुभव सुमन ,अर्जुना हरजाई और एक्टर्स एकता जैन ,श्री राजपूत और हर्षवर्धन जोषी और भारत के जानेमाने फोटोग्राफर प्रवीण तलान आये। सभी गायक ने कमाल का शो किया। आदित्य कॉलेज के हरिश्चंद्र मिश्रा ,गुरुनाथ दलवी ,तृप्ति और आदित्य मिश्रा ने सभी मेहमानों को फूल गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

Tuesday, December 12, 2017

अवनीत कौर ,अरिष्फा ख़ान ,एकता जैन ,भावेश बालचंदानी ,श्री राजपूत ,देव गिल साइंस प्रदर्शनी में सांताक्रूज़ के सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल पहुँचे



सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल के प्रिंसिपल फादर थॉमसन किनी ने एच वार्ड साइंस प्रदर्शनी के लिए टीवी और फिल्म जगत से अवनीत कौर ,अरिष्फा ख़ान ,भावेश बालचंदानी ,एकता जैन ,श्री राजपूत और देव गिल एवम मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर और बिशॉप अलवीन डिसिल्वा को आमंत्रित किया।
इस प्रदर्शनी में ७० से ज़्यादा स्कूल ने हिस्सा लिया। स्कूल के बच्चों ने लोक नृत्य पेश किया। भावेश बालचंदानी ने फिल्मी गीत पे डांस किया वहीँ मास्टर अरहान हुसैन ने माँ गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया। फादर थॉमसन ने सभी मेहमानों को शाल पहनाया ,नारियल दिया और एक पौधा भेंट किया। ट्रेवल लीजेंड पोर्टल और टेली चस्का पोर्टल के मालिक
आदित्य कुमार और इमरान शेख़ ने सभी मेहमानों और मीडिया का पूरा ख्याल रखा।

Monday, December 11, 2017

मिस – मिस्टर - मिसेस आइवा ब्यूटी पेजेंट


दलजीत कौर जो मिसेस यूनिवर्स २०१६ रह चुकी हैंने अंधेरी पश्चिम स्थित लोखंडवाला गार्डन में

 दूसरे मिस – मिस्टर - मिसेस आइवा ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया थाजहां उन्होंने छह श्रेणियों 

की योजना बनाई थी - मिस्टर इंडियामिस इंडियामिसेस इंडियामिस्टर इंडिया मैरिडमिसेस 

एक्सक्लूसिव और मिस्टर एक्सक्लूसिव। २७ उम्मीदवार मुंबईहरियाणानई दिल्लीहिमाचल 




प्रदेशमणिपुरकश्मीर और गुजरात से आये  थे।

 दिल्ली से शरद कोहली को मिस्टर एक्सक्लूसिव का ताज पहनाया गया था। कश्मीर से नोरेन अली को मिसेस एक्सक्लूसिव का ताज पहनाया गया था। मणिपुर  के होमेन मांगशताबम को मिस्टर इंडिया मैरिड का ताज पहनाया गया था। हरियाणा के हार्दिक विज को मिस्टर इंडिया का ताज पहनाया गया था। हरियाणा के निशा राव को मिसेस इंडिया का ताज पहनाया गया था। कृतिका चौधरी मिस इंडिया आइवा २०१७  जज बनी थी। टीवी स्टार डॉली सोही प्रथम रनर अप मिसेस इंडिया आइवा रही। कल्याणजी जाना और अंकिता बाम्बलुकर ने बॉलीवुड के गीतों पर डांस किया। ब्राइट आउटडोअर के योगेश लखानीबियोन्ड ड्रीम्स प्रोडक्शन के यश पटनायकगायिका अरविंदर 

सिंह को इस ब्यूटी पेजेंट के लिए जज के तौर पर  आमंत्रित किया गया।

फिर से दर्शकों को डराने के लिए तैयार हैं विक्रम भट्ट, जारी हुआ '1921' का ट्रेलर


विक्रम भट्ट ने एक बार फिर अपनी नई हॉरर फिल्म 1921 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 1920 की चौथी सीरिज में जरीन खान और करण कुंद्रा लीड रोल में हैंविक्रम भट्ट की इस सीरीज की पहली फिल्म 1920 साल 2008 में रिलीज हुई थीसाल 2012 में आई '1920: Evil returns' और फिल्म की तीसरी सीरीज '1920: London'  2016 में रिलीज हुई थी और अब फिल्म की '1921' चौथी सीरिज  12 जनवरी 2018 को रिलीज 
होगी.  

Friday, December 8, 2017

हिंदी फिल्म --- फुकरे रिटर्न्स

हिंदी फिल्म --- फुकरे रिटर्न्स 
रिलीज़  --- ८ दिसम्बर 
बैनर ---एक्सेल एंटरटेनमेंट 
निर्माता --- फ़रहान अख़्तर और रितेश सिदवानी 
निर्देशक --- मृगदीप सिंह लाम्बा 
लेखक -- विपुल विग,मृगदीप सिंह लाम्बा 
कलाकार --- पुलकित सम्राट,मंजोत सिंह, वरुण शर्मा ,अली फ़ज़ल,प्रिया आनंद , रिचा चड्डा ,विशाखा सिंह  और पंकज त्रिपाठी।
संगीत --- राम सम्पत, समीर उद्दीन ,प्रेम --हरदीप, सुमीत बेल्लारी। 
गीतकार --- कुमार, आदित्य शर्मा, रफ़्तार,सत्या खरे ,विपुल विग, मृगदीप सिंह लाम्बा  , श्री डी। 
गायक- गायिका --- नेहा  कक्कड़, यासीर देसाई , श्री डी, दिव्या कुमार , रफ़्तार ,आकांशा भण्डारी ,शारिब - तोशी ,सिद्धार्थ महादेवन , सिद्धार्थ माल्या ,गुलराज सिंह ,गन्धर्व सचदेव, ज्योतिका टांगरी ,जसलीन रॉयल , अकासा सिंह। 

फिल्म "फुकरे रिटर्न्स " सीक्वेल है सन २०१३ में आयी फिल्म "फुकरे "की।  फिल्म "फुकरे " की पूरी टीम फिर से इस फिल्म "फुकरे रिटर्न्स " में है. क्या कलाकार और क्या निर्देशक सभी वही हैं। निर्देशक मृगदीप सिंह लाम्बा ने युवराज, डॉन, चाय पानी , लेटस एन्जॉय , मरिडियन्स लाइन्स आदि फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप काम किया है और स्वतंत्र निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म आयी २०११ में तीन थे भाई।  इस फिल्म के बाद २०१३ में फुकरे, फिल्म "फुकरे रिटर्न्स " मृगदीप सिंह लाम्बा की तीसरी फिल्म है। 

"सास भी कभी बहू थी " जैसे लोकप्रिय  टी वी धारावाहिक से अभिनय की शुरुआत करने वाले पुलकित ने बड़े परदे पर पहली फिल्म की "बिट्टू बॉस". इसके बाद फुकरे , जय हो ,ओ तेरी ,डॉली की डोली, बंगिस्तान , जूनूनियत, सनम रे आदि फिल्मों में काम किया है। वरुण शर्मा ने अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया २०१३ में फिल्म "फुकरे " से। फिर डॉली की डोली, "किस किससे प्यार करूँ , दिलवाले ,  राब्ता आदि फ़िल्में की। अली फ़ज़ल ने  २०११ में ऑलवेज कभी कभी से अपनी शुरुआत की. इसके बाद फुकरे,बात बन गयी, बॉबी जासूस , सोनाली केबल, खामोशियाँ ,फ्यूरियस और हैप्पी भाग जायेगी आदि फिल्मों में अभिनय किया। मंजोत सिंह ने २००८ में फिल्म "ओये लकी लकी ओये से फिल्मो में शुरुआत की. इसके उड़ान ,स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर , फुकरे ,बलविन्दर सिंह फेमस हो गया,व्हाट द फिश और अज़हर आदि फ़िल्में की।  रिचा चड्डा ने भी २००८ में ओये लकी लकी ओये से फिल्मों में कदम रखा फिर एक के बाद एक कई फिल्मों  में किया है। उनकी प्रमुख फ़िल्में हैं -- गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पार्ट १ और २ , गोलियों की रास  लीला राम लीला , तमंचे ,मसान , मैं और चार्ल्स ,चाक एंड डस्टर ,सरबजीत , जिया और जिया आदि।   


जहाँ पहली फिल्म "फुकरे " ख़तम हुई थी वहीं से फिल्म "फुकरे रिटर्न्स " शुरू होती है. हनी (पुलकित सम्राट ) चूचा (वरुण शर्मा ) ज़फर (अली फ़ज़ल ) लाली (मंजोत सिंह )  इन चारों दोस्तों  की जिंदगी में आज भी कुछ नहीं बदला है. ये जैसे पहले थे वैसे ही अब हैं यानि चूचा के भविष्य के सपने  देखने से ही इन सभी की जिंदगी चल रही है। चूचा सपने देखता है और उसके सपने के हिसाब से हनी लॉटरी पर नंबर लगा कर रुपये बनाता है। इसी रूपये से हनी, चूचा ,लाली और ज़फर  ऐश करते हैं यानि  मजे से अपनी जिंदगी जी रहे हैं।  इन चारों की वजह से ही  भोली पंजाबन ( रिचा चड्डा )  को जेल हो गयी थी लेकिन अब उसकी सज़ा पूरी हो गयी है और अब जेल से बाहर आ गयी है और अब वो इन चारों से बदला लेने के लिये उनके पीछे पड़ी है।  जबकि फुकरे यानि हनी और उसके दोस्तों को इस बात का जरा सा भी अंदाज़ा नहीं है कि भोली पंजाबन उन्हें ढूंढ रही है. आखिरकार भोली पंजाबन चारों फुकरे दोस्तों को ढूंढ ही निकालती है  और पैसे कमाने के लिए उनका इस्तेमाल करने का फैसला करती है. इसके अलावा और भी  बहुत कुछ चल रहा है उसके दिमाग में । 

क्या भोली पंजाबन के दिमाग में कोई बड़ा घोटाला चल रहा है ? क्या भोली अपनी योजना में सफल होगी ? क्या भोली फुकरों की परेशानी का कारण बनेंगी ?
क्या चूचा को भोली का प्यार मिल पायेगा ? या फुकरे दोस्त एक बार भोली पंजाबन को जेल को हवा खिलाने में कामयाब होंगे ?


Thursday, December 7, 2017

'सिंबा' का पहला पोस्टर लॉन्च

अगले साल रोहित शेट्टी के 'सिंबा' बने नज़र आयेगें रणवीर सिंह। इस साल 'गोलमाल रिटर्न्सजैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद अब बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया हैइस फिल्म का नाम है सिम्बाइस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह हैं जो पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आएंगेइस फिल्म को रोहित शेट्टी और करन जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.आज ही सोशल मीडिया के जरिए करन जौहर ने इस फिल्म का पहला पोस्टर लॉन्च किया हैधर्मा प्रोडक्शन और रोहित शेट्टी के साथ रणवीर सिंह की ये पहली फिल्म है.यह फिल्म अगले साल 28 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है यानि की इस फिल्म को क्रिसमस के साथ -साथ नए साल का भी भरपूर फायदा होने वाला है.

कालाकांडी का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज

सैफ अली खान एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने दर्शकों के सामने पेश होने वाले हैं. जल्दी ही उनकी फिल्म कालाकांडी रिलीज़ होने वाली है।  जिसका पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया गया है.   फिल्म कालाकांडी अगले साल 12 जनवरी को
 रिलीज होगीयह फिल्म एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है. इस फिल्म में
  सेंसर बोर्ड ने 73 कट्स लगाने के आदेश दिये  थे.
पोस्टर में सैफ पीले कलर का फर वाला कोट पहने हुए नजर  रहे हैंइसके साथ ही उन्होंने कई सारी छोटी-- छोटी चोटियां बनाई हुई हैं और उनके एक हाथ में पिस्तौल नजर  रही हैपोस्टर में मुबंई का बैकग्राउंड 
नजर रहा है और सामने फिल्म के दूसरे कलाकार दिख रहे हैं.

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...