नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' में प्रतिभाशाली शेखर सुमन १३ योग्य व्यक्तियों का साक्षात्कार करेंगे।दिलचस्प बात यह है कि इस शो में #शेखरसुमन एक नये अवतार यानी दाढी़ वाले अवतार में दिखाई देंगे। इस नये अवतार में बदलाव लाने के बारे में शेखर सुमन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जीवन बहुत ही छोटा सा है और जीवन में हमेशा प्रयोग करने चाहिए और इसी वजह से यह बदलाव किया है।
इस टीवी शो का निर्माण ब्रांड इम्पैक्ट और वॉटर इंटरटेनमेंट ने किया है , शो के निर्देशक वरुण मिड्ढा है। यह शो सम्मान और जीवन के सभी क्षेत्रों, जिनमें से कुछ सफल लोगों के जीवन की प्रेरणादायक और सुखद कहानी है। रियल लाइफ हीरो की सच्ची कहानी है और जिससे जीवन के लिए कुछ सीख मिलेगी यह जानकारी ब्रांड इम्पैक्ट की वाइस प्रेसिडेंट मिस. अंकिता सिंह ने दी।
इस शो के सहयोगी प्रायोजक समपत्ती ट्रेडिंग एंड डेवलपर्स लिमिटेड, पुश्ती ग्रुप और बॉलीवुड कार्ट डॉट कॉम है। फैशन पार्टनर एबसॉलुटो और आउटडोर मीडिया पार्टनर ग्लोबल एडटाइजर्स है।
No comments:
Post a Comment