कार्यक्रम में १५०० से ज्यादा लोग आये जिसमे जाने माने लोग थे - तलत अज़ीज़, पंडित जसराज, पंकज उदास और डॉली ठाकुर। कार्यक्रम में सबसे बड़ी परफॉरमेंस जसराज जुगलबंदी जिसे पंडित संजीव अभ्यंकर और डॉक्टर अश्विनी भिड़े देशपांडे ने परफॉर्म किया।
शबाना आज़मी ने कहा की मेरे परिवार ने मुझे अपने भाई के समान ही काम करने की आज़ादी दी। मैं इस इवेंट में आकर बहुत आनंदित महसूस कर रही हूँ।


मुख्य अतिथि श्री के शंकर नारायणन ने कहा की हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।पंडित जसराज ने कहा की आज मैं अपनी पुत्री दुर्गा जसराज के इस कार्यक्रम में आकर बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।
No comments:
Post a Comment