रवि कुमार जो एक पत्रकार हैं और बॉलीवुड की ट्रेड मैगज़ीन फिल्म और टीवी ट्रेड के मालिक हैं ,इन्होने अपना पहला अवार्ड एन आर आई अचीवर्स अवार्ड अँधेरी के द क्लब में आयोजित किया जहाँ दुनिया के अलग अलग जगह रहने वाले इंडियंस को अवार्ड से सम्मानित किया। ज़ीनत अमान ,गुलशन ग्रोवर ,राकेश बेदी ने सभी विनर्स को अवार्ड दिया। इस अवार्ड में प्रमोद गोरे को बेस्ट मराठी प्रोडूसर का अवार्ड मिला उनकी मराठी फिल्म रेती के लिए , लाफिंग कलर के राजेश शर्मा को बेस्ट फेसबुक पेज का अवार्ड मिला ,योगेन शाह को बेस्ट फोटोग्राफर अवार्ड , सन्देश गुजराती पेपर को बेस्ट गुजराती पेपर अवार्ड ,अब्सोल्युट इंडिया को बेस्ट इंग्लिश एंटरटेनमेंट डेली पेपर अवार्ड। अमन वर्मा और ऐनी शेख ने अवार्ड शो को होस्ट किया वहीँ गायिका मधुश्री ने सभी अवार्ड विजेताओं को मुबारकबाद दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
No comments:
Post a Comment