फिल्मों में दो बार उनका नाम उर्दू से लिया गया है। 'लुटेरा' में उनका नाम पाखी था और अब 'नूर' में नूर है। पाखी का मतलब उर्दू में चाकू होता है और नूर का मतलब प्रकाश। सोनाक्षी को ये नाम जिस तरह से बोले जाते हैं और इनका जो अर्थ है उसके कारण बेहद पसंद है।
Saturday, March 25, 2017
सोनाक्षी सिन्हा को बेहद पसंद है उर्दू
Friday, March 24, 2017
'हिन्दी मीडियम' में प्रिंसिपल की भूमिका में नजर आएंगी अमृता सिंह
'ए फ्लाइंग जट' में टाइगर श्रॉफ की मां के किरदार में नजर आई अमृता सिंह अब इरफान खान और सबा कमर की फिल्म 'हिन्दी मीडियम' में स्कूल की प्रिंसिपल की भूमिका में नजर आएंगी। मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म के डायरेक्टर ने अमृता सिंह रोल के बारे में बताया कि ये रोल एक महिला का है जो बच्चों के भविष्य का फैसला करती है और अमृ्ता सिंह इस रोल के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठती है। इस रोल के लिए उनकी साड़ियों का चुनाव बहुत ही ध्यान से किया गया है।
फिल्म के डायरेक्टर ने ये भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली के मॉर्डन स्कूल में की गई है जहां अमृता बचपन में पढ़ती थी। शूटिंग के लिए ये जगह उन्हीं ने सुझायी थी और वो अपने स्कूल में शूटिंग करने के बाद बेहद खुश हैं।
बता दें कि इस फिल्म को दिनेश विजन और भुषन कुमार ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में इरफान खान एक अमीर पंजाबी बिजनेसमैन का किरदार निभाते नजर आएंगे जो दिल्ली के एलीट क्लब में शामिल होना चाहता है। फिल्म में इरफान की पत्नी का रोल पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर निभाती नजर आएंगी।
Tuesday, March 7, 2017
यूथ में हिट होगा मोबाइलर --- अमन त्रिखा

मैं तेरा लवर मोबाइलर गीत में क्या खास है ?
ये आज की यूथ जेनरेशन का गीत है, जिन्हें मोबाइल पर दिन-रात चैट करने की आदत है। वे
मोबाइल पर ही रोमानी बातें करते हैं। ये मोबाइल आजकल प्रेमी जोड़ों के बीच किस तरह पुल का
कार्य कर रहा है, उसी को फोकस किया गया है। इस गीत को हमने डांस नंबर का रूप दिया है और
आज यही गीत मोबाइलर नाम से श्रोताओं के बीच है।
ये सिंगल किस तरह मिला ?
क्या रितु पाठक के साथ पहले भी किसी गीत में जुगलबंदी की है ?
रितु को मैं काफी पहले से जानता हूं। वो मेरी अच्छी दोस्त है लेकिन उसके साथ किसी फिल्म
में गीत नहीं गाया था। अब मोबाइलर में मौका मिला, तो हम एक साथ श्रोताओं के बीच आ गये।
आप आउटसाइडर है । यहां स्थापित होने मे कितनीें मुश्किलें पेश आयी ?
मैं मानता हूं कि यहाँ बाहरी व्यक्ति को संघर्ष करना पड़ता है लेकिन इरादे और मज़बूत हों,
तो कुदरत रास्ते क्लीयर करती चली जाती है। शुरू शुरू में मुझे भी काफी संघर्ष करना पड़ा। कई
संगीतकारों से मिला जिनमें शंकर अहसान लाॅय भी थे। उन्हें मेरी आवाज़ अच्छी लगी और
आशवासन दिया कि किसी फिल्म में मौका देंगे, पर वो दिन अभी तक नहीं आया।
फिल्मों में संगीत के सफर की शुरूआत कैसे हुई ?
चूंकि हिमेश जी से शुरू से ही जुड़ा था और उन्होंने ही मुझे आगे बढ़ाया। फिल्में दी, शोज़ में
मुझे अपने साथ ले जाते रहे और ये साथ आज भी चला आ रहा है।
इन दिनों शोज़ की क्या स्थिति है ?
नोटबंदी ने काफी असर डाला है। अब आयोजक शोज़ कराने से बचते हैं। सीज़न के हिसाब से
शोज़ होते हें। कभी महीने में करीब दस शोज़ हो जाते थे पर इन दिनों मुश्किल से तीन-चार मिल पा
रहे हैं।
अब तक का सबसे बड़ा क्रेडिट या काॅम्पिलमेंट ?
सलमान खान से मिली तारीफ । उननकी फिल्म प्रेम रतन धन पायो के लिये, मुझे दो गीत गाने को मिले। दरअसल सलमान को मेरी आवाज़ पसंद आयी थी, जो उन्हें सूट कर रही थी। मेरा गीत प्रेम लीला उन्हें काफी पसंद आया इसलिये उन्होंने उसी फिल्म का दूसरा गीत भी मुझे ही गाने को दिया।
आपके खुद के गाये लोकप्रिय गीत कौन से हैं ?
गो गो गोविंदा मेरे लिये सबसे यादगार गीत है, जो आज भी बजता है। इसी तरह प्रेमलीला
भी मेरी लाइफ का सबसे बड़ा गीत है। ढिशुम का ,एक गीत भी काफी हिट हुआ। पिछले दिनों
आयोजित फिल्मफेयर के इवेंट में शाहरूख ने अपनी परफाॅरमेंस मेरी आवाज़ में ही दी थी।
क्या किसी बात को लेकर अफसोस है ?
एक कलाकार को उस समय सबसे ज्यादा अफसोस होता है जब उसकी कोई चीज़ लोगों तक पहुंच नहीं पाती। मेरे कई गीत ऐसे हैं, जो लाॅन्च नहीं हो पाये। मेरी नज़र में वे अच्छे गीत थे जो
श्रोताओं तक नहीं पहुंच पाये। मेरे सैंकड़ों गीतों का अब तक कुछ अता-पता नहीं हैं।
सफलता को लेकर क्या कहेंगे ?
मैं तो यही कहूँगा कि सफलता आसानी से नहीं मिलती। और मिलती है तो उसे कायम
रखना भी जरूरी है। मुझे सफलता हासिल करने में काफी ममुश्किलें आयी और अब कायम रखने के
लिये संघर्ष कर रहा हूं।
सुना है आप स्वच्छता अभियान से भी जुड़े थे ?
सही कहा आपने ।दरअसल 2014 में पीयूष पांडे जी ने स्वच्छता अभियान से जुड़ा गीत तैयार किया था, जो मोदी जी के लिये, खासतौर पर तैयार किया गया था । अच्छे दिन आने वाले हैं, हम मोदी जी को लाने वाले हैं इस गीत को मैंने ही गाया था
अब मिथुन चक्रवर्ती की बेटी भी फिल्मों में
लो जी अब एक और कलाकार की बेटी फिल्मों में। श्रीदेवी और सैफ़ अली की बेटी के बाद अब सुनने में आया है कि मिथुन की बेटी भी फिल्मों में अपनी तक़दीर आजमाने आ रही हैं। न्यूयार्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स करने के बाद दिशानि चक्रवर्ती अपने पिता की तरह ही फिल्मों में सफल होना चाहती हैं अगर ऐसा उन्होंने सोचा है तो अच्छा ही है क्योंकि मिथुन के बेटे महाक्षय तो फिल्मों में कुछ सफलता हासिल कर नही सकें। .
स्वरा भास्कर का शाहरुख़ खान के साथ काम करने से इनकार

सिद्धार्थ मल्होत्रा को पसन्द है ९० के दशक की फिल्मों की रिमेक में काम करना

क्या हो गया है शेखर सुमन और उनके सुपुत्र को
नही नही ऐसा वैसा कुछ नही हुआ है इन दोनों पिता पुत्र को बस कंगना की मोहब्बत जब तब उन्हें कुछ भी कहने को मजबूर कर देती है. इन दोनों के पास लगता है कुछ और काम ही नही है जब तब कंगना के नाम से पब्लिसिटी हासिल करते रहते हैं। पहले कंगना और हृतिक के बीच हुए विवाद में भी दोनों कूद पड़े थे और अब फिर से जब कंगना की फिल्म रंगून को कुछ ख़ास सफ़लता नही मिली तब भी दोनों फिर से ज़हर उगलने लगे। अब तो दूसरों की छोड़ कर अपनी सोचो शायद कुछ सफ़लता मिल ही जाये।
Thursday, March 2, 2017
असली पति - पत्नी अनिरुद्ध दवे और शुभी आहूजा की जोड़ी सीरियल यारों का टशन में


टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे जो कि रुक जाना नहीं, बंधन, सुर्यपुत्र कर्ण जैसे शो में काम कर चुके हैं अब सब टी वी के सीरियल यारो का टशन में नजर आएंगे जिसका निर्माण किया है क्रिएटिव ऑय लिमिटेड के धीरज कुमार ने। इसमें दिलचस्प बात यह है कि वो इन दिनों काफी खुश हैं। उनकी खुशी का कारण उनकी पत्नी शुभी आहूजा हैं। क्योंकि उन्हें भी इसी शो में अपने रीयल पति के अपोजिट रोमांस करने के लिए फाइनल कर लिया गया है। जी हां आपने सही सुना। अनिरुद्ध दवे की पत्नी को उनके अपोजिट रोल के लिए साइन किया गया है यह बात उनके लिए सरप्राइज के तौर पर सामने आई। इस मामले पर बोलते हुए अनिरुद्ध ने बताया- मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं था कि उसने ऑडिशन दिया है और फाइनल हुई है। हम दोनों एक सीरियल में काम करेंगे।
हिंदी फिल्म --- कमांडो -२ - द ब्लैक मनी ट्रायल
रिलीज़ --- ३ मार्च
बैनर --- सनशाइन पिक्चर्स और पेन मूवीज
निर्देशक --- देवेन भोजवानी
निर्माता --- विपुल अमृतलाल शाह
लेखक -- रितेश शाह
कलाकार -- विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, फ़्रेडी दारूवाला, ठाकुर अनूप सिंह, ईशा गुप्ता, आदिल हुसैन, शेफाली शाह और सुहैल नैय्यर।
संगीत --मन्नान शाह, गौरोव रोशिन, प्रसाद सष्टे।
गीतकार --- कुमार , आतिश कपाड़िया।
गायक - गायिका --- अरमान मलिक , रफ़्तार , रितिका , अमित मिश्रा , अदिति सिंह शर्मा और जुबिन नौटियाल।
फिल्म "कमांडो -२ - द ब्लैक मनी ट्रायल" सन २०१३ में आयी फिल्म "कमांडो - ए वन मैन आर्मी " की सीक्वल है. पहली फिल्म में भी विद्युत् जामवाल ही नायक थे उसमें उनके साथ नायिका थी पूजा चोपड़ा। पिछली फिल्म के निर्देशक थे दिलीप घोष जबकि इस फिल्म के निर्देशक हैं लोकप्रिय अभिनेता देवेन भोजवानी ( बा बहू बेबी ) गट्टू फेम। दोनों ही फिल्मों के निर्माता हैं विपुल अमृतलाल शाह।
निर्देशक देवेन भोजवानी ने अनेकों टी वी धारावाहिकों और फिल्मों में अभिनय किया है। वैसे तो उन्होंने गंभीर अभिनय भी किया है लेकिन दर्शक उन्हें हास्य अभिनेता के रूप में ज्यादा जानते हैं। उन्होंने जो जीता वो ही सिकंदर, आजा सनम , अंदाज़ , उफ़ ये मोहब्बत,चलो अमेरिका ,खिचड़ी द मूवी , चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस और अग्निपथ आदि फिल्मों में काम किया है। टी वी में मालगुड़ी डेज़ ,देख भाई देख , श्रीमान श्रीमती ,ऑफिस ऑफिस , साराभाई वर्सेज़ सारा भाई ,बा बहू बेबी आदि धारावाहिकों में उन्होंने काम किया है।

थ्रिलर, एक्शन और ड्रामा फिल्म "कमांडो -२ - द ब्लैक मनी ट्रायल" की कहानी घूमती है काले धन के इर्द गिर्द। कैप्टेन करनवीर सिंह डोगरा ९ पैरा ट्रूपर्स में कमांडो था। जहाँ से उसका कोर्ट मार्शल हो चुका है. बहुत ही ख़तरनाक है जब अपना काम करता है तो किसी भी नियम , कायदे ,कानून को नही मानता है. विकी चड्डा ( आदिल हुसैन ) इंडिया से काला धन ले जाने वाले लोगों का सबसे बड़ा दलाल है मलेशिया में अपनी पत्नी मारिया (ईशा गुप्ता ) के साथ रहता है. विकी और उसकी पत्नी मारिया ( ईशा गुप्ता ) को मलेशिया की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब उसे वापस भारत लाने के लिये अभया शर्मा आई आर एस, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की जांच प्रभाग की निदेशक , ४ लोगों की अपनी एक टीम मलेशिया भेजती है। जिसमें शामिल हैं ए सी पी बख़्तावर( फ्रेडी दारूवाला ) टीम के प्रमुख हैं , बख़्तावर के बारें में कहा जाता है कि वो पुलिस में काम करता जरूर है लेकिन वो राजनेताओं का लाडला है। कैप्टेन करनवीर सिंह डोगरा भी इसी टीम का सदस्य है। तीसरी सदस्य हैदराबाद की भावना पाण्डेय ( अदा शर्मा ) एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है लेकिन थोड़ी सी पागल है, लड़को को बहुत बुरी तरह पीटती है और जरा - जरा सी बात पर एनकाउन्टर कर देती है। इस टीम का चौथा सदस्य है ज़फर जो कि साइबर सेल का सबसे क़ाबिल अधिकारी है। कैप्टेन करनवीर सिंह डोगरा की नज़र में काले धन को वापस लाने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की जांच प्रभाग की निदेशक अभया शर्मा ने जानबूझ कर ऐसी घटिया टीम चुनी है क्योंकि उसके इरादे नेक नही हैं।
ऐसी घटिया टीम के साथ कैसे कैप्टेन करनवीर सिंह डोगरा काम कर पाता है ? क्या होता है जब कैप्टेन करनवीर सिंह डोगरा का संदेह यक़ीन में बदल जाता है ? क्या विकी चड्डा को आसानी से भारत लाने में कामयाबी मिलती है कैप्टेन करनवीर सिंह डोगरा को ? जानने के लिए देखिये एक्शन से भरपूर फिल्म "कमांडो -२ - द ब्लैक मनी ट्रायल".
नील नितिन भी गोलमाल अगेन में
अरे यह क्या सुनने में आ रहा है नील नितिन अभी भी अभिनय कर रहे हैं, जी हाँ बिल्कुल सही सुना सबने। नील रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन में काम कर रहे हैं। वैसे उनकी आखिरी फिल्म कौन सी थी ? अरे याद आया है सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में वो दिखाई दिये थे और फिर उसके बाद फिल्म वज़ीर में भी नील थे नही नही बस उनकी आवाज़ ही थी परदे पर नज़र नही आये थे। वैसे फ़िल्मी दुनिया में १० साल पूरे कर लिये हैं नील ने ,लेकिन क्या दस
साल में उनकी दस फ़िल्में आयी हैं ?छोटे परदे पर किंग खान

सुष्मिता सेन की फिल्मों में वापसी

विधुत जामवाल को रोमांटिक फ़िल्में देखना पसन्द

Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
-
नाज़िया और मजाज़ दोनों के परिवार बचपन में लखनऊ में एक दूसरे के पड़ोस में रहते हैं। मजाज़ की दोस्ती...