
ये शो ६ दिसंबर को माणिक सभागृह हॉल ,लीलावती हॉस्पिटल के पास ,बांद्रा में होगा रात ७.४५ को। टिकट के लिए आप संपर्क करें -9930681474 .
इस प्ले की कहानी है- ये कहानी है एक जयकिशन जेटली की जो अपनी पत्नी से प्यार नहीं करता है। उसका असिस्टेंट बोलता है जयकिशन को की आप किसी और लेडी से प्यार करें ताकि आपको अपनी पत्नी के प्रति प्यार जागेगा। ऐसा करने से उसकी गर्लफ्रेंड उसको बोलती है आप अपनी पत्नी को छोड़ दो और मुझसे शादी करलो। जयकिशन किस तरह अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड को मिलता है और सिचुएशन संभालता है ये देखने आपको प्ले देखने आना होगा दिल तो बच्चा है जी।
No comments:
Post a Comment