Friday, December 23, 2016

५०० डांसर और ५०० क्राउड के साथ मराठी फिल्म भिकारी का भव्य गणपति गाना


गणेश आचार्या और शरद शेलार ने अपने बैनर मि मराठा फिल्म प्रोडक्शन के तले अपनी मराठी फिल्म भिकारी शुरू की है और इसके लिये गणेश मास्टर ने गणपति की प्रतिमा ४० फ़ीट की बनवाई और साथ में ५०० डांसर और ५०० क्राउड के साथ गणपति सांग गोरेगांव के फिल्मसिटी में शूट किया। इस शूट में फिल्म के हीरो स्वप्निल जोशी, हीरोइन रुचा इनामदार और करैक्टर आर्टिस्ट भी थे। ये भव्य गीत तीन दिन में शूट होगा। ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म पीचेकरण का रीमेक है। शरद शेलार में मीडिया को बताया कि " १००० लोगों के सारे कपडे नए सिलाये गये  हैं भाड़े पर  नहीं लिया है। इस ज़बरदस्त गीत को सुखविंदर सिंह ने गाया है। 


Displaying rucha inamdar with aghori baba.jpgDisplaying swapnil joshi,rucha inamdar,ganesh acharya & guru.jpg

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...