
सैकड़ो द्वीपो समूह वाला फ्रांस के इस हिस्से में भारत के खासकर दक्षिण भारतीयो की बहुत बड़ी संख्या है जो बहुत सालो पहले वहां जाकर बस गये थे इसीलिये अधिकतर यह भारतीय फ्रेंच भाषा हिंदी की तरह बोलते है और यहीं बात प्रियादर्शिनी को बहुत पसंद आयी बोलते फ्रेंच है समझते हिंदी है
स्थानीय संगीत मलोया जो यूनेस्को द्वारा संरक्षित है का भरपूर मज़ा लिया लेकिन वह सबसे ज्यादा प्रभावित हुई विशाल ज्वालामुखी से।
अंत में एयर ऑस्ट्रल उड़ान रीयूनियन से चैन्नई शुरू करने के लिए एक शानदार पार्टी का इंतज़ाम किया गया जहाँ मिस रीयूनियन अम्बर गुयेन ने प्रिया के सम्मान में साड़ी पहनी और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिये बधाई दी प्रियादर्शिनी ने भी मिस रीयूनियन को मिस फ़्रांस प्रतियोगिता की शुभकामनाये दी।
क्या पता रीयूनियन आना मेरे लिए भाग्यशाली साबित हो फिर भी विदा अगली मुलाकात होने तक मैं जल्दी ही इस अनेकता में एकता वाले खूबसूरत द्वीप में रहने आ रही हूँ।
No comments:
Post a Comment