Monday, April 28, 2014
संचिति सकट ने अपना जन्मदिन और आमची मुंबई एलबम की सफलता एक साथ मनाई
तेरह साल की संचिति सकत ने अपना चौदहवाँ जन्मदिन अपने परिवार और एल्बम से जुड़े सारे लोगों के साथ अँधेरी में मनाया। एल्बम के संगीतकार डी जे शेज़वुड ,गीतकार सुधाकर शर्मा ख़ास तौर पे आये। साथ ही जानेमाने गायक शबाब साबरी ,मराठी फिल्म के संगीतकार मनोज टिकरिया और निर्देशक

जनार्दन शिंदे भी आये थे। एकता जैन ने संचिति को ढेर साड़ी बधाई दी। स्वाति , राजू और रोहन सकट ने संचिति के लिए एक केक भी मंगाया था जिसे काटने से पहले संचिति ने एक मराठी और एक हिंदी गाना भी गाया।
Friday, April 25, 2014


जी सिम्स के अर्जुन बरन सिंह और कार्तिक निशानदार इस शो से काफी खुश हैं। दोनों ने झकास के अमर तिड़के और रोहन राणे का धन्यवाद दिया क्यूंकि उनके बिना ये संभव नहीं हो सकता था। दोनों ने ये भी कहा की इस रियलिटी शो के ज़रिये वो मराठी फिल्म इंडस्ट्री को एक नया कलाकार भी दे देंगे।
हिंदी फिल्म --- सम्राट एंड कम्पनी
रिलीज़ ---- २५ अप्रैल
बैनर ---- राजश्री प्रोडक्शन
निर्देशक --- कौशिक घटक
निर्माता --- कविता के बड़जात्या
, राजश्री प्रोडक्शन
लेखक --- कौशिक घटक और मनीष
श्रीवास्तव
कलाकार --- राजीव खंडेलवाल,
मदालसा शर्मा, गोपाल दत्त , गिरीश कर्नाड, प्रियांशु चटर्जी, बरखा बिष्ट और रजनीश
दुग्गल.
संगीत --- अंकित तिवारी और
मिथुन


सम्राट डिम्पी की बताई हुई सभी बातों को जब आपस
में जोड़ता है तब उसे एक के बाद एक कई रहस्यों का पता चलता है वो अपने दोस्त चक्रधर
पांडेय ( गोपाल दत्त ) के साथ मिलकर महेंद्र प्रताप सिंह की विशाल संपत्ति
का दौरा करता है.
और जब अपनी जांच शुरू करता है तो उसे बहुत सारे
रहस्यमय तथ्यों का पता चलता है. सम्राट के सामने बहुत सारी चीजें उलझी हुई है और हर
चरित्र रहस्यमय है.
सम्राट कैसे इन रहस्यों से पर्दा उठाता है ? कैसे
डिम्पी के केस को सुलझाता है ? यही रहस्यमय कहानी है फिल्म “सम्राट एंड कंपनी” की.
राजीव खंडेलवाल के बारें में तो सभी जानते हैं कि वो
कितने सशक्त अभिनेता हैं हालांकि उनकी यह फिल्म काफी अरसे के बाद आ रही है. फिल्म
की नायिका मदालसा ने दक्षिण की कई फिल्मों में अभिनय किया है यह उनकी पहली हिंदी
फिल्म है. मदालसा छोटे परदे की लोकप्रिय अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी हैं और उनके
पिता सुभाष शर्मा भी फिल्म निर्माता हैं.
हिंदी फिल्म जी पी ऐल के मुहूर्त गाने की रिकॉर्डिंग के साथ अँधेरी के कैलासा स्टूडियो में हुआ


और राजपाल यादव आये थे जो फिल्म में किरदार भी करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी।
तेरह साल की संचिति सकट ने मराठी फिल्म नृत्यांगना में लावणी गायी


फिल्म की शूटिंग २५ अप्रैल से मुंबई और पनवेल में होने वाली है। संचिति को बधाई देने उसका परिवार राजू सकट , माँ स्वाति सकट और भाई रोहन सकट भी आये थे। गीतकार सुधाकर शर्मा ने संचिति को ढेर साड़ी शुभकामनायें दी गाने के लिए। पुष्पा ठाकुर फिल्म की हीरोइन है।
Tuesday, April 22, 2014
साउथ की स्टार मदालसा शर्मा हिंदी फिल्म सम्राट एंड कंपनी से शुरुआत करनेवाली हैं


मदालसा ने हमें बताया की सम्राट की कहानी मुझे बहुत पसंद आई और मैंने फिल्म साइन करली। ये इत्तेफ़ाक़ है की मदालसा और उनकी माँ शीला शर्मा दोनों को राजश्री ने ब्रेक दिया फिल्म में। शीला जी को नदियां के पार में और मदालसा को सम्राट एंड कंपनी में।
साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह ने राजकुमार राव के अपोजिट हिंदी फिल्म मिस्टर बुद्धू साइन की
Thursday, April 17, 2014
हिंदी फिल्म २ स्टेट्स

हिंदी फिल्म २ स्टेट्स
रिलीज़ – १८ अप्रैल
निर्माता – करन जौहर और साजिद नडियादवाला
निर्देशक – अभिषेक वर्मन
कलाकार --- अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, रोनित रॉय, अमृता सिंह, शिव कुमार सुब्रमण्यम, रेवती.
संगीत --- शंकर अहसान लॉय.
गायक-- गायिका --- बेनी दयाल, अरिजीत सिंह, शाहिद माल्या, अदिति सिंह शर्मा, अमिताभ भट्टाचार्य, शंकर महादेवन,चिन्मयी श्रीप्रदा, रसिका शेखर और सिद्धार्थ महादेवन.
यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “२ स्टेट्स” प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत की सन २००९ में आयी किताब “२ स्टेट्स” पर आधारित है. फिल्म की कहानी शुरु होती है दो ऐसे लोगों से जो कि सांस्कृतिक रूप से बिलकुल ही विपरीत हैं और ये हैं कृष मल्होत्रा (अर्जुन कपूर) और अनन्या स्वामीनाथन (आलिया भट्ट), जो कि आई आई एम अहमदाबाद कालेज में एक कार्यक्रम के दौरान मिलते हैं और दोनों ही एक दूसरे के प्यार में गिरफ्त हो जाते हैं. लेकिन समस्याएं तब आती हैं जब वो दोनों शादी करना चाहते हैं क्योंकि दोनों ही अलग- अलग राज्यों के हैं. कृष जहाँ दिल्ली का रहने वाला उत्तर भारतीय पंजाबी है वहीँ अनन्या चेन्नई के एक तमिल ब्राह्मण से सम्बन्ध रखती है.
जब कृष और अनन्या के माता पिता एक दूसरे से मिलते हैं तो संस्कृतियों के अलग होने की वजह से दोनों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है फिर भी वो दोनों ही चाहते हैं कि उनके माता पिता सहमत होंगे तभी वो वे शादी नहीं करेंगे लेकिन दोनों के माता पिता इस शादी का विरोध करते हैं.
क्या कृष और अनन्या अपने माता पिता को अपनी शादी के लिए मना पाते हैं ?
फिल्म “२ स्टेटस” के गीत श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. अर्जुन और आलिया की जोड़ी भी परदे पर अच्छी लग रही है. तो क्या कहानी, गीत- संगीत और हीरो हीरोइन दर्शकों को थियेटर में लाने के लिए सक्षम होंगे यह जानने के लिए तो आप सभी को इंतज़ार करना ही होगा १८ अप्रैल का.
जाति और धर्मं को लेकर पहले भी वैसे तो कई फिल्मे आ चुकी हैं लेकिन सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हुई और सफल भी हुई वो फिल्म थी “एक दूजे के लिए” . इसके अलावा फिल्म “चेन्नई एक्सप्रेस” में भी नायक और नायिका दोनों ही अलग अलग राज्य के थे.
Tuesday, April 15, 2014
इज़रायल के जाने माने माइंड गुरु रॉय ज़ल्ट्समैन मुंबई में हुए ओलिव क्राउन अवार्ड में परफॉर्म किया अमिताभ बच्चन के सामने

Thursday, April 10, 2014
अभिमन्यु सिंह ने सर्दी के मौसम में बिना कपड़े के बनारस के घाट पर फ़िल्म ग्लोबल बाबा के लिए शूटिंग की


दूसरे बिज़नस और एंटरटेनमेंट अवार्ड में सितारे आये

शबाब सबरी को बेस्ट सूफी सिंगर और लाभ जांजुआ को क्वीन फ़िल्म के हिट गीत के लिए अवार्ड मिला। मानिक सोनी को चरिश्मा स्पा के लिए अवार्ड मिला। अवार्ड को दिया सहिला चड्ढा और अभिजीत राणे ने। सीरियल में निमय बाली और अनिरुद्ध दावे को बानी और उतरन के लिए अवार्ड मिला।
भूतनाथ रिटर्न्स
रिलीज़ -- ११ अप्रैल २०१४
निर्देशक -- नितेश तिवारी
निर्माता -- भूषण कुमार , किशन कुमार , रेनू रवि चौपड़ा
लेखक -- नितेश तिवारी और पीयूष गुप्ता।
कलाकार -- अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुराग कश्यप ,उषा जाधव , संजय मिश्रा, पार्थ भालेराव।
संगीतकार -- यो यो हनी सिंह, पलाश मुछाल , मीत ब्रदर्स अंजान और राम सम्पत।

फ़िल्म "भूतनाथ रिटर्न्स" की कहानी शुरू होती है जब पृथ्वी से भूतनाथ ( अमिताभ बच्चन ) भूतों की दुनिया में वापस चला जाता है तो वहाँ के अन्य सारे भूत भूतनाथ को पृथ्वी पर भूत समुदाय को बदनाम करने के लिए उसे ताने देते हैं और उसकी निंदा करते हैं. अपने इस अपमान से दुखी भूतनाथ पृथ्वी के बच्चों को डराने के लिए वापस पृथ्वी पर आने का फैसला करता है . इस काम में वो अपनी मदद के लिए अखरोट ( पार्थ भालेराव )नामक एक बच्चे की की खोज करता है। झुग्गी बस्ती में रहने वाला अखरोट ही बस उसे देख सकता है। दोनों ही एक दूसरे की मदद करने के लिए सहमत हो जाते हैं और उनकी दोस्ती हो जाती है. उनकी यह दोस्ती इतनी आगे बढ़ जाती है जिसकी कल्पना उन दोनों ने भी कभी नही की थी.
देश में लोकसभा चुनाव पास आ रहे हैं जिसमें फिर एक बार एक भ्रष्ट राजनीतिज्ञ भाऊ ( बोमन ईरानी ) की जीत निश्चित है चुनाव का होना तो बस महज एक औपचारिकता है. इस दुनिया में जहाँ एक आम आदमी को राजनीति से डर लगता है। वहीं भाउ जो जी चाहे करता है सब उससे परेशान हैं। लेकिन उसके आगे आने की किसी भी हिम्मत नही। तो ऐसे में भूतनाथ और अखरोट दोनों मिलकर उसे सबक सिखाने की कोशिश करते हैं।
क्या भूतनाथ और अखरोट मिलकर एक भ्रष्ट राजनीतिज्ञ भाऊ के खिलाफ कुछ करेगें जिससे आम आदमी के मन से राजनीति का डर ख़तम हो जाये। क्या दोनों ही अपने मकसद में कामयाब हो पाते हैं ? क्या अन्याय के खिलाफ भूतनाथ कुछ करेगा ?
फ़िल्म का गीत संगीत हिट हो चुका है. पार्टी तो बनती है मिका सिंह का गाया श्रोताओ को पसंद आ रहा है। इसके अलावा पहली ही बार हनी सिंह ने बिग बी के लिए रैप गाया है.
बच्चों के लिए बनाई गयी यह फ़िल्म "भूतनाथ रिटर्न्स " क्या सफलता हासिल करेगी यह तो पता नही लेकिन इसकी चर्चा तो बहुत है और पिछली फ़िल्म भी काफी हिट रही थी।
रियाज़ और रेश्मा गांगजी आदेश श्रीवास्तव के ग्लोबल पीस कॉन्सर्ट के लिए कपडे बनायेंगे

इस इवेंट में हिस्सा लेंगे। इस इवेंट की सारी चीज़ें पूरी मुम्बई में हो रही थी जहाँ लिबास स्टोर के निशांत महिमतुरा और काशिफ़ भी आये थे। इवेंट इलेक्शन के बाद होगा।
Wednesday, April 9, 2014
चुनाव के समय दिल्ली की कुड़ी शिबानी कश्यप बनी आइकॉन
जैसा की सभी जानते
हैं देश में चुनाव का दौर चल रहा है जिसे देखो वो ही चुनावी चर्चा में व्यस्त है.
इसी चुनावी दौर को देखते हुए इस बार के लोक सभा के चुनाव में उत्तरी दिल्ली के
मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए भारत के चुनाव निर्वाचन आयोग ने
गायिका शिबानी कश्यप आधिकारिक
तौर पर आइकॉन के रूप में चयनित किया. इस दौरान शिबानी कई जगहों पर
गई उन्होंने लोगों से कहा कि अपने अधिकार का प्रयोग जरुरु करे. अपने - अपने घरों
से निकले और अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट दे. इस के साथ – साथ उन्होंने अपने
गीतों से लोगों का मनोरंजन भी किया.
पिछले
विधान सभा के चुनाव में भी शिबानी को आधिकारिक तौर को आइकॉन
बनाया गया था.
Monday, April 7, 2014
Friday, April 4, 2014
टी वी जगत के कलाकार माणिक सोनी के चरिश्मा स्पा में आये


Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
-
नाज़िया और मजाज़ दोनों के परिवार बचपन में लखनऊ में एक दूसरे के पड़ोस में रहते हैं। मजाज़ की दोस्ती...