Wednesday, February 19, 2014

मुम्बई का महापौर सुनिल प्रभु ने संचिति सकट का पहला एलबम आमची मुम्बई लांच किया

संचिति सकट जो सिर्फ १३ साल की है, उसने अपना पहला गाना आमची मुम्बई पाँच भाषा में गाया और गाने को बी एम सी को ट्रिब्यूट किया। क्योंकि संचिति के पिता राजू सकट बी एम सी में लाइसेंस इंस्पेक्टर हैं। उसे लगा की हर विभाग के लिए गाना है और बी एम सी जो इतनी पुरानी हैं उसके लिए या उसके ऊपर कोई गाना नहीं है इसलिए उसने गाना बनाया। गाने को लिखा है सुधाकर शर्मा ने और संगीत दिया है डी जे शेजवूड ने। म्यूजिक को मार्किट में लाया है एस आर के म्यूजिक ने।  एलबम  को लांच किया गया महापौर के घर पर,
  जहाँ साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह, गुजराती एक्ट्रेस एकता जैन और सकट परिवार आया था। सुनील प्रभु ने संचिति को बहुत बधाई और आशीर्वाद भी दिया। 

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...