Tuesday, April 1, 2014

हॉलीवुड एक्टर जॉन डेलॉन्ग राजीव रुइआ की हिंदी फ़िल्म फ्लेम्स में दिखेंगे


आजकल हॉलीवुड एक्टर्स को बॉलीवुड फ़िल्म में काम करने में कोई तकलीफ़ नहीं है इसलिए वो यहाँ हिंदी फिल्मों में काम करने आ रहे हैं।  राजीव रुइआ जिन्होंने माय फ्रेंड गणेशा बनाई, इन्होने हॉलीवुड के जाने माने कलाकार जॉन डेलॉन्ग ( एक्सपेंडेबल्स, फोनेक्स राइज़र्स ) को अपनी फ़िल्म फ्लेम्स के लिए साईन किया। इस फ़िल्म को बना रहे हैं वरुण सिंह अपने हार्ट कोर पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले। 
जॉन एक इंटरनेशनल स्टूडेंट का रोल करेंगे जो भारत आता है ट्राइबल विलेज यानी आदिवासी गाव। राजीव ने कहा की रोल  के लिए एक अँगरेज़ चाहिए था और स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद जॉन ने तुरंत काम करने के लिए हाँ कर दिया। 
फ़िल्म में जॉन के अलावा हृषिता भट्ट,
हेमंत पांडे और कई लोग दिखेंगे। फ़िल्म में संगीत दिया है विवेक कार का। 

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...