अली अब्बास के पहले एलबम इश्क़ कमाल को संगीत जगत के लोगों ने टाइम्स म्यूजिक के स्टूडियो में किया
पाकिस्तान के गायक अली अब्बास ने अपना पहला एल्बम इश्क़ कमाल टाइम्स म्यूजिक के साथ हिंदुस्तान में रिलीज़ किया जिसे लांच करने संगीत जगत के जानेमाने लोग आये। सलीम मर्चेंट, इला अरुण, कविता सेठ, तलत अज़ीज़ और हर्षदीप कौर इस इवेंट के लिए टाइम्स टावर आये जहाँ अली अब्बास ने कई गाने को गाकर एलबम को रिलीज़ किया। लावन्या ने शो में एंकरिंग की।
अली अब्बास जिनकी गाने की रूचि बचपन से ही थी। इस एलबम में कुल १० गाने हैं जो प्यार की परिभाषा बताते हैं।
अली अब्बास २००८ में भारत के एक शो जूनून कुछ कर दिखाने का में विनर रह चुके हैं और उन्हें उस वक्त ग़ुलाम अली साब और अमिताभ बच्चन ने बेस्ट सिंगर के ट्राफी से नवाज़ा था। चैताली और तनुज श्रीवास्तव ( प्लग प्ले इवेंट्स फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ) अली अब्बास का काम हिंदुस्तान में देख रहे हैं।
No comments:
Post a Comment