अली अज़गर टी वी सीरियल से समय निकालकर नया पहला प्ले दिल तो बच्चा है जी लेकर आये हैं जो कॉमेडी प्ले है। इस प्ले को अली असगर और राजू लोढिया मिलकर निर्माण कर रहे हैं अपने बैनर बी पॉज़िटिव एंटरटेनमेंट के तहत। धीरज पालशेतकर प्ले को निर्देशित कर रहे हैं। इस प्ले को लिखा है इम्तियाज़ पटेल ने। इस प्ले में कलाकार हैं -अली अज़गर, राजू लोढिया, मोनाज़ मेवावाला, प्रसाद बर्वे, संजय भाटिया, आर्या रावल बर्भाया।

इस प्ले को देखने टीवी जगत से किकु, एकता जैन, तनाज़ ईरानी, बख्तियार और ब्राईट के योगेश लखानी, सतीश शाह और नीरज वोरा। अली असगर ने योगेश लखानी को किस भी किया।
No comments:
Post a Comment