
फिल्म का नाम "सिंह इज़ किंग पार्ट २" क्यों नही रखा ?
क्योंकि यह फिल्म सिंह इज़ किंग का सीक्वेल नही है। दोनों फिल्मों में एक ही समानता है वो यह कि दोनों ही फिल्मों में पगड़ी बाँधी हुई है.
यह दूसरी फिल्म है जिसमें आपने पगड़ी पहनी है कैसा लगता है पगड़ी पहनना ?
पगड़ी पहनना मुझे हमेशा बहुत अच्छा लगता है इसे पहन कर एक अलग ही तरह के सम्मान महसूस होता है।
कहानी क्या है ?

एक्शन भी होगा फिल्म में ?
हास्य के साथ एक्शन भी है मैंने तो एक्शन किया ही है साथ में एमी ने भी फिल्म में काफी एक्शन किया है, मुझे अच्छा लगा एमी का एक्शन करना।
आप फिल्म "वेलकम बैक" में नहीं थे लेकिन दर्शकों ने आपको मिस किया जब उन्होंने फिल्म देखी ?
दर्शकों का बहुत - बहुत शुक्रिया।
आप भी किसानों की मदद कर रहे हैं बताइये कुछ इस बारें में ?
क्या बताना इस बारें में। नेकी कर और दरिया में डाल मैं इस बात पर यकीन करता हूँ।
टिवंकल की किताब " मिसेज फनीबोन्स" के बारें में बताइये कैसा रेस्पॉन्स मिला रहा है ?
मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है यह कहते हुए कि एक महीने बाद भी यह किताब नंबर वन पर बनी हुई है।
अभी "मीट बैन" पर बहुत चर्चा हो रही है हमारे देश में , आप क्या सोचते हैं इस बारें में ?
जिसका जो मन करे उसे वो खाने दो, जिसे नही खाना वो न खाये लेकिन पाबन्दी लगाना सही नही है.
इस फिल्म के बाद किन फिल्मों में आप काम कर रहे हैं ?
राजा मेनन की एयरलिफ्ट और एक है हाउसफुल - ३
No comments:
Post a Comment