संचिति सकट जो सिर्फ १३ साल की है, उसने अपना पहला गाना आमची मुम्बई पाँच भाषा में गाया और गाने को बी एम सी को ट्रिब्यूट किया। क्योंकि संचिति के पिता राजू सकट बी एम सी में लाइसेंस इंस्पेक्टर हैं। उसे लगा की हर विभाग के लिए गाना है और बी एम सी जो इतनी पुरानी हैं उसके लिए या उसके ऊपर कोई गाना नहीं है इसलिए उसने गाना बनाया। गाने को लिखा है सुधाकर शर्मा ने और संगीत दिया है डी जे शेजवूड ने। म्यूजिक को मार्किट में लाया है एस आर के म्यूजिक ने। एलबम को लांच किया गया महापौर के घर पर,
जहाँ साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह, गुजराती एक्ट्रेस एकता जैन और सकट परिवार आया था। सुनील प्रभु ने संचिति को बहुत बधाई और आशीर्वाद भी दिया।
जहाँ साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह, गुजराती एक्ट्रेस एकता जैन और सकट परिवार आया था। सुनील प्रभु ने संचिति को बहुत बधाई और आशीर्वाद भी दिया।
No comments:
Post a Comment