ऐसे समय में जब आज का युवा सिर्फ और सिर्फ रैप और कानो को चुभने वाले गीत -- संगीत की ओर आकर्षित है असलीम्यूजिक और जैजिम शर्मा सुकून भरी ग़ज़लों और नज़्मों का एलबम प्यार बेपनाह लेकर आयें हैं। जैजिम ने तो ग़ज़लों केअपने इस एलबम प्यार बेपनाह को रिलीज़ करने का जोखिम उठाया ही साथ में उनका साथ निभाने और उत्साह बढ़ाने केलिए गीत - संगीत की दुनियाँ की कई हस्तियाँ भी आगे आयी। जिनमें डॉ अमिता परसुराम "मीता" भजन गायक अनूपजलोटा ग़ज़ल गायक राजकुमार रिज़वी इन्द्राणी रिज़वी मिताली सिंह जावेद अली हर्षदीप कौर महालक्ष्मी अय्यर बृज भूषणकाबरा जॉली मुखर्जी अभिनेता राहुल वोहरा साउंड इंजिनियर के जे सिंह #सौम्या राव स्मृति मिनोचा शीतल खेर , वॉयलिनवादक #दीपक पण्डित आदि भी उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment