
फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म से अदनान का लुक जारी किया। इस तस्वीर में अदनान ने एक पीली पगड़ी पहनी है और एक बड़ी दाढ़ी भी रखी है। अदनान इस फिल्म में अफगानिस्तान के एक गायक की भूमिका निभाएंगे। बताया जा रहा है कि यह एक भावुक फिल्म होगी जिसमें संगीत ही संगीत होगा।
इस फिल्म में एक ऐसे संगीतकार की कहानी बताई गई है जो मुश्किल हालात में अपना देश अफगानिस्तान छोड़ने पर मजबूर हो जाता है और दूसरे देश में जाकर पनाह लेता है। इस फिल्म में एक ऐसे देश में संगीतकारों की हालत बताई गई है जहां गाने और कला को छोटा काम माना जाता है।
अदनान ने यह बताया कि इस फिल्म के लिए कैमरे का सामना करना उनके लिए आसान नहीं था। इससे पहले अदनान केवल अपने कुछ म्यूज़िक विडियो में ही कैमरे के सामने दिखे हैं। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि इस्लामिक समाज में किसी आर्टिस्ट को किस-किस तरह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अदनान ने बताया कि वह पिछले काफी समय से अफगानिस्तान नहीं गए हैं लेकिन वह चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान और भारत के अलग-अलग हिस्सों में हो।
No comments:
Post a Comment