Thursday, April 28, 2016

सीरियल और फिल्म निर्देशक मुश्ताक़ पाशा को दादासाहेब फाल्के अकादमी अवार्ड से पंजाबी फिल्म वियाह ७० किलोमीटर के लिए नवाज़ा गया

सीरियल और फिल्म निर्देशक मुश्ताक़ पाशा को दादासाहेब फाल्के अकादमी अवार्ड से पंजाबी फिल्म वियाह ७० किलोमीटर के लिए नवाज़ा गया। मुश्ताक़ पाशा ने कई जानेमाने धारावाहिकों का निर्देशन किया है जैसे कि  गणेश लीला,जय माँ वैष्णोदेवी, कसम से, क़यामत और ना आना इस देस लाडो । पंजाबी फिल्म वियाह ७० किलोमीटर को दर्शकों और मीडिया ने खूब पसंद किया है। 

Wednesday, April 27, 2016

फिल्म वन नाईट स्टैण्ड महिलाओं के पॉइंट ऑफ़ व्यू से बनाई है -- निर्देशक जैसमीन डिसूज़ा


ख़ूबसूरती में किसी भी हीरोइन से कम नहीं है फिल्म वन नाईट  स्टैण्ड की  निर्देशक जैसमीन  डिसूज़ा। जैसमीन की  यह  पहली निर्देशित  है और वो भी वन नाईट स्टैंड जैसे बोल्ड विषय पर।  लेकिन इससे पहले उन्होंने फिल्मों में काम किया है मॉडलिंग भी  की है साथ ही उन्होंने  सन २००१ में ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया का क्राउन भी जीता और कुछ टी वी शो भी होस्ट किये हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने ग्राफिक डिजाइन के  स्टूडियो में  फिल्म के पोस्टर भी  डिजाइन किये।  शादी के बाद  माँ बनने के बाद उन्होंने बाहर काम नहीं किया बस अपने परिवार और बच्चे को पालने में अपना सारा ध्यान लगा दिया , इसी दौरान उन्होंने कुकिंग सीखी और  उसका भरपूर सदुपयोग किया अपना शो फ़ूड फ़ूड नेटवर्क शुरू करके। जैसमीन से  बातचीत हुई उनकी पहली फिल्म के बारें में --- 
 आपकी यह पहली ही फिल्म है और वो भी ऐसे बोल्ड विषय पर ?
अभी तक हम मर्दों के पॉइंट ऑफ़ व्यू से ही फ़िल्में बनाते और देखते आये हैं तो मैंने यह फिल्म महिलाओं के  पॉइंट ऑफ़ व्यू से बनाई है।  मैं यह नहीं कह रही हूँ कि  यह सही है या गलत है हाँ इस तरह से जो एक रात का सम्बन्ध बनता है उसके बाद क्या होता है?  यही है मेरी फिल्म है. हमेशा हमने देखा है कि महिला भावनात्मक रूप से कमजोर होती हैं इस तरह के सम्बन्ध को वह भुला नहीं पाती जबकि इस फिल्म में कुछ अलग है। जहाँ तक बोल्ड विषय की बात है ये चीजें बहुत पहले से होती आयीं हैं इसके लिए हम इंटरनेट और पश्चिमी सभ्यता को बेकार में दोष देते है।  
सनी के साथ ही यह फिल्म क्यों बनाई जबकि आज तो लगभग सभी हीरोइनें सभी तरह के सीन करती हैं ?
क्योंकि मुझे मैं सनी के साथ ही काम करना था।  खूबसूरत तो वो है ही  अभिनय भी उसने बहुत ही अच्छा किया है. 

आपके पति टोनी  डी'सूज़ा की भी फिल्म अजहर आने वाली है तो दोनों क्या एक दूसरे को टक्कर देंगें ?
नहीं ऐसी कोई बात नहीं है दरअसल मैं ऐसा सोचती हूँ कि हमारे  बेटे और हम दोनों के रिजल्ट बारी - बारी से आयेगेँ सबसे पहले बेटे का क्लास रिजल्ट, फिर मेरा और फिर टोनी का।किसने  कैसा काम किया है पता चलेगा।  

आपने पहले फिल्मों में अभिनय किया है क्या अभी भी अभिनय के बारें में आप सोचती है ?


मुझे लगता है कि मैं अब निर्देशन ज्यादा अच्छा कर सकती हूँ। 

हाउसफुल - ३ का गाना प्यार की माँ की

प्यार की माँ की, आज से पूजा करनी है यह गाना है फिल्म " हाउसफुल - ३ " का ,जो की वायरल हो चुका है।  गीतकार हैं मनोज यादव , निर्देशक फरहाद - साजिद और दानिश साबरी , इतने सारे गीतकारों ने मिलकर इस गीत को लिखा और वो भी कैसा ?  जब आप सुनेगें तो आपको समझ में आयेगा।  तोषी - शारिब ने संगीत दिया है और गाया है शारिब साबरी , दिव्या कुमार , नकाश अजीज़ और अनमोल मलिक ने। 

रैप भी है इस गीत में जैसे बा बा ब्लैक शीप हैव यू एनी वुल, दिल हो गया साडा तेरी गलियों में गुल अब तो जैक एन जिल भी वेंट अप द हिल। संगीत भी नया नहीं है और फिल्म में फिल्माया भी है बिलकुल "ओ गर्ल यू माइन " जैसा ही है जबकि निर्देशक दोनों फिल्मों के अलग ही हैं।  पहली हाउसफुल के थे साजिद खान और  " हाउसफुल - ३ " के हैं साजिद - फरहाद। 



शरमन जोशी ,प्रेम चोपड़ा ,बप्पी लाहिरी ,अतुल कुलकर्णी ,तेजश्री प्रधान ,ऋतू सचदेव ,ब्राईट के योगेश लखानी हिंदी फिल्म सायोनारा फिर मिलेंगे के मुहूर्त पर


निर्माता बालकृष्ण श्रीवास्तव ने सायोनारा फिर मिलेंगे फिल्म के महूरत पर फिल्म के कास्ट,क्रू और मेहमानों को बप्पी लाहिरी के स्टूडियो पे आमंत्रित किया।निर्देशक अजय वर्मा ने बालकृष्ण के साथ मिलकर सभी का स्वागत किया। शरमन जोशी, ऋतू सचदेवा, तेजश्री प्रधान, प्रेम चोपड़ा, राजन मिश्रा, रणजीत शर्मा, अतुल कुलकर्णी, गीतकार ऐ एम तुराज, ब्राईट के योगेश लखानी, अभिषेक बच्चन, राइटर दिलीप शुक्ला,
कुमार मोहन और कई लोग महूरत पर आये। बप्पी लाहिरी ने गीत गाकर फिल्म का महूरत किया। फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी जिसे ऐ वन सिने क्रिएशन के बैनर तले बनाया जा रहा है। 

Monday, April 25, 2016

संध्या रियाज़ की पहली पुस्तक बदलतीं लकीरें लॉंच की अनूप जलोटा ,राम गोविन्द और माया गोविन्द ने


पदमश्री और भजन सम्राट अनूप जलोटा और गीतकार माया गोविन्द और राम गोविन्द ख़ास संध्या रियाज़ की पहली कविता संग्रह -बदलतीं लकीरें का लोकार्पण करने अँधेरी आये। इस इवेंट का आयोजन किया जीवति फाउंडेशन ने किया।

Sunday, April 24, 2016

हाउसफुल -३ का ट्रेलर लांच


आज यानि २४ अप्रैल को पी वी आर आइकॉन अँधेरी वेस्ट , मुंबई में हाउसफुल सीरीज की तीसरी फिल्म हाउसफुल -३ का ट्रेलर लांच हुआ।  जिस तरह का ट्रेलर था अगर वैसी ही फिल्म हुई तो दर्शक हँस - हँस  कर पागल होने वाले हैं। अक्षय , रितेश , बोमन ईरानी , चंकी पांडे और जैकलीन फर्नाडीज आदि कलाकार तो पहली फिल्म से ही जुड़े हुए हैं।  निर्माता भी साजिद नाडियाडवाला हैं लेकिन इस बार निर्देशक साजिद खान नहीं है क्या उनकी पिछली दो फ्लॉप फिल्मों की वजह से नहीं इस लिया इस फिल्म में. 

हाँ दूसरे साजिद यानि लेखक साजिद - फरहाद दो भाई हैं इस फिल्म के निर्देशक , जिन्होंने कई फिल्मों को लिखा है  जिनमें शिवा ,संडे ,  डबल धमाल , गोलमाल रिटर्न्स , आल द बेस्ट , रेडी , बोल बचन मुख्य है।  इट्स एंटरटेनमेंट उनकी पहली निर्देशित फिल्म थी। 

ट्रेलर लांच पर फिल्म की लगभग पूरी कास्ट थी , अक्षय , रितेश , बोमन ईरानी जैकी श्रॉफ , चंकी पांडेय , जैकलीन , लिसा हेडन , नरगिस फाखरी निर्देशक साजिद - फरहाद , निर्माता साजिद नाडियाडवाला और अभिषेक बच्चन भी थे जो की स्लिप डिस्क की वजह से अपने अधिकतर इवेंट में शामिल नहीं हो रहे। लेकिन बावजूद वो आये थे।  सभी कलाकारों ने इवेंट में खूब मस्ती की और सबको खूब हँसाया। 


Thursday, April 21, 2016

३ फिल्में एक साथ रिलीज़

इस सप्ताह यानि २२ अप्रैल २०१६ को ३ फिल्में रिलीज़ हो रही हैं जिनमे रणदीप हुडा की "लाल रंग " बमन ईरानी और वीर दास की हास्य फिल्म "संता बंता प्रा लि" और स्वरा भास्कर की "निल बटे सन्नाटा " आदि  हैं ।  ३ फिल्मों का रिलीज़ होना दर्शकों लिये अच्छा है उनके पास अपनी पसंद की फिल्म देखने का अवसर है।  जब कई फ़िल्में एक  रिलीज़ हो तो जो फिल्म सच में अच्छी होगी वही दर्शकों के साथ - साथ बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता हासिल करेगी। 

सब फिल्में अलग विषय पर हैं -- रणदीप हुडा

रणदीप हुडा ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरूआत की फ़िल्म मानसून वैडिंग से। अच्छा लगा दर्शकों को उनका अभिनय ,फिर कुछ फिल्में उन्होंने राम गोपाल वर्मा के साथ की । ये सारी फिल्में उस समय की थी जब रामू अच्छी फिल्में बनाना भूल चुके थे। फिर भी रणदीप की कुछ फिल्में जैसे डी, रिस्क दर्शकों को याद होंगी।एक समय वो भी आया जब वो सुष्मिता सेन के साथ व्यस्त हो गये। कुछ समय बाद उन्हें  होश आया कि वो क्यों आये थे इंडस्ट्री में, फिर उन्होंने अच्छी फिल्में साईन की।

 सन 2010 से उनकी किस्मत रंग लायी जब उन्होंने फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई में काम किया। इसके बाद तो  उन्होंने साहेब बीवी और गैंगस्टर सीरिज की फ़िल्मे फिर हाइवे, मैं और चार्ल्स, किक, कई फिल्में की हैं। उनकी तारीफ यह भी करनी होगी कि जितनी भी फिल्में वो कर रहे हैं सबकी सब अलग विषय पर हैं । कल रिलीज होने वाली फ़िल्म लाल रंग रक्तदान जैसे गंभीर विषय पर है। जहाँ खून देने से किसी मरीज की जान बचाई जाती है वहीं इसके पीछे भी माफिया काम करता है कम कीमत पर लोगों का खून लेकर उसकी काला बाज़ारी करना।

रणदीप रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं , फिल्म "लाल रंग " में भी वो इसी शहर के युवक की भूमिका में हैं। फिल्म "सरबजीत " की भी बहुत चर्चा हो रही है क्योंकि इस फिल्म में रणदीप ने सरबजीत की भूमिका की है और इसके लिये उन्होंने अपना १८ किलो वजन काम किया है। पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय सिपाही के जीवन पर बनी इस फिल्म का सभी दर्शक बेताबी से इंतज़ार कर  रहे हैं. सुल्तान और दो  लफ्जों की कहानी  रणदीप  वाली फ़िल्में हैं। 

हमारे यहाँ हास्य को कभी अच्छा अभिनय नहीं माना जाता -- वीर दास

 
स्टैंड अप कॉमेडियन और अभिनेता  वीर दास ने सन २००७ से २०१६ तक भले ही कुल १३ हिंदी फिल्मों में काम किया हो लेकिन उन्होंने करीब ३५ नाटकों, १०० कॉमेडी शो में काम किया है।  अभिनय करने के साथ - साथ वीर ने फेमिना , डी एन ए , मैक्सिम , एक्सोटिका और तहलका  आदि पत्र और पत्रिकाओं में हास्य लेख भी  लिखें है। वीर की एक के बाद करके कई फ़िल्में आने वाली हैं जिनमें संता बंता प्रा लि, शिवाय , 31 अक्टूबर, खन्ना पटेल प्रमुख हैं।  आज बॉलीवुड के बहुत सारे कलाकार हॉलीवुड में काम करके अपना नाम कमा रहे हैं उन्हीं की लाइन में वीर दास का नाम भी शामिल हो रहा है।  जल्दी ही वीर अमेरिकन कॉमेडी शो में  काम कर रहे हैं।  वीर से बातचीत हुई उनके अभिनय सफर को लेकर पेश हैं कुछ अंश --- 

 फिल्म "संता बंता प्रा लि" के बारें में बताइये ?
पूरी तरह से पारिवारिक हास्य फिल्म है।  यह ऐसी फिल्म है जिसे देख कर आप हँस - हँस कर लोट पोट हो जायेगें।  दो ऐसे लोगो की कहानी है जो कि पंजाब के एक छोटे से गाँव में  रहते हैं ,बहुत ही भोले भाले हैं , छुपा छुपी खेलते हैं और इस खेल के चैम्पियन हैं. दिल के बहुत साफ़ हैं खाना खाते हैं और मजे करते हैं। सरकार  इन दोनों को सीक्रेट एजेंट बना कर फ़िजी भेजती है जबकि  ये दोनों कभी अपने गाँव से बाहर भी नहीं गये और फिर जो कुछ इन दोनों के साथ होता है बस देखने लायक है। मैं बंता बना हूँ जबकि बमन संता की भूमिका में हैं। 
 जैसा आपने कहा यह हास्य फिल्म है तो  "संता बंता " के जोक्स तो नहीं हैं ?
फिल्म का नाम संता बंता है इसका मतलब यह नहीं है कि हमने दर्शकों को हँसाने के लिये उनके चुटकुलों का सहारा लिया है। नहीं - नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है।  इस फिल्म में दो लोगों की कहानी है न कि जोक्स हैं , जब यह फिल्म बनाने की बात हुई थी तभी मैंने और बमन ने यह बिलकुल साफ़ कर लिया था कि संता बंता जैसे जोक्स हम बिलकुल नहीं रखेंगे इस फिल्म में। हमें बच्चों को भी थियेटर में लाना है इस फिल्म को देखने के लिये तो हमने कुछ अलग किया है। 

 हमारे यहाँ कॉमेडी का मतलब डबल मीनिंग संवाद ही रह गया है तो क्या इसमें भी ऐसा कुछ है ?
न न ऐसा कुछ नहीं है , ऐसे संवादों वाली फिल्म मैं "मस्तीजादे " कर चुका हूँ।  

 कितना मुश्किल  है लोगों को हंसाना ?
हमेशा मुश्किल होता है लोगों को हँसाना जबकि बहुत आसान है रुलाना।  लेकिन फिर भी हमारे यहाँ हंसाने को कभी भी अभिनय नहीं माना जाता । 

 "३१ अक्टूबर"  फिल्म के बारें में कुछ बताइये ?
बहुत गम्भीर फिल्म है, इन्दिरा गांधी जी की हत्या के बाद जो दंगे हुए थे उसी पर आधारित फिल्म है।  सिख किरदार  है मेरा। निर्देशक शिवाजी पाटिल जिन्हें मराठी  के लिये राष्ट्रीय अवार्ड मिला था ,उनकी पहली हिंदी फिल्म है सोहा अली मेरी पत्नी की भूमिका में हैं। दिल्ली , लुधियाना , चंडीगढ़  में शूटिंग हुई है। 

  आप फिल्म शिवाय भी कर रहे हैं जिसे अजय निर्देशित कर रहे हैं ?
जी हाँ शिवाय मेरे कॅरियर की  सबसे बड़ी फिल्म है। अभी तक मैंने ऐसी किसी भी फिल्म में काम नहीं  किया था. मैं एक पाकिस्तानी का किरदार अभिनीत कर रहा हूँ जो कि होप लेस रोमांटिक है. मैंने उर्दू बोली है इस फिल्म में ।  बहुत ही अच्छा रहा  अजय के साथ काम करना ।  

 आपने रोमांटिक , हास्य , गम्भीर, एक्शन सभी तरह की फ़िल्में कर ली अब किस तरह की फ़िल्में करना चाहते हैं ?
इतनी प्लानिंग करता तो मैं अभिनेता नहीं वकील बनता।  मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फ़िल्में भी करूँगा। पहले एक सीन , फिर चार सीन,  फिर इससे कुछ आगे और अब मुख्य किरदार तो हर साल बॉलीवुड ने मुझे एक छोटा सा प्रोमोशन दिया है तो मुझे ऐसे ही प्रोमोशन मिलता रहे, बस।

ब्राईट के योगेश लखानी अलग अलग इवेंट्स में फ़िल्मी सितारों और क्रिकेटर्स के साथ दिखे


ब्राईट के योगेश लखानी को किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है क्यूंकि १०० में से ९० फिल्म की होर्डिंग ब्राईट ही लगाता है। आजकल हर इवेंट में योगेश लखानी को आमंत्रित किया जाता है। उन्हें स्टेज पे बुलाकर उनका सम्मान किया जाता है। ब्राईट के योगेश लखानी को बेस्ट आउटडोर कंपनी के ढेरो अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 



Sunday, April 17, 2016

सदमा फिल्म बंद नहीं हुई है -ऐसा कहा निर्देशक लॉयड बैप्टिस्ट ने।



पिछले कुछ समय से ये खबर आ रही थी की करीना कपूर के इंकार करने के बाद, श्रीदेवी की सुपरहिट हिंदी फिल्म सदमा की रीमेक डिब्बे में बंद हो गयी है। इसमें करीना कपूर और रणवीर सिंह के लीड रोल में होने की बात सुनने में आ रही थी। लेकिन बाद में करीना कपूर ने ये साफ़ कर दिया की वो सदमा रीमेक का हिस्सा नहीं है। इस फिल्म के प्रवक्ता हिमांशु झुनझुनवाला का बयान सामने आया है इस तरह  ख़बरें ग़लत हैं। उन्होंने कहा की जो खबर चल रही है वो सब ग़लत है। ना तो सदमा फिल्म का रीमेक बंद हुआ है और ना ही करीना कपूर ने इंकार किया है।  मेरा अनुरोध है पत्रकार बंधू से की खबर छापने से पहले मुझसे या फिल्म के निर्देशक लॉयड बैप्टिस्ट से एक बार पूछ लें। 

ऐड फिल्मकार लॉयड बैप्टिस्ट ने सदमा फिल्म के रीमेक बनाने की ठानी है।उन्होंने कहा की सदमा एक बहुत बड़ी फिल्म है और मैं इसके रीमेक के साथ पूरा न्याय करना चाहता हूँ। जल्दबाज़ी में कोई फ़ैसला नहीं लेना चाहिए। फाइनल होने के बाद नाम का खुलासा कर दिया जायेगा। ये फिल्म का रीमेक मैं हिंदी और इंग्लिश में बनाने वाला हूँ। इंडस्ट्री के जाने माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा इस फिल्म की कास्टिंग करेंगे जिसे सेवन फिल्म्स बनाएगी। 

Wednesday, April 13, 2016

शान ,रश्मि राजपूत,साक्षी गोरे,गौरव दासगुप्ता ,रोशिन बालू और प्रमोद गोरे मराठी फिल्म रेती का सक्सेस मनाने बिग ऍफ़ एम के स्टूडियो आये


निर्माता प्रमोद गोरे ने अपनी पहली मराठी फिल्म रेती के रेस्पोंस से बड़े खुश हैं। फिल्म पूरे महाराष्ट्र में बहुत धमाल चल रही है। इस फिल्म की सफ़लता को सेलिब्रेट करने प्रमोद गोरे अपने कलाकार रश्मि राजपूत, साक्षी गोरे, शान, गौरव दासगुप्ता और रोशिन बालू के साथ बिग ऍफ़ एम स्टूडियो आये जहाँ शान ने
 मराठी और हिंदी  में इंटरव्यू दिया आर जे दिलीप को। बाद में सभी ने मिलकर केक भी काटा। फिल्म को बनाया गया है अथर्वा मूवीज के बैनर तले जिसे निर्देशित किया है सुहास भोसले ने और लिखा है देवेन कपडनिस ने। फिल्म की मार्केटिंग की है एंटिटी ओने मीडिया के मालिक गिरीश वानखेड़े ने। 

Tuesday, April 12, 2016

कैप्टन अमेरिका को अपनी आवाज देंगे वरुण धवन


वरुण धवन एक अंग्रेजी फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं। "कैप्टन अमेरिकासीरीज की अगली फिल्म के हिंदी वर्जन में उनकी आवाज सुनने को मिलेगी। वे अमेरिका सिविल वॉर’ के लिए हिंदी वर्जन डब करेंगे। स्टव रोजर्स (क्रिस इवांसफिल्म में  मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनके लिए वरुण हिंदी में सभी संवाद रिकॉर्ड करेंगे। पिछले साल उनकी फिल्म एबीसीडी-2 इसी स्टूडियो के साथ थी।वरुण बताते हैं ‘डिज्नी ने जब यह ऑफर दिया तब उन्हें खुशी तो हुई ही लेकिन इसके साथ -  साथ डबिंग करते समय कुछ  मुश्किलें भी महसूस हुईं।

Sunday, April 10, 2016

सराहनीय प्रयास प्रीतम का


"गुमनाम है कोई" यह लोकप्रिय गाना है सन 1965 में आयी फ़िल्म गुमनाम का। वैसे तो यह गीत हमेशा से लोकप्रिय रहा है श्रोताओं के बीच लेकिन एक बार फिर से इस गीत की धुन को तैयार किया है लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम के सहायक आकाश और कौशिक ने। आज जबकि हर संगीतकार खुद ही धुन बनाते हैं खुद ही गीतों को गा लेते हैं ऐसे में प्रीतम ही ऐसे संगीतकार हैं जो को नयी प्रतिभाओं को मौका देते हैं आगे बढ़ने का। फ़िल्म 1920 लंदन का गीत "गुमनाम है कोई"  भी इसी का प्रमाण है क्योंकि इसी गीत से प्रीतम ने नई प्रतिभाओं के लिये एक मंच तैयार किया है. बहुत ही सराहनीय
प्रयास है प्रीतम का। 

Thursday, April 7, 2016

शरमन जोशी ने मुकुल कुमार की लिखी पुस्तक ऐज़ बॉय बिकम मैन मुंबई के क्रॉसवर्ड में रिलीज़ की


मुकुल कुमार जो इंडियन रेलवे के सीनियर अफसर हैं, इन्होने अपनी किताब लिखी है ऐज़ बॉय बिकम मेन  जिसे रिलीज़ करने शरमन जोशी आये। इस इवेंट में ब्राईट के योगेश लखानी और रेलवे के सत्य प्रकाश भी आये। बाद में मुकुल कुमार ने मीडिया और मेहमानों को बुक की कहानी के बारे में बताया। इस बुक को रूपा पब्लिकेशन्स ने मार्केट में लाया है। 

Monday, April 4, 2016

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का पहला म्यूजिक वीडियो इश्क़ अनोखा

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी वैसे तो अपने अभिनय के लिए हमेशा ही चर्चा में रहते हैं लेकिन इन दिनों वो चर्चित हैं अपने पहले म्यूजिक वीडियो के लिए। यह वीडियो नवाज़ुद्दीन का पहला ही म्यूजिक वीडियो है।  गायक कैलाश खेर के इस म्यूजिक वीडियो में नवाज़ुद्दीन के साथ सन २०१३ में  मिस इंडिया अर्थ चुनी गयी सोभिता धुलिपला भी हैं। इश्क़ अनोखा गीत को लिखा , गाया और संगीतबद्ध किया है कैलाश खेर ने।  

 

संगीत कंपनी सारेगामा द्वारा रिलीज़ किये गये इस एलबम में कुल गीत हैं। इश्क़ अनोखा  कैलासा का पाँचवा एलबम है।  पिछले चारों एलबम की तरह ही इस एलबम के भी सभी गीत श्रोताओं के दिलों दिमाग पर छा रहे हैं। 

 

इश्क़ अनोखा  गीत का बहुत ही खूबसूरत वीडियो बना है।  यू ट्यूब पर इस वीडियो को अभी तक लाखों दर्शक देख चुके हैं। 

मिष्टी चक्रबर्ती ,शगुन अजमानी ,प्रशांत गुप्ता ,तनीषा सिंह , वरिंदर विज़ सखिया स्किन क्लिनिक के दूसरे ब्रांच की ओपनिंग के लिए बांद्रा आये


डॉक्टर जगदीश सखिया ने मुंबई में अपने स्किन क्लिनिक का ब्रांच बांद्रा में खोला जहाँ फिल्म और टीवी जगत से कई लोग आये। काँची फिल्म की एक्ट्रेस मिष्टी चक्रबर्ती ख़ास रिबन काटने  आईं। अन्य मेहमान जो इस इवेंट में आये वो थे -साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह ,सिंगर -कंपोजर वरिंदर विज़, एक्टर प्रशांत गुप्ता, टीवी एक्ट्रेस शगुन अजमानी, गौरव बजाज और एकता जैन। डॉक्टर शर्मीला नायक ,डॉक्टर सिद्धि चवन और प्रशांत सवर्डेकर ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। सखिया स्किन क्लिनिक का गुजरात में दस ब्रांच है। इस क्लिनिक में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएँ हैं जो महिलाओं और पुरुषों के लिए ज़रूरी हैं। इस क्लिनिक में एंटी एजिंग, लेज़र हेयर रिमूवल, बोटॉक्स, कॉस्मेटिक सर्जरी, स्किन टाइटनिंग, पिगमेंटेशन, स्कार रिमूवल, टैटू रिमूवल और कई प्रकार के ख़ूबसूरती बढ़ाने के उपाय किये जाते हैं। 

Saturday, April 2, 2016

1920 लंदन का फर्स्ट लुक

1920 लुक लंदन का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। 1920 सीरिज की यह तीसरी फिल्म है। रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। विक्रम भट्ट ने कहानी लिखी है। फिल्म में शरमन जोशी और मीरा चोपड़ा लीड रोल में हैं। फिल्म 6 मई को प्रदर्शित होगी। 


Friday, April 1, 2016

अरविंद स्वामी 15 साल बाद बॉलीवुड में करेंगे वापसी


डायरेक्टर मणी रत्नम की फिल्म 'रोजा' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर अरविंद स्वामी अब 15 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. अरविंद जल्द डेब्यू डायरेक्टर तनुज भ्रामार की फिल्म डियर डैड(Dear Dad) में नजर आएंगे.

अरविंद ने 15 साल बाद इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार लगी. फिल्म 'डियर डैड' एक 14 साल के बेटे शिवम और उसके पिता नितिन स्वामीनाथन की है. फिल्म की कहानी बाप बेटे के एक ऐसे रोड ट्रिप पर बेस्ड है जो वह अपने घर दिल्ली से मसूरी तक का सफर तय करते हैं. इसी सफर के दौरान वह किन घटनाओं का और कई अजीबो गरीब चीजों का अनुभव करते हैं उसी पर बेस्ड है यह फिल्म.

इस फिल्म में अरविंद पिता के किरदार को अदा करते नजर आएंगे. अरविंद ने इस फिल्म के बारे में बाद करते हुए कहा कि इस तरह की कहानियां बहुत कम पर्दे पर उतारने की जरूरत है क्योंकि इस तरह की कहा‍नियां को कम बयां किया गया है.

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...