रिलायंस कंपनी ने यंग एनर्जी सेवर्स का इवेंट रखा जहाँ आठ स्कूल के बच्चों ने बिजली कैसे बचानी चाहिए इसपर एक छोटा स्किट पेश किया जिसे जज करने के लिए फ़िल्म कलाकार रवीना टंडन और सचिन पिल्गाओंकर आये थे। रवीना टंडन और सचिन ने राघवेन्द्र मेहता को इस कार्य के लिए ढेर साड़ी बधाई दी कि वो कुछ अलग कर रहे हैं। साउथ कि तनीषा सिंह ,अर्जुन बरन सिंह ,कार्तिक निशानदार और आनंद चक्रबोर्ती भी आये थे। इंडियन आइडल जूनियर के सुगंधा और आकाश ने खूब मनोरंजन किया गाने गाकर। रवीना ने मीडिया से कहा कि हमें भी बिजली बचाने के लिए स्विच को बंद करना चाहिए।
Monday, December 2, 2013
रवीना टंडन और सचिन पिल्गाओंकर बच्चों के बिजली बचाने के नाटक देखने पहुंचे रेमी में
रिलायंस कंपनी ने यंग एनर्जी सेवर्स का इवेंट रखा जहाँ आठ स्कूल के बच्चों ने बिजली कैसे बचानी चाहिए इसपर एक छोटा स्किट पेश किया जिसे जज करने के लिए फ़िल्म कलाकार रवीना टंडन और सचिन पिल्गाओंकर आये थे। रवीना टंडन और सचिन ने राघवेन्द्र मेहता को इस कार्य के लिए ढेर साड़ी बधाई दी कि वो कुछ अलग कर रहे हैं। साउथ कि तनीषा सिंह ,अर्जुन बरन सिंह ,कार्तिक निशानदार और आनंद चक्रबोर्ती भी आये थे। इंडियन आइडल जूनियर के सुगंधा और आकाश ने खूब मनोरंजन किया गाने गाकर। रवीना ने मीडिया से कहा कि हमें भी बिजली बचाने के लिए स्विच को बंद करना चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
No comments:
Post a Comment