गणेश आचार्य ने अनुराधा फ़िल्म का संगीत अँधेरी के बाल भवन एन जी ओ में किया
दिशा चौधरी जो अनुराधा फ़िल्म की निर्माता और एक्ट्रेस हैं, इन्होने अपनी फ़िल्म का संगीत अनाथ बच्चियों के साथ बाल भवन एन जी ओ में किया जहाँ फ़िल्म के कलाकार को आमंत्रित किया। गणेश आचार्य, निर्देशक राजू मवानी, हृषिता भट् ,राहुल जैन, गीतकार फैज़ अनवर, संगीतकार फ़रज़ान फैज़,गायक अलतमश और शगुन आये थे। अल्तमश और फ़रज़ान ने मीडिया के लिए गीत भी गाये। बाद में सभी ने मिलकर १० किलो का केक बच्चियों के साथ काटा। दिशा और सभी कलाकारों ने अपनी फ़िल्म अनुराधा का संगीत भी वहीँ रिलीज़ किया और वैलेंटाइन्स डे भी मनाया। दिशा ने एन जी ओ को दो कंप्यूटर और बच्चियों की सुरक्षा के लिए चार सी सी टीवी कैमरा भी लगवाया। फ़िल्म २८ फ़रवरी को रिलीज़ होगी। राहुल जैन ने सभी लोगों को सी डी बाँटी।
No comments:
Post a Comment