बैनर --- इंटरपिड पिक्चर्स , बी फॉर यू , ज़ाहक फिल्म्स लिमिटेड , रिलेटिविटी मीडिया।
रिलीज़ -- २ जून
निर्माता -- प्रवाल रमन, ईशान सक्सेना, विक्रम खाखर और सुनील शाह।
स्क्रीन प्ले और निर्देशन -- प्रवाल रमन
२०१३ में रिलीज़ हुई सुपर नेचुरल फिल्म ओक्युलस पर आधारित।
कलाकार --- हुमा कुरैशी ,साक़िब सलीम , लिजा रे , आदिल हुसैन और रिया चक्रवर्ती।
संगीत -- अरको प्रवो मुखर्जी।
राम गोपाल वर्मा के सहायक रह चुके निर्देशक प्रबाल रमन ने इस फिल्म से पहले डरना मना है (२००३ ) गायब ( २००४ ) डरना ज़रूरी है ( २००६ ) ४०४ (२०११ ) मैं और चार्ल्स ( २०१५ )आदि फिल्मों का निर्देशन किया है। २०१३ में रिलीज़ हुई सुपर नेचुरल फिल्म "ओक्युलस" पर आधारित इस फिल्म "दोबारा : सी योर इविल" में हुमा क़ुरेशी और साक़िब सलीम दोनों सगे बहन भाई फ़िल्म में भी बहन भाई का किरदार अभिनीत कर रहे हैं।

क्या कबीर और नताशा उस मनहूस आईने को तोड़ पाते हैं ? क्या दोनों आईने के चँगुल में फँस जाते हैं ? जानने के लिए देखिये फिल्म " दोबारा : सी योर इविल "
No comments:
Post a Comment