गणेश आचार्या और शरद शेलार ने अपने बैनर मि मराठा फिल्म प्रोडक्शन के तले अपनी मराठी फिल्म भिकारी शुरू की है और इसके लिये गणेश मास्टर ने गणपति की प्रतिमा ४० फ़ीट की बनवाई और साथ में ५०० डांसर और ५०० क्राउड के साथ गणपति सांग गोरेगांव के फिल्मसिटी में शूट किया। इस शूट में फिल्म के हीरो स्वप्निल जोशी, हीरोइन रुचा इनामदार और करैक्टर आर्टिस्ट भी थे। ये भव्य गीत तीन दिन में शूट होगा। ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म पीचेकरण का रीमेक है। शरद शेलार में मीडिया को बताया कि " १००० लोगों के सारे कपडे नए सिलाये गये हैं भाड़े पर नहीं लिया है। इस ज़बरदस्त गीत को सुखविंदर सिंह ने गाया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
No comments:
Post a Comment