डॉक्टर जगदीश सखिया ने मुंबई में अपने स्किन क्लिनिक का ब्रांच बांद्रा में खोला जहाँ फिल्म और टीवी जगत से कई लोग आये। काँची फिल्म की एक्ट्रेस मिष्टी चक्रबर्ती ख़ास रिबन काटने आईं। अन्य मेहमान जो इस इवेंट में आये वो थे -साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह ,सिंगर -कंपोजर वरिंदर विज़, एक्टर प्रशांत गुप्ता, टीवी एक्ट्रेस शगुन अजमानी, गौरव बजाज और एकता जैन। डॉक्टर शर्मीला नायक ,डॉक्टर सिद्धि चवन और प्रशांत सवर्डेकर ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। सखिया स्किन क्लिनिक का गुजरात में दस ब्रांच है। इस क्लिनिक में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएँ हैं जो महिलाओं और पुरुषों के लिए ज़रूरी हैं। इस क्लिनिक में एंटी एजिंग, लेज़र हेयर रिमूवल, बोटॉक्स, कॉस्मेटिक सर्जरी, स्किन टाइटनिंग, पिगमेंटेशन, स्कार रिमूवल, टैटू रिमूवल और कई प्रकार के ख़ूबसूरती बढ़ाने के उपाय किये जाते हैं।


No comments:
Post a Comment