
धर्मेश तिवारी जो एक जाने -- माने एक्टर, निर्देशक, सिंटा के जॉइंट सेक्रेटरी, फेडरेशन के प्रेसिडेंट थे उनका निधन हो गया था। उनकी प्रार्थना के लिए फेडरेशन ने फिल्मिस्तान स्टूडियो में लोगों को आमंत्रित किया था। धर्मेश तिवारी का पूरा परिवार - रोमा, ज्वाला दत्त, अन्नू, निकिता तिवारी आये। फिल्म निर्देशक अब्बास मस्तान, टी पी अग्रवाल, अशोक पंडित, दिलीप,ज़रीना वहाब लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अपनी बातों के ज़रिये दिया। संजीव कोहली और टीना घई ने भजन गाकर श्रद्धांजलि दी।
No comments:
Post a Comment