Tuesday, April 1, 2014

श्री के शंकर नारायाणन और शबाना आज़मी यू एंड आई टुगेदर वी कैन कॉन्सर्ट में आये


महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री के शंकर नारायणन एंड बॉलीवुड से शबाना आज़मी ख़ास  मेहमान थे यू एंड आई कॉन्सर्ट में, जिसमे पहली बार पुरुष और महिला शास्त्रीय संगीत में जुगलबंदी पेश किया। कार्यक्रम वर्ली के नेहरू सेण्टर में हुआ जहाँ इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया गया। 
कार्यक्रम में १५०० से ज्यादा लोग आये जिसमे जाने माने लोग थे - तलत अज़ीज़, पंडित जसराज, पंकज उदास और डॉली ठाकुर। कार्यक्रम में सबसे बड़ी परफॉरमेंस जसराज जुगलबंदी जिसे पंडित संजीव अभ्यंकर और डॉक्टर अश्विनी भिड़े देशपांडे ने परफॉर्म किया। 
शबाना आज़मी ने कहा की मेरे परिवार ने मुझे अपने भाई के समान ही काम करने की आज़ादी दी। मैं इस इवेंट में आकर बहुत आनंदित महसूस कर रही  हूँ। 


मुख्य अतिथि श्री के शंकर नारायणन ने कहा की हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।पंडित जसराज ने कहा की आज मैं अपनी पुत्री दुर्गा जसराज के इस कार्यक्रम में आकर बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। 

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...