Tuesday, December 29, 2015

फिल्म सितारे चंद्रकांत सिंह की नई फिल्म सिक्स एक्स के फर्स्ट लुक लॉंच



चंद्रकांत सिंह और शादाब खान ने अपनी फिल्म सिक्स एक्स के फर्स्ट लुक लॉंच पर फिल्म के कलाकार और मेहमानो को आमंत्रित किया ओशिवारा के मुंबई क्रीम पर। अनुस्मृति सरकार, अकीरा, रेशम ठक्कर, ज़ाइद शेख, बेदिता बाग, श्वेता भारद्धाज, हेमंत पांडे, ज़ाकिर हुसैन, अर्जुमन मुग़ल, साजन अग्रवाल और कई लोग इस लॉंच पे आये। सभी को ट्रेलर बहुत पसंद आया। फिल्म में छ कहानी है जिसे छ निर्देशकों ने निर्देशित किया है। उनके नाम हैं -चंद्रकांत सिंह, अली शाह, रवि रावत कथूरिया, देवेन्द्र जाधव, मंजीत मान और इरफ़ान शेख। फिल्म २०१६ में रिलीज़ होगी। 

Monday, December 28, 2015

दो लफ्जों की कहानी रिलीज़ होगी 4 मार्च को


बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सिंघम में नज़र आनेवाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रिएंट्री करेंगीदीपक तिजोरी की फिल्म #@दोलफ्जोंकीकहानी के साथ। साउथ की ये मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस इस फिल्म में पहली बार मिस्टर चार्ल्स यानी कि रणदीप हुड्डा के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी। बता दें कि इस फिल्म में रणदीप हुड्डा बॉक्सर का किरदार निभाते नज़र आएंगेजो फिल्म में एक अंधी लड़की के प्यार में पागल हो जाते हैं और उस लड़की का किरदार काजल निभा रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये फिल्म मार्च 2016 को रिलीज़ होगी 

Sunday, December 27, 2015

फिल्म जगत के लोग रोटरी क्लब के अवार्ड में आये और देसी रॉक एम डी , के डी रैपर्स को प्रोत्साहित किया


राजकुमार सिंघल जिन्होंने हरि याणा में जब देसी रॉक के एम डी -के डी  को परफॉर्म करते देखा तो उन्हें मुंबई लाने का सोचा। उन्हें अपनी कंपनी वी फॉर वीनस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड में साईन  कर लिया। फिर इनका शो मुंबई में प्लान किया अग्रवाल ग्लोबल फाउंडेशन और रोटरी क्लब मुंबई के साथ मिलकर। इस शो में इनकी परफॉरमेंस के साथ अवार्ड भी दिया गया। नविन प्रभाकर ने शो की एंकरिंग की जुहू के भाई दास हॉल में । अवार्ड लेने जो मेहमान आये वो थे -संचिति सकट, एकता जैन, साजन अग्रवाल, ज़ाकिर हुसैन , रेहमान खान, श्रद्धा शर्मा, तनीषा सिंह, टीना घई, तरन्नुम मलिक, राजीव रुईया, स्वाति शर्मा, विवेक कर और कई जाने
माने लोग। सभी को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। स्वाति ने बन्नो तेरा और डायरेक्ट इश्क़ का गीत गाया। 

आउट हुआ शिवाय का फर्स्ट लुक

फिल्म ‘शिवाय’ का फर्स्ट शेड्यूल पूरा हो चुका है। अजय देवगन की इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी आउट हो चुका है। बता दें कि अजय देवगन न सिर्फ इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूयसर भी हैं। उनकी ये फिल्म अगली दीवाली पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अजय देवगन सुपर हीरो टाइप रोल कर रहे हैं जो फिल्म की हीरोइन साएशा सैगल की मदद करता है।

Saturday, December 26, 2015

दिल को छू जाते हैं दोनों ही गीत

इन दिनों हिंदी फिल्मों के गीत तो कुछ ख़ास अच्छे नही आ रहे हैं यानि ऐसे नही बन रहे जिन्हें बार - बार सुनने का मन करे।  लेकिन पिछले दिनों टी सीरीज़ ने दो गीतों को रिलीज़ किया वीडियो के साथ और ये दोनों ही गीत जितने सुनने में अच्छे हैं उतने ही देखने में भी।  बहुत भारी भरकम शब्दों का प्रयोग नही किया है गीतकारों ने लेकिन दिल को छू जाते हैं दोनों ही गीत।  

पहला गीत हैं "यहीं हूँ मैं " आयुष्मान खुराना की मीठी आवाज़ संगीत हैं आयुष्मान खुराना और रोचक कोहली का और गीतकार हैं खुद आयुष्मान खुराना, रोचक कोहली, गौतम गोविन्द शर्मा और गुरप्रीत सैनी।  अमित रॉय ने वीडियो निर्देशन किया है और इस गीत में हैं आयुष्मान खुराना और उनके साथ अभिनय कर चुकी खूबसूरत यामी गौतम। 

दूसरा गीत है "मैं रहूँ या न रहूँ ' इस गीत के वीडियो में अभिनय किया है इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता ने।  इन दोनों को साथ में देख कर पहले तो मुझे लगा की किसी नई फिल्म का गीत है लेकिन ध्यान से देखने पर समझ आया कि यह तो म्यूजिक वीडियो है इन दोनों की साथ में फिल्म "जन्नत - २ " भी आ चुकी है। वीडियो निर्देशन किया है अमित शर्मा ने।  रश्मि विराग के लिखे गीत को गाया है अरमान मलिक ने, गीत की धुन बनाई है अमाल मलिक ने। 

आप भी इन दोनों गीतों को सुनें और देखें निस्संदेह आपके दिल को भी छू जायेगें। 



सचिन तेंडुलकर ने डिजाइनर उमंग और श्रद्धा मेहता के स्टोर का सांताक्रूज में उद्घाटन किया



क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर डिजाइनर उमंग मेहता के स्टोर का उद्घाटन करने के लिए सांताक्रूज में आए थे, जो उनके लिए ड्रेस डिजाइन करते है। गायक राहूल वैद्य भी स्टोर की लांचिंग के अवसर पर आए थे। इस इवेंट पर उन्होंने ये दोस्ती गाना गाया। उमंग और श्रद्धा मेहता ने सभी मेहमानों और रिश्तेदारों का स्वागत किया।

साहित्य सत्कार समारोह में आचार्य विजय रत्नसुंदरसूरीश्वरजी द्वारा लिखित ३०० वीं पुस्तक का लोकार्पण समारोह



साहित्य सत्कार समारोह में आचार्य विजय रत्नसुंदरसूरीश्वरजी द्वारा लिखित ३०० वीं पुस्तक 'मारूं भारत, सारूं भारत' का लोकार्पण समारोह १० जनवरी, २०१६ को मुंबई के सायन स्थित सोमैया ग्राऊन्ड पर होगा। परम पूज्य आचार्य विजय रत्नसुंदरसूरीश्वरजी को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। यह हीरे-मोती जैसे मनमोहक व मानवता की सुंदरता और आकर्षणशीलता के रुप में भारत देश के महान जैन संत है। साथ ही उन्होंने अब तक विदेशों की यात्रा नहीं की है, तो भी उनके विचार और अनुयाई पूरी दुनिया में है, जिसकी कोई भौगोलिक सीमा नहीं है।

वाणी की प्रभावकता, साहित्य की सृजनात्मकता एवं प्रकृति की सरलताका त्रिवेणी संगम अर्थात राष्ट्रहितचिंतक, पूज्यपाद, जैनाचार्य श्रीमद्विजय रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराज का मूल नाम रजनी था, जिनका जन्म ५ जनवरी १९४८ में गुजरात के देपला नामक गांव में हुआ। पिता दलीचंदभाई तथा माता चंपाबेन के सुसंस्कारों के फलस्वरुप पुत्र रजनी १९ वर्ष की युवावय में पिता के साथ जैन दीक्षा स्वीकार करके मुनि रत्नसुंदरविजय बने। तब से लेकर आज तक तकरीबन ४५ वर्ष के सुदीर्घ संयमपर्याय में अपनी वाणी व लेखनों से आचार्यश्री ने लाखों लोगों के मन-जीवन तथा परिवार में शील-सदाचार-सौहार्द व श्रद्धा की प्रतिष्ठा की है। केवल जैन समाज ही नहीं, संपूर्ण राष्ट्र के जनहित को सुरक्षित करने के सद्-उद्देश्य से आचार्यश्री आज तक २९९ पुस्तकों का सृजन कर चुके हैं जिनमें से कई पुस्तकें ९ भाषाओं में प्रकाशित हुई हैं। कम्प्यूटर-इंटरनेट के आधुनिक युग में भी आचार्यश्री के साहित्य को पाठकों का सुंदर प्रतिसाद प्राप्त हुआ है। उनकों सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' से सम्मानित किया गया है। इनके कई पुस्तकों को अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, सिंधी, उर्दू, फ्रेंच आदि भाषाओं में अनुवादित किया गया है और पूरे देश भर में ६ मिलियन से अधिक पुस्तकें वितरीत की गई है। उनके शब्दों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अरिहंत टीवी, पारस टीवी और सोहम टीवी के माध्यमों से सुना जा रहा है। कई लोगों को उनके भाषण के माध्यम से जीवन में लाभ हुआ है।

चार साल तक आचार्यश्री दिल्ली में थे और तब उनकी मुलाकात सत्तारुढ़ और कई अन्य पार्टीयों के नेताओं से हुई और उन्होंने शांती का संदेश फैलाने के साथ राष्ट्र और समाज की भलाई के लिए दिशा दिखाई है। गुरु महाराज के अनुसार, लोग फरक महसूस करते है, जब उन्हें सही दिशा और सही मार्ग दिखाया जाए। 

साहित्य सत्कार समारोह के कई अनोखे आकर्षण है और यह समारोह १ जनवरी से १० जनवरी, २०१६ तक होगा। इन १० दिनों के कार्यक्रम में अनेक प्रकार के उपक्रमों का आयोजन किया जाएगा। फिल्म झोन – जीवन यात्रा, फ्लाय झोन – साहित्य यात्रा, फन झोन – आनंद यात्रा, फ्लेम झोन – परिवर्तन यात्रा जैसे कई यात्राओं का दर्शन इस समारोह में होने वाला है। रजवाड़ी नक्शीकाम की उत्तम कला को जीवित करने वाला, ४०० फीट लंबा और ६० फीट ऊंचा भव्यातिभव्य प्रवेशद्वार है, जिसमें शंखेश्वर तीर्थस्थान है। विशाल प्रवचन मंडप, मां सरस्वती मंदिर, साधु-साध्वीजी की कुटिर और सभी अतिथियों की भोजन व्यवस्था अत्यंत सुचारु रुप से इस विशाल भोजन मंडप में की जाएगी।

१० जनवरी, २०१६ को प्रात ९ बजे आचार्य विजय रत्नसुंदरसूरीश्वरजी द्वारा लिखित ३०० वीं पुस्तक 'मारूं भारत, सारूं भारत' का लोकार्पण होने वाला है। यह पुस्तक हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी भाषाओं में है। साहित्यसृजन के इतिहास का है यह सुवर्ण पृष्ठ है। इस समारोह में लाखों की तादाद में भक्तगण उपस्थित रहने वाले है।

Monday, December 21, 2015

ब्राईट के योगेश लखानी की सेल्फ़ी शाहरुख़ खान और काजोल के साथ


ब्राईट के योगेश लखानी एक बहुत बड़ा नाम है आउटडोर मीडिया में। योगेश लखानी ने शाहरुख़ खान की फिल्म दिलवाले में एक छोटा सा किरदार भी किया है। फिल्म के एक शो पर शाहरुख़ खान ने खुद योगेश लखानी के साथ सेल्फ़ी फोटो ली।

Sunday, December 20, 2015

मनीषा अग्रवाल और अनूप जलोटा ने म्यूजिकल प्ले -मैं हूँ मीरा, जयपुर के आमेर महल में परफॉर्म किया


गायिका मनीषा अग्रवाल जिनकी हाल ही में टाइम्स म्यूजिक से मैं हूँ मीरा एल्बम रिलीज़ हुई थी मुंबई में ,इन्होने पदमश्री अनूप जलोटा के साथ मिलकर जयपुर के आमेर महल में मैं हूँ मीरा लाइव परफॉर्म किया। इस शो का आयोजन जयपुर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किया गया। पंडित विश्वमोहन और सौरभ भट्ट ने इस एल्बम का संगीत दिया है। मनीषा ने मीरा का किरदार किया है और वही अनूप जलोटा ने कृष्णा का। दोनों ने अपनी अदाकारी और संगीत से सभी लोगों का मन जीत लिया। इस म्यूजिकल प्ले का निर्देशन किया है रमेश लखनपुर ने और डांस डायरेक्टर हैं जयपुर की अनीता प्रधान ने। 

Saturday, December 19, 2015

श्रीलंका की चांदी का पहला सीरियल ट्विस्ट वाला लव


चांदी जिन्हे हम हिंदी फिल्म ग्रैंड मस्ती में देख चुके हैं ,वो अब चैनल वी के सीरियल ट्विस्ट वाला लव में दिखेंगी जिसे बनाया है कोलोसियम मीडिया ने और निर्देशन किया है आशीष शुक्ला ने। इस सीरियल में चांदी ऐनी डिसिल्वा का किरदार कर रही हैं जो एक डांस स्कूल चलाती हैं। 

'इश्क़ फॉरएवर' - २०१६ की नए ज़माने की रॉम-कॉम

 ताज़ातरीन सितारा जोड़ी कृष्णा चतुर्वेदी और रूही सिंह की एक जोरदार रॉम-कॉमयह एक नए ज़माने की प्रेम कहानी है जो आज के नए युग की रॉम-कॉम से मेल खाने वाले युवाओ के साथ तुरंत सम्पर्क स्थापित करेगी। कहानी एक जवान लड़के और लड़की के चारो तरफ घूमती हैजिनकी मुलकात एक सफर में होती है और जिन अप्रत्याशित परिस्थितियों का वे सामना करते हैं वे अंततः उनके रोमांस के लिए उत्प्रेरक साबित होती हैं। तथापिफिल्म बस इस बारे ही नहीं है और दर्शकों को उनकी सीटों के किनारों पर बनाए रखने के लिए भरपूर उतार-चढ़ाव का वादा करती है। सितारा कलाकारों के इस समूह में लीसा रे और जावेद जाफरी की एक और अनूठी जोड़ी भी है।
इस नई जोड़ी की ताज़गी को और बढ़ाने के लिएइस फिल्म को दक्षिण अफ्रीका के मोहक स्थलों पर फिल्माया गया है। इस फिल्म का इंतज़ार भी बहुत हो रहा है क्योंकि इस फिल्म से ही महान संगीतकार नदीम सैफ़ी की वापसी भी हो रही हैजिनके पास एक के बाद एक १००० हिट फिल्में देने का कीर्तिमान है और एक वो ही हैं जिनके गानो को आज भी दोबारा बनाया जा रहा हैयह फिल्म उनके प्रशंसकों के लिए एक संगीतमय नज़राना साबित होगी।
 सवाल करने परनिर्माता/लेखक शबीर बॉक्सवाला ने कहा कि, "मेरे साथी अजय शाहहैरी गाँधी और मैं यह मानते हैं कि काफी समय से किसी ने भी एक शुद्ध प्रेम कहानी नहीं बनाई है जो एक पूरा परिवार एक साथ देख सके और मझे यकीन है कि यह फिल्म हरेक युवा के और जीवन के हर क्षेत्र के लोगों के दिलों को छू लेगी।"
तोइस रोमांटिक सफर के लिए तैयार हो जाइये जो आपके दिल के तारों को छेड़ दे और ……एक बार फिर से आपमें प्यार करने की चाहत जगा दे !

Wednesday, December 16, 2015

रणदीप हुड्डा - काजल की फिल्म 'दो लफ्जो की कहानी' का ट्रेलर फिल्म बाजीराव मस्तानी के साथ


शुक्रवार को रिलीज़ हो रही दो बड़ी फिल्म के साथ कई आगामी फिल्मों के अपने लुक और ट्रेलर जोड़े हैं. इसी कड़ी मैं अब रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल की नै फिल्म भी जुड़ गयी हैं. इसका ट्रेलर संजय लीला भंसाली की पीरियड फिल्म के साथ जुड़ गयी हैं. फिल्म का नाम अमिताभ बच्चन की फिल्म के सुपरहिट गाने 'दो लफ्जो की कहानी' से प्रेरित हैं.

इसका बड़ा हिस्सा मलेशिया में शूट हुआ हैं. निर्देशक दीपक तिजोरी फ़िलहाल पोस्ट - प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. लेकिन भंसाली की फिल्म बाजीराव  मस्तानी से जोड़ने क लिए प्रोमो तैयार कर लिया हैं. 'दो लफ्जो की कहानी' की रिलीज़ २०१६ में  रिलीज़ होगी  

Monday, December 14, 2015

विवेक ओबेरॉय,रजनीश दुग्गल,राजेश श्रृंगारपुरे, कुमार,राजीव रुइया निर्माता प्रदीप शर्मा की हिंदी फिल्म डायरेक्ट ईश्क के पुरे होने की और उनकी २५ वी शादी की सालगिरह के पार्टी में जुहू आये।

Displaying kumar,anita,pradeep, swati shaarma & rajniesh duggal.jpg

निर्माता प्रदीप शर्मा जिन्होंने अपने बैनर बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के तले  #डायरेक्टईश्क फिल्म पूरी की है। इस फिल्म की पार्टी और उनकी २५ वी शादी की सालगिरह की पार्टी साथ जुहू के सी प्रिंसेस होटल में मनाई जहाँ फिल्म के कलाकार और मेहमान आये। अनीता शर्मा, प्रदीप शर्मा और निर्देशक राजीव रुईया ने सभी मेहमानो का स्वागत किया। विवेक ओबेरॉय, रजनीश दुग्गल, राजेश श्रृंगारपुरे, गीतकार कुमार और शब्बीर अहमद, संगीतकार विवेक कर, डांस मास्टर संजू शर्मा और कई लोग फिल्म जगत से आये। बन्नो तेरा स्वगेर गाने वाली सिंगर स्वाति शर्मा ने इवेंट में तीन गीत गाकर चार चाँद लगा दिया। अनीता, प्रदीप, स्वाति, शिखा और राहुल शर्मा ने सभी मेहमानो का इवेंट में आने के लिए धन्यवाद किया। Displaying kumar,anita,pradeep, swati shaarma & rajniesh duggal.jpgDisplaying kumar,anita,pradeep, swati shaarma & rajniesh duggal.jpgDisplaying pradeep,anit sharma,pallavi & rajneish duggal.jpg

Saturday, December 12, 2015

श्री श्री रवि शंकर को उदयपुर आने का निमंत्रण

पिछले दिनों एशिया अरब चैम्बर शिखर सम्मेलन बंगलुरू में उदयपुर के महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शामिल हुए जहाँ उन्होंने सम्मेलन में शामिल १२  देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर व्यापक मुद्दों पर चर्चा की. इस शिखरसम्मेलन के मुख्य वक्ता थे दलाई लामा। 

सम्मेलन के बाद महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़  श्री श्री रवि शंकर जी  के आश्रम  गये जहाँ दोनो ने विश्व शान्ति केअलावा इस संम्भावना पर भी चर्चा की कि कैसे सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गो के लिये मिलकर काम किये जा सकते हैं  कुमार ने श्री श्री  रवि शंकर जी को उदयपुर आने का निमंत्र भी दिया

Wednesday, December 9, 2015

लोकप्रिय फिल्म सिनेब्लिट्ज़ के कवर पर खूबसूरत अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा





टीवी जगत के लोग अली असगर का प्ले दिल तो बच्चा है जी देखने माणिक सभागृह आये

अली अज़गर टी वी  सीरियल से  समय निकालकर नया पहला प्ले दिल तो बच्चा है जी लेकर आये हैं जो कॉमेडी प्ले है। इस प्ले को अली असगर और राजू लोढिया मिलकर निर्माण कर रहे हैं अपने बैनर बी पॉज़िटिव एंटरटेनमेंट के तहत। धीरज पालशेतकर प्ले को निर्देशित कर रहे हैं। इस प्ले को लिखा है इम्तियाज़ पटेल ने। इस प्ले में कलाकार हैं -अली अज़गर, राजू लोढिया, मोनाज़ मेवावाला, प्रसाद बर्वे, संजय भाटिया, आर्या रावल बर्भाया। 

इस प्ले की कहानी है जयकिशन जेटली की, जो अपनी पत्नी से प्यार नहीं करता है। उसका असिस्टेंट बोलता है  जयकिशन को की आप किसी और लेडी से प्यार करें ताकि आपको अपनी पत्नी के प्रति प्यार जागेगा। ऐसा करने से उसकी गर्लफ्रेंड उसको बोलती है आप अपनी पत्नी को छोड़ दो और मुझसे शादी करलो। जयकिशन किस तरह अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड को मिलता है और सिचुएशन संभालता है ये देखने आपको प्ले देखने आना होगा दिल तो बच्चा है जी।  


इस प्ले को देखने टीवी जगत से किकु, एकता जैन, तनाज़ ईरानी, बख्तियार और ब्राईट के योगेश लखानी, सतीश शाह और नीरज वोरा। अली असगर ने योगेश लखानी को किस भी किया। 

Monday, December 7, 2015

अमित कुमार ५० साल के गोल्डन ईयर की रिहर्सल कर रहे है


अमित कुमार ने अपने पिता किशोर कुमार के साथ 1965 में अपना संगीत कैरियर शुरू कर दिया था। अपने पिता की तरह अमित को गायन से प्यार था और बचपन में वह कोलकाता में दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में गाना गाते थे। एक बार बंगाली अभिनेता उत्तम कुमार द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में मंच पर प्रदर्शन किया था, तब लोगों ने फिर से गाना गाने का अनुरोध किया था और यह बात उनकी मां को पता चल गई। तब मां ने किशोर कुमार से शिकायत की कि उनका बेटा फिल्मी गीत गाता है। शिकायत सुनने के बाद किशोर कुमार ने उसे मुंबई लेकर जाने का फैसला किया। वह उसे बाल गायक के रुप में ब्रेक देना चाहते थे। वह फिल्में थी दूर गगन की छांव में और दूर का राही। गीत के बोल थे आ चलके तुझे, मैं लेके चलूं’, किशोर कुमार ने अपने ग्यारह वर्षीय पुत्र अमित कुमार के साथ यह गाना गाया था।Displaying amit kumar7.jpgDisplaying amit kumar7.jpg
साल १९९४ में आर डी बर्मन की मृत्यु के बाद अमित कुमार फिल्म इंडस्ट्री से अलग हो गए, क्योंकि उनके साथ उनका अच्छा तालमेल था। मगर उन्होंने आर्केस्ट्रा में गाना जारी रखा और अब तक जारी है। साथ ही अमित कुमार ने कई फिल्मों में कई उल्लेखनीय गीत गाए है – आंधी, आप के दिवाने, खट्टा मिठा,गोल माल, देस परदेस, गंगा की सौंगध, दिवानगी (१९७६), दुनिया मेरी जेब में, परवरिश, हमारे तुम्हारे (१९७९) और बातों बातों में। उन्होंने लता मंगेशकर के साथ फिल्म बातों बातों में – उठे सबके कदम और फिल्म दुनिया मेरी जेब में देख मौसम के राही है गीत गाया। साथ ही आशा भोंसले के साथ फिल्म लाल खोटी में ढल दिन कैसे गीत गाया, जो उस समय काफी लोकप्रिय हुआ था। साल १९८० में अभिनेता फिरोज खान द्वारा निर्मित फिल्म कुर्बानी का लोकप्रिय गाना लैला ओ लैला अमजद खान पर फिल्माया था, जिसके लिए अमित कुमार ने आवाज दी थी।
अब अमित कुमार अपने गायन कैरियर के ५० साल सेलेब्रेट कर रहे है। अमित कुमार अन्य गायकों के साथ ९ दिसंबर को शाम ६.३० बजे सायन, किंग सर्कल स्थित षण्मुखानंद हॉल में लाइव परफॉर्म करेंगे। टिकट दरें – ५०००, ३०००, २०००, १००० और ५०० रुपए।
५० साल के गोल्डन ईयर के संगीतमय कार्यक्रम में अमित कुमार के साथ म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लाहिरी, कविता कृष्णमूर्ति, अनुराधा पौडवाल, सपना मुखर्जी, सुमीत कुमार, सुदेश भोंसले, सुरेश वाडकर, सिद्धांत भोंसले, शैलेजा सुब्रमण्यम, बाबुल सुप्रियो और जॉनी लीवर है। टिकट के लिए आप संपर्क करें – 9561795704 / 9545760583.इस कार्यक्रम को गोपकुमार पिल्लै अपनी पीपल आर्ट्स सेंटर  कर रहे हैं। 

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...