
धीरज कुमार जो एक एक जानेमाने एक्टर , निर्माता और निर्देशक हैं ,इन्होने अपने भतीजे इन्दर कोचर कि शादी में अपने भाई देवेन्द्र दास कोचर और उनकी पत्नी कमल कोचर के साथ मिलकर मेहमानो का स्वागत किया। धीरज कुमार ने फ़िल्म और टीवी जगत से लोगों को भी बुलाया। शबाब साबरी,तनीषा सिंह और मधुश्री जिन्होंने हाल ही में धीरजा कुमार के सीरियल में मेहमान बनकर शूट किया था वो तीनो बधाई देने आये थे। खलनायक रणजीत और पूनम ढिल्लों भी आये। जयश्री सोनी और अंकिता टीवी से आये थे। इन्दर कोचर कि शादी पवित्रा से हुई है जो एक हेलीकाप्टर पाइलट है।
No comments:
Post a Comment