अरूप बैनर्जी जो रिमझिम मधुर संगीत पुरस्कार पिछले १५ साल से मुम्बई में करते आ रहे हैं। इस साल ये अवार्ड बोरीवली वेस्ट में किया गया जहाँ फिल्म और संगीत जगत से जुड़े लोग आये। साधना सरगम, धीरज कुमार, गीतकार तनवीर ग़ाज़ी , संदीप बत्रा, टीना घई योगेन शाह, सुनील पाल , ब्राईट योगेश लखानी , लिपिका वर्मा और कई सम्मानित अतिथि इस अवार्ड में आये। धीरज कुमार को टीवी और फिल्म जगत में काम करने के लिए अवार्ड मिला। तनवीर ग़ाज़ी को बेस्ट गीतकार अवार्ड मिला पिंक फिल्म के लिए। योगेन शाह को बेस्ट बॉलीवुड फोटोग्राफर अवार्ड मिला। लिपिका वर्मा को बेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड मिला। सतीश सोनी को बेस्ट एडिटर गुजराती पेपर सन्देश के लिए अवार्ड मिला। सुनील पाल को बेस्ट कॉमेडियन मिला। संदीप बत्रा को बेस्ट सिंगर ऑन टीवी का अवार्ड मिला। टीना घई बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला और हिमांशु झुनझुनवाल पी आर ओ का अवार्ड मिला.
Saturday, December 31, 2016
Friday, December 30, 2016
निर्देशक चंद्रकांत सिंह का म्यूजिक वीडियो काला धन
चंद्रकांत सिंह जिन्होंने रामा रामा क्या है ड्रामा , बिन बुलाये बाराती , सिक्स एक्स आदि फ़िल्में निर्देशित की है, उन्होंने अब नोट बंदी को लेकर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समर्थन के लिए नोट बंदी के अंतिम दिन काला धन म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया जिसे गाया है अरविंदर सिंह ने और रैप किया है किंग पाजी ने। इस वीडियो में १५ टीवी कलाकारों ने काम किया है। इस वीडियो का नाम रखा है ब्लैक मनी।
फ़ैसल खान का डेंजर
आमिर खान के भाई फ़ैसल खान की फिल्म आ रही है डेंजर इस फिल्म की कहानी गया ( बिहार की एक सच्ची कहानी पर आधारित है। एक
गुजराती की भूमिका में फ़ैसल ने बहुत ही अच्छा काम किया है कहना है निर्देशक फ़ैसल सैफ़ का। निर्देशक यह भी कहते हैं कि यह अब तक की सबसे डरावनी फिल्म होगी तो दर्शक आप बच कर रहे फिल्म
डेंजर से इस फ़िल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा भी हैं।
प्रियंका और सिद्धार्थ की जोड़ी
प्रियंका
चोपड़ा और सिध्दार्थ मल्होत्रा अब एक साथ, नही नही ऐसा कुछ नही है जैसा आप सोच रहे हैं
बल्कि दोनों एक साथ पहली बार साथ काम कर रहे हैं वो भी एक एड फिल्म में. करन जौहर फिल्म तो बनाते ही हैं अब
वो एड फिल्मों की ओर भी अपने कदम बढ़ा रहे हैं धर्मा २ 0 नाम के नये बैनर में निर्देशक
पुनीत मल्होत्रा को बनायेगें। यह वही पुनीत हैं जिन्होंने पहले आई हेट स्टोरी और गोरी
तेरे प्यार में जैसी फ़िल्में निर्देशित की हैं।
जॉली एल एल बी २ को मिला बाटा का नोटिस
फिल्म
जॉली एल एल बी २
की बहुत चर्चा हो रही है एक तो इसलिये क्योंकि पहली फिल्म जॉली एल एल बी जिसमें अरशद वारसी थे यह फिल्म बहुत सफल रही थी और जब इस फिल्म की सीक्वेल बनने की बात आयी तो
इसमें अरशद की जगह इसमें अक्षय कुमार को हीरो ले लिया गया। अब
इसकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि बाटा जूतों की कंपनी ने इस फिल्म को नोटिस भेजा है क्योंकि इस फिल्म मे अन्नू कपूर ने एक संवाद बोला है जिसमें अक्षय कुमार के पहने बाटा के जूतों और शर्ट के बारें में टुच्चा कहा है तो
अब फिल्म के निर्माता और निर्देशक को पता चल गया होगा कि बाटा का जूता कितना मजबूत है।
Thursday, December 29, 2016
नागपुर की अर्चना चंदेल ने ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ जीता
Wednesday, December 28, 2016
जानी मानी गायिका और अभिनेत्री सिंगर टीना घई आठ साल बाद टीवी में
टीना घई जो एक जानी मानी गायिका, अभिनेत्री और समाजसेविका हैं ,इन्हें हम आठ साल बाद लाइफ ओके चैनल के सीरियल आई कमिंग मैडम में देख सकेगें । इस सीरियल में वो हीरो की भुआ के रोल में दिखेंगीं। टीना घई ने बताया की उन्होंने अपनी बेटी विधि के लिए ये गैप लिया था। अब वो स्कूल जाने लगी है।
इस सीरियल में संदीप आनंद ,नेहा पेंडसे ,सपना सिकरवार ,शोमा राठोड और कई कलाकार हैं। सीरियल का निर्माण किया है एडिट २ प्रोडक्शन के संजय कोहली और बिलाइफर कोहली ने और निर्देशित किया है शशांक बाली ने। इस सीरियल लाइफ ओके चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात ९. ३० बजे प्रसारित होता है।
अनिरुद्ध दवे बने सांता धारावाहिक यारों का टशन में
क्रिसमस का अवसर हो और सांता न हो ऐसा तो हो ही नही सकता। जब असली जिंदगी में ऐसा सम्भव नही तो टी वी धारावाहिकों में भी नही। ऐसा ही एक सांता आया सब टी वी पर धीरज कुमार के सीरियल यारों का टशन में। यारो का टशन में अभिनेता अनिरुद्ध दवे सांता बने और उन्होने घर के लोगों के साथ पार्टी की। साथ में शोमा आनंद ,धीरज कुमार और सीरियल के सभी लोगों ने सेट पर भी क्रिसमस मनाया।
Tuesday, December 27, 2016
युवा फिल्म निर्माता और पूजा एंटरटेनमेंट की मार्केटिंग हेड हैं दीपशिखा देशमुख
पूजा एंटरटेनमेंट यानि निर्माता वाशु भगनानी की फिल्म कंपनी वैसे तो अनेकों सफल फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं लेकिन अब पूजा एंटरटेनमेंट, पर्पल पेबल पिक्चर्स ( प्रियंका चोपड़ा की कंपनी ) के साथ मिलकर पंजाबी फिल्म "सरवन " बना रही है और यह सब हो रहा है दीपशिखा देशमुख के प्रयासों से , जो कि युवा फिल्म निर्माता और पूजा फिल्म्स की मार्केटिंग हेड हैं . दीपशिखा वाशु भगनानी की बेटी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्व विलास राव देशमुख के तीसरे पुत्र धीरज की पत्नी और दो छोटे बच्चों की माँ भी हैं.
कैसे वो ये सब घर और बाहर सम्भालती हैं ? फिल्म निर्माण की ओर ही क्यों आपकी रूचि हुई, फिल्म निर्देशन के बारें में क्यों नही सोचा ? पूछने पर वो बताती हैं, " बचपन से ही पापा को फिल्म बनाते देखते आये हैं, जब छोटे थे उनके साथ फिल्म के सेट पर भी जाया करते थे शायद यही वजह है कि मेरी भी रूचि फिल्म निर्माण की ओर ही हो गयी। थोड़ा मुश्किल होता है छोटे बच्चों के साथ लेकिन अब सब अच्छे से मैनेज हो जाता है। "
दीपिका ने फिल्म "सरबजीत" से ही फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है इसके बाद इन्होंने मराठी फिल्म "वैंटिलेटर" बनायी और अब यह पंजाबी फिल्म "सरवन" बना रही हैं। इस फिल्म के बाद दक्षिण भाषा की एक फिल्म बना रही हैं जिसमें दक्षिण की सुपर स्टार अभिनेत्री नयनतारा अभिनय कर रही हैं। वैसे सबसे पहले पूजा फिल्म्स ने एक बंगाली फिल्म भी बनायी थी जिसमें अभिषेक बच्चन ने काम किया था।
अपनी इस पंजाबी फिल्म #सरवन के बारें में दीपिका बताती हैं इस फिल्म से हम चार लोग अपनी शुरुआत कर रहे हैं एक तो #पूजाएंटरटेनमेंट, दूसरी #प्रियंकाचोपड़ा, तीसरे निर्देशक #करनगुलियानी और चौथे #रंजीतबावा। ऐसा क्या है इस पंजाबी फिल्म की कहानी में कि पूजा एंटरटेनमेंट और प्रिंयका चोपड़ा का बैनर दोनों ही एक साथ मिलकर इसे बना रहे हैं ? दीपिका बताती हैं, " बहुत दिनों से पापा चाह रहे थे की हम एक अच्छी पंजाबी फिल्म बनाये लेकिन कोई अच्छी कहानी नही मिल रही थी. "
ऐसा क्या है इस फिल्म में जिसे दर्शक देखें ? यह कहानी है भावनाओं, प्यार, विश्वासघात की, एक आदमी जिससे अन्जाने में कुछ दुर्घटना घट जाती है और जब उसे सच्चाई पता चलती है तो वो खुद को ऐसी परिस्थिति में पाता है जहाँ उसे दिल और दिमाग में से किसी एक की बात माननी है , सही और गलत में से एक रास्ते को चुनना है। "
मराठी फिल्म "वैंटिलेटर" में प्रिंयका चोपड़ा ने एक गाना गाया था तो क्या इस फिल्म में भी उनकी आवाज़ में कोई गीत है ? "नही उनकी आवाज़ में तो नही हैं लेकिन उनके पापा स्व अशोक चोपड़ा की आवाज़ में एक शबद है। "
क्या ऐसा कोई एग्रीमेंट हुआ है आपके और प्रियंका बीच कि जब भी आप और प्रियंका एक साथ कोई फिल्म बनायेंगे एक गाना उनकी या उनके पापा की आवाज़ ज़रूर होगा ? "नही नही, ऐसी कोई बात नही है। "वैंटिलेटर" में प्रियंका ने गाना गाया और अच्छा भी गाया साथ में फिल्म सफल हो गयी तो हम कह सकते हैं कि उनकी आवाज़ हमारे लिए लकी है। तो इस लकी चार्म को हम आगे की फिल्मों में भी ले सकते हैं सफलता हासिल करने के लिये। '
Friday, December 23, 2016
ब्रांड इम्पैक्ट के नए शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक को होस्ट करेंगें शेखर सुमन
दिल्ली का ब्रांड इम्पेक्ट सुप्रसिद्ध और भारत में शीर्ष ब्रांडिंग एजेंसियों में से एक नया शो #सक्सेसस्टोरीज जमीनसेफलकतकसीजन१ लेकर आ रहे हैं जिसे शेखर सुमन होस्ट कर रहे हैं। यह शो लोकप्रिय राष्ट्रीय चैनल 'ज़ी बिज़नेस' पर १ जनवरी २०१७ से हर रविवार को शुरु होने जा रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए ब्रांड इम्पेक्ट के डायरेक्टर श्री अमोल मोंगा का कहना है कि हम फिल्मी हस्तियां, राजनेताओं और क्रिकेटरों के साक्षात्कार और जीवन यात्रा देखकर बड़े हुए हैं इस शो के माध्यम से हम कुछ अनोखी कहानियों को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं – ‘यह शो १३ सप्ताह की श्रृंखला है, जिसमें केंद्रिय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी, फिल्म अभिनेता #सोनूसूद हॉलीवुड़ से एक छोटे से शहर का लड़के की यात्रा आकर्षक और प्रेरणादायक है. यह शो १३ व्यक्तियों की अनकही कहानियों का प्रदर्शन करेंगे। कई असाधारण लोगों की कहानियों का शो है।
नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' में प्रतिभाशाली शेखर सुमन १३ योग्य व्यक्तियों का साक्षात्कार करेंगे।दिलचस्प बात यह है कि इस शो में #शेखरसुमन एक नये अवतार यानी दाढी़ वाले अवतार में दिखाई देंगे। इस नये अवतार में बदलाव लाने के बारे में शेखर सुमन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जीवन बहुत ही छोटा सा है और जीवन में हमेशा प्रयोग करने चाहिए और इसी वजह से यह बदलाव किया है।
इस टीवी शो का निर्माण ब्रांड इम्पैक्ट और वॉटर इंटरटेनमेंट ने किया है , शो के निर्देशक वरुण मिड्ढा है। यह शो सम्मान और जीवन के सभी क्षेत्रों, जिनमें से कुछ सफल लोगों के जीवन की प्रेरणादायक और सुखद कहानी है। रियल लाइफ हीरो की सच्ची कहानी है और जिससे जीवन के लिए कुछ सीख मिलेगी यह जानकारी ब्रांड इम्पैक्ट की वाइस प्रेसिडेंट मिस. अंकिता सिंह ने दी।
इस शो के सहयोगी प्रायोजक समपत्ती ट्रेडिंग एंड डेवलपर्स लिमिटेड, पुश्ती ग्रुप और बॉलीवुड कार्ट डॉट कॉम है। फैशन पार्टनर एबसॉलुटो और आउटडोर मीडिया पार्टनर ग्लोबल एडटाइजर्स है।
क्या मिस इंडिया प्रियादर्शनी चटर्जी के लिये रीयूनियन द्वीप भाग्यशाली साबित होगा
मिस इंडिया प्रियादर्शनी चटर्जी इस वर्ष की भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड की दांवेदार है १८ दिसम्बर को होने वाली इस प्रतियोगिता में उन्हें प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा हैं अमेरिका जाने से कुछ दिन पहले वह मॉरीशस के नज़दीक रीयूनियन द्वीप के निमंत्रण पर वहाँ गई थी वजह थी रीयूनियन से भारत के लिये सीधी हवाई सेवा की शुरुआत और एक ऐसे त्यौहार में शामिल होना जो शायद ही विश्व में कही होता हो यहाँ पर प्रकाश पर्व दीपावली और रंगों का उत्सव एक साथ मनाया जाता है।
सैकड़ो द्वीपो समूह वाला फ्रांस के इस हिस्से में भारत के खासकर दक्षिण भारतीयो की बहुत बड़ी संख्या है जो बहुत सालो पहले वहां जाकर बस गये थे इसीलिये अधिकतर यह भारतीय फ्रेंच भाषा हिंदी की तरह बोलते है और यहीं बात प्रियादर्शिनी को बहुत पसंद आयी बोलते फ्रेंच है समझते हिंदी है
प्रियादर्शिनी ने होली दिवाली का आनंद लिया रीयूनियन के टापू ,समुंदर और पहाडो को देखकर कहा ऐसी लोकेशन ओर कहाँ मिलेगी
स्थानीय संगीत मलोया जो यूनेस्को द्वारा संरक्षित है का भरपूर मज़ा लिया लेकिन वह सबसे ज्यादा प्रभावित हुई विशाल ज्वालामुखी से।
अंत में एयर ऑस्ट्रल उड़ान रीयूनियन से चैन्नई शुरू करने के लिए एक शानदार पार्टी का इंतज़ाम किया गया जहाँ मिस रीयूनियन अम्बर गुयेन ने प्रिया के सम्मान में साड़ी पहनी और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिये बधाई दी प्रियादर्शिनी ने भी मिस रीयूनियन को मिस फ़्रांस प्रतियोगिता की शुभकामनाये दी।
क्या पता रीयूनियन आना मेरे लिए भाग्यशाली साबित हो फिर भी विदा अगली मुलाकात होने तक मैं जल्दी ही इस अनेकता में एकता वाले खूबसूरत द्वीप में रहने आ रही हूँ।
५०० डांसर और ५०० क्राउड के साथ मराठी फिल्म भिकारी का भव्य गणपति गाना
गणेश आचार्या और शरद शेलार ने अपने बैनर मि मराठा फिल्म प्रोडक्शन के तले अपनी मराठी फिल्म भिकारी शुरू की है और इसके लिये गणेश मास्टर ने गणपति की प्रतिमा ४० फ़ीट की बनवाई और साथ में ५०० डांसर और ५०० क्राउड के साथ गणपति सांग गोरेगांव के फिल्मसिटी में शूट किया। इस शूट में फिल्म के हीरो स्वप्निल जोशी, हीरोइन रुचा इनामदार और करैक्टर आर्टिस्ट भी थे। ये भव्य गीत तीन दिन में शूट होगा। ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म पीचेकरण का रीमेक है। शरद शेलार में मीडिया को बताया कि " १००० लोगों के सारे कपडे नए सिलाये गये हैं भाड़े पर नहीं लिया है। इस ज़बरदस्त गीत को सुखविंदर सिंह ने गाया है।
मैंने कभी भी अपने बॉडी वेट को लेकर शर्म महसूस नही की हुमा क़ुरैशी
दिल्ली की रहने वाली हुमा क़ुरैशी दिल्ली से मुम्बई आयी जरूर थी लेकिन अभिनेत्री बनने नही बल्कि टी वी कमर्शियल में काम करने के लिए क्योंकि हिंदुस्तान लीवर के साथ उनका ढाई साल का अनुबंध हुआ था। इसी दौरान निर्देशक अनुराग कश्यप ने उनको देखा और कायल हो गये उनकी प्रतिभा से और उनकी कंपनी ने हुमा को ३ फिल्मों में काम करने का प्रस्ताव दे दिया बस फिर क्या था २०१२ में उनकी पहली फिल्म आयी गैंग्स ऑफ़ वासेपुर , दो भागों में बनी इस फिल्म में काम करके उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू का और बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला गया।
आज हुमा की चर्चा है उनकी आने वाली दो फिल्मों जॉली एल एल बी - २ और गुरिन्दर चड्डा की फिल्म "वायसरॉय'स हॉउस" को लेकर। अपनी फिल्मों को लेकर तो हुमा चर्चित रहती ही हैं साथ ही पहले अनुराग कश्यप और कल्कि के अलग होने में उनका नाम आया और फिर सोहेल खान और उनकी पत्नी के अलगाव के पीछे भी उनका ही नाम आया। इसके अलावा हुमा के वजन और ड्रेसिंग सेन्स को लेकर भी काफी कुछ छपा समाचार पत्र और पत्रिकाओं में , लेकिन इन सबसे लापरवाह हुमा कहती हैं कि ," क्या होता है साइज जीरो ? कोई इसे पसन्द नही करता। " हालाँकि पिछले दिनों उन्होंने अपना काफी वजन कम भी किया है पूछने पर वो कहती हैं ? "ऐसा कुछ नही है अचानक मुझे कोई सपना आया होकि मुझे अब पतला होना है और मैं हो गयी। मैंने अपने नये ट्रेनर के हिसाब से वर्क आउट किया और फिर जो कुछ हुआ रिजल्ट आया वो आपके सामने है, मैंने कभी भी अपने बॉडी वेट को लेकर शर्म महसूस नही की और ना ही आज तक किसी ने भी मुझे यह कहा कि तुम ऐसी हो वैसी हो। "
२०१२ से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली हुमा ने ज्यादा फिल्मों में काम नही किया है लेकिन जितनी भी फिल्मों में काम किया है हमेशा उनके अभिनय को सराहा है दर्शकों ने। गुरिन्दर चड्डा की ब्रिटिश इंडियन फिल्म "वायसरॉय'स हॉउस" में हुमा के लुक की बहुत चर्चा है ही साथ में अब वो प्रियंका और दीपिका की श्रेणी में शामिल हो गयी हैं जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्म में काम कर रही हैं है। १९४७ के भारत
पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित इस फिल्म में हुमा मुस्लिम युवती बनी हैं जिसे एक हिन्दू लड़के से प्यार हो जाता है। इस फिल्म के बारें में वो बताती हैं ," बहुत मज़ा आया गुरिंदर के साथ काम करके , सभी जानते हैं वो कैसी निर्देशिका हैं एक अलग ही अनुभव रहा उनके साथ। इस फिल्म में मेरा जो लुक है वो १९४० - १९५० के भारत की मुस्लिम युवती का है तो मेकअप करने और बाल बनाने में करीब दो - ढाई घण्टे लगते थे।
"
फिल्म "जॉली एल एल बी - २" में हुमा अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं और बेहद खुश और उत्साहित है अपनी इस फिल्म के लिये। " वो कहती है आज सभी अक्षय के साथ काम करना चाहते हैं मैं भी चाहती थी तो मैं बहुत खुश हूँ उनके साथ स्क्रीन शेयर करके। पहली फिल्म " जॉली एल एल बी" मैंने देखी है बहुत अच्छी फिल्म थी तो उसके सीक्वेल में काम करना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है फिल्म "जॉली एल एल बी -२ " की टीम का सदस्य बन कर।
फिल्मों में ही नही हुमा म्यूजिक विडियो में भी काम करती हैं पहले उनका विडियो जो अंशुमान खुराना के साथ आया काफी हिट रहा था और उसके बाद राहत फ़तेह अली के गीत "दिल्लगी " के म्यूजिक विडियो को भी दर्शकों नेबहुत पसन्द किया। इसमें वो विद्युत जामवाल के साथ नज़र आयी थी। पूछने पर कि आपको म्यूजिक विडियो में काम करना पसन्द है क्या ? मुस्कुराते हुए वो कहती हैं मुझे म्यूजिक पसन्द है और मैं म्यूजिक विडियो देखती भी हूँ। जब मुझे मौका मिला इसमें काम करने का तो मैंने किया आगे भी करूँगी। "
आज जिस मुकाम पर हुमा हैं क्या कभी सोचा था कि वो यहाँ तक पँहुचेंगी के जवाब में वो कहती हैं, " मैंने तो यह भी नही सोचा था मैं फ़िल्में भी करूँगी जब एड फिल्म के दौरान अनुराग कश्यप ने मुझे फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया तब भी मुझे विश्वास नही हुआ था। "
हिन्दी फिल्म -- दंगल
रिलीज़ -- २३ दिसम्बर
बैनर --- वॉल्ट डिज़्नी मोशन पिक्चर्स , आमिर खान प्रोडक्शन्स , यू टी वी मोशन पिक्चर्स
निर्माता --- आमिर खान , किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर।
निर्देशक --- नितेश तिवारी
लेखक --- नितेश तिवारी , पीयूष गुप्ता , श्रेयस जैन और निखिल मेहरोत्रा।
कहानी --- महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित।
कलाकार -- आमिर खान , साक्षी तँवर , फ़ातिमा सना शेख़ ,ज़ायरा वसीम , सान्या मल्होत्रा और राजकुमार राव।
संगीत - प्रीतम
गीतकार --- अमिताभ भट्टाचार्या
गायक और गायिका --- रफ़्तार , दलेर मेहँदी , जोनिता गाँधी , सरवर खान और सरताज़ खान बरना।
फिल्म "दंगल" भूतपूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटियाँ गीता और बबीता ( जोकि दोनों ही पहलवान हैं ) के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म केवल रेसलिंग पर ही आधारित नही है बल्कि यह एक पिता और उसकी बेटियों के बीच के भावनात्मक सफर की कहानी है. एक ऐसा पिता जो कि अपनी बेटियों की सशक्त बनने की शिक्षा देता है और फिर बेटियाँ किस तरह से अपने पिता की सिखाई शिक्षा से पिता के सपनों को पूरा करती हैं।
निर्देशक नितेश तिवारी ने फिल्म "दंगल" से पहले चिल्लर पार्टी और भूतनाथ रिटर्न्स ये दोनों फ़िल्में निर्देशित की हैं। जहाँ आमिर ने पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका के लिए २२ किलो अपना वजन बढ़ाया और हरियाणवी भाषा को बोलना सीखा वहीं इस फिल्म में बनी उनकी बेटियाँ फातिमा सना शेख़ और सान्या मल्होत्रा के लिए गीता और बबीता की भूमिका करना कोई आसान नही रहा। इसके लिये उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी एक ओर उन्हें हरियाणवी भाषा बोलना सीखना पड़ा साथ में रेसलिंग की ट्रेंनिग भी लेनी पड़ी। ट्रेनिंग के दौरान फ़ातिमा और सान्या दोनों के फैक्चर भी हुए। यानि यह फिल्म सभी कलाकारों के लिये बहुत ही चुनौतीपूर्ण रही। अभिनेत्री साक्षी तंवर के बारें में सभी जानते हैं उन्होंने लोकप्रिय धारावाहिक "कहानी घर घर की " के पार्वती के किरदार को घर - घर में लोकप्रिय बना दिया था आज भी दर्शक उन्हें इस नाम से पुकारते हैं। साक्षी ने बड़े अच्छे लगते हैं , २४ सीजन २ के अलावा भी कई अन्य धारावाहिकों में काम किया है। हालाँकि उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है लेकिन ऐसी मुख्य भूमिका उन्होंने पहले कभी नही की। साक्षी को हरियाणवी बोलने में ज्यादा परेशानी नही हुई क्योंकि राजस्थान के अलवर की वो रहने वाली हैं। हरियाणा और राजस्थान की सीमायें मिली हुई हैं तो बोलियाँ भी लोग समझ और बोल लेते हैं। अभिनेता राजकुमार राव महावीर सिंह फोगट के भाई भूमिका में हैं।
दंगल की शूटिंग ग़ुज्जरवाल , नारंगवाल , किला रायपुर, डंगो और लील आदि जगहों पर हुई है। भारतीय महिला रेसलिंग टीम के कोच कृपा शंकर बिशनोई ने आमिर खान और बाकी सभी सदस्यों की रेसलिंग की ट्रेनिग दी ।
कहानी ----
महावीर सिंह फोगट ( आमिर खान ) एक पहलवान हैं उन्होंने देश विदेश में कई कुश्तियाँ जीती हैं कई मेडल भी हासिल किये हैं लेकिन आर्थिक मदद के अभाव में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका गोल्ड मेडल लाने का सपना , सपना ही रह जाता है. लेकिन जब उनकी शादी हो जाती है तो वो सोचते हैं जो सपना वो पूरा नही कर पायें वो सपना उनका बेटा पूरा करेगा। लेकिन उनकी पत्नी दया कौर ( साक्षी तँवर ) एक - एक करके चार बेटियों गीता , बबीता , रितु और संगीता को जन्म देती है जिससे महावीर सिंह को अपना यह सपना भी पूरा होता नही दिखता। ऐसा नही है कि महावीर सिंह को अपनी बेटियों से प्यार नही लेकिन उन्हें लगता है कि लड़कियाँ तो चूल्हा चौका ही संभाल सकती हैं रेसलर नही बन सकती हैं। लेकिन एक बार जब गीता और बबीता को गाँव का एक लड़का गाली देता है तो ये दोनों उनकी खूब पिटाई कर देती हैं। जब महावीर सिंह को यह बात पता चलती है तब वो सोचता है कि उसका गोल्ड लाने का सपना अभी भी जिंदा है और उसकी लड़कियाँ उसका यह सपना पूरा कर सकती हैं।
बस फिर क्या होता है महावीर सिंह अपनी दोनों बेटियों गीता और बबीता को कड़ी ट्रेनिंग देना शुरू कर देता है। महावीर सिंह के ट्रेनिंग से गीता (फ़ातिमा सना शेख़ ) धीरे धीरे रेसलिंग में कई पुरस्कार और मेडल जीतती है और फिर २०१० के कॉमनवेल्थ खेलों में ५५ किलोग्राम के मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतकर पहली महिला रेसलर बनती है और उसकी बहन बबीता ( सान्या मल्होत्रा ) ५१ किलो के मुकाबले में सिल्वर मेडल जीतती है। गीता और बबीता का आगे बढ़ने का सिलसिला यही नही थमता बल्कि आगे बढ़ता जाता है।
"दंगल" के गीत हानिकारक बापू , धाकड़ , गिलहरियाँ भी अच्छे हैं
श्रेयस की पोस्टर बॉयज
अभिनेता और निर्देशक श्रेयस तलपड़े की मराठी फिल्म पोस्टर बॉयज की रिमेक अब हिंदी में भी बन रही है इस फिल्म में सनी देओल बॉबी डॉलर खुद श्रेयस हैं। सनी और बॉबी भाई नही बने हैं इस फिल्म में जबकि इस फिल्म से पहले जितनी भी फ़िल्में दोनों भाइयों की एक साथ आयी हैं उनमें ये दोनों भाई ही बने हैं। अजीब परिस्थितियों में फंसने वाले ये पोस्टर बॉयज कैसे हिंदी दर्शकों का मनोरंजन करेगें यह फिल्म के रिलीज़ पर पता चलेगा। मराठी में तो इस फ़िल्में अपार सफलता हासिल की थी
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...