हिंदी फ़िल्म आइडेंटिटी कार्ड की पूरी शूटिंग कश्मीर में हो गयी
राहत काज़मी जिन्होंने कई फ़िल्म बनायीं है इस बार कुछ अलग फ़िल्म लेकर आ रहे हैं। फ़िल्म का नाम है "आइडेंटिटी कार्ड" जिसे शूट किया है कश्मीर में। फ़िल्म की कहानी वहाँ के लोगों के जुडी है। फ़िल्म में नया चेहरा फुरकान मर्चेंट लांच किया जा रहा है। फ़िल्म के अन्य कलाकार हैं टिया बाजपाई, सौरभ शुक्ला, बृजेन्द्र काला, मानिनी डे, रघुवीर यादव हैं। फ़िल्म में टिया एक टीवी रिपोर्टर का किरदार निभा रही है। फ़िल्म २०१४ में रिलीज़ होगी। फ़िल्म को बनाया है आर के ऍफ़ और ऐ ऍम पी कम्बाइंस के बैनर के तले। फुरकान अपनी पहली फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
No comments:
Post a Comment