
हाँ दूसरे साजिद यानि लेखक साजिद - फरहाद दो भाई हैं इस फिल्म के निर्देशक , जिन्होंने कई फिल्मों को लिखा है जिनमें शिवा ,संडे , डबल धमाल , गोलमाल रिटर्न्स , आल द बेस्ट , रेडी , बोल बचन मुख्य है। इट्स एंटरटेनमेंट उनकी पहली निर्देशित फिल्म थी।
ट्रेलर लांच पर फिल्म की लगभग पूरी कास्ट थी , अक्षय , रितेश , बोमन ईरानी जैकी श्रॉफ , चंकी पांडेय , जैकलीन , लिसा हेडन , नरगिस फाखरी निर्देशक साजिद - फरहाद , निर्माता साजिद नाडियाडवाला और अभिषेक बच्चन भी थे जो की स्लिप डिस्क की वजह से अपने अधिकतर इवेंट में शामिल नहीं हो रहे। लेकिन बावजूद वो आये थे। सभी कलाकारों ने इवेंट में खूब मस्ती की और सबको खूब हँसाया।
No comments:
Post a Comment