गुडडी मारुती काफी दिन के बाद सीरियल में दिखेंगी। वो धीरज कुमार के सीरियल में एक मेहमान कलाकार रूप में आनेवाली हैं। एपिसोड दिसंबर से बिग मैजिक चैनल पर दिखाया जायेगा। धीरज कुमार ने बताया कि हर महीने वो किसी कलाकार को मेहमान बनाकर शो में आमंत्रित करते हैं। गुडडी मारुती ने बताया कि उन्हें काम करके बड़ा मज़ा आया।
Monday, December 30, 2013
Thursday, December 26, 2013
साउथ एक्ट्रेस तनिषा सिंह ने सैंटा के लुक में फोटो शूट नृत्यवाटिका स्टूडियो में कराया
साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह बहुत सी चीज़ें और गतिविधियां कर रही हैं प्रमोशन के लिए। इन्होने अपना सैंटा क्लॉज़ के लुक में फ़ोटो शूट अँधेरी के नृत्यवाटिका स्टूडियो में कराया जहाँ मीडिया भी आया। तनीषा परी की तरह लाल फ़र की ड्रेस में मीडिया के सामने आयीं। उसने मीडिया को बताया की वो अपने सोसाइटी में बच्चों को गिफ्ट देंगी सैंटा के रूप में रहकर। तनीषा ने मुम्बई में नए साल का शो भी साइन किया है। तनीषा को कैमरा से बहुत प्यार है इसलिए वो हर मौके को इस्तमाल करती हैं। ये एक बढ़िया तरीका है नोटिस होने का।
Thursday, December 19, 2013
ब्रूस ली का जन्मदिन मनाया फ़िल्मी हस्तियों ने अँधेरी में
फाइट मास्टर ,निर्देशक और कराटे चैंपियन यगनेश शेटटी हर साल ब्रूस ली का जन्मदिन मनाते हैं। इस साल भी इन्होने अँधेरी स्पोर्ट्स क्लब में जन्मदिन मनाने के लिए फ़िल्मी कलाकारो, कराटे सीखते बच्चे, उनके ट्रेनर और मीडिया को आमंत्रित किया था। इस साल यगनेश शेट्टी ने ५०,००० से ज्यादा महिलाओं को खुद का बचाव करना सिखाया पूरे हिंदुस्तान में जाकर। साथ ही अपने ट्रेनर्स को एक सर्टिफिकेट और ट्राफी भी दिया। इवेंट में हिस्सा लेने पूरे हिंदुस्तान से लगभग २००० लोग आये थे। फ़िल्मी कलाकारों में दीपक बलराज, किशोरी शाहणे, तनीषा सिंह, एकता जैन, विश्वजीत प्रधान, साहिल खान, क्लॉडिया और निर्देशक आनंद कुमार आये थे। सभी ने पूरे जोश के साथ इस इवेंट में हिस्सा लिया और बाद में एक केक भी काटा गया।
Tuesday, December 17, 2013
Monday, December 16, 2013
विधायक असलम शेख़ ने मलाड में सबसे बड़े रोज़गार मेला का प्रेस मीट रखा
विधायक असलम शेख़ ने मलाड में सबसे बड़ा रोज़गार मेला करने का प्लान किया जहाँ १०,००० से ज्यादा लोगों को एक ही दिन में काम मिलेगा। इस काम को पूरा करने के लिए असलम ने १०० से ज्यादा कंपनी से मुलाकात की। प्रेस मीट में असलम ने परमिंदर सिंह,शिराज़ शेख़, क़मारजहां सिद्दीक़ी और मेहता आमंत्रित किया था। ये इवेंट २१ दिसंबर को मलाड के टीपू सुल्तान ग्राउंड में ११ बजकर ३० मिनट में शुरू होगा जहाँ महाराष्ट्र के नारायण राणे, एम् पी संजय निरुपम, अभिनेता रवि किशन, टीनू आनंद,तनीषा सिंह और कई मेहमान इस इवेंट में आयेंगे।
Friday, December 13, 2013
श्रीलंका की चांदी परेरा ने मुम्बई में बॉडी पेंट नहुष से नृत्यवाटिका स्टूडियो में करवाया
मिस श्रीलंका और हिंदी फ़िल्म ग्रैंड मस्ती में काम करने के बाद चांदी परेरा इस साल पहली बार क्रिसमस आने के पहले अपने बदन पर क्रिसमस का पेंट करवाया। चांदी परेरा ने अभी हाल ही में अजय देवगन के साथ एक बड़ा एड फ़िल्म भी किया जिसे बहुत पसंद भी किया गया। चांदी आजकल भारतीय नृत्य भी सीख़ रहीं हैं और हाल ही में इन्होने दो डांस शो भी किया मुम्बई में। चांदी परेरा होने बॉडी पेंट से सबको सबसे पहले क्रिसमस कि बधाई देना चाहती हैं। कहती हैं मेरी क्रिसमस।
संगीतकार कैलाश खेर और रेखा का देसी अंदाज़
लोकप्रिय
गायक कैलाश खेर ने अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है संगीत जगत में. अब वही कैलाश खेर
अपने बैंड कैलासा – जिसमें कैलाश खेर और नरेश और परेश कामत शामिल हैं, के अंतर्गत पहली
बार पूरी फिल्म ‘देसी कट्टे” में संगीत दे रहे हैं. अपनी इस फिल्म को लेकर कैलाश बहुत ही
उत्साहित है और उनका यह उत्साह गीतों की रिकॉर्डिंग के समय भी देखने को मिलता है. कैलाश
खेर इस फिल्म में एक आयटम नंबर में भी संगीत दे रहे हैं और उनके संगीत निर्देशन
में इस गीत को गाया है आज की आयटम नंबर क्वीन गायिका रेखा भारद्वाज ने.
फिल्म
देसी कट्टे के गीत “पटने वाली हूँ” में श्रोताओं को रेखा की आवाज़ का नशीला अंदाज़ और कैलाश खेर
का ठेठ देसी अंदाज़ सुनने की मिलेगा. जिसके लिए ये दोनों ही जाने जाते हैं. “पटने
वाली हूँ” गीत
की रिकॉर्डिंग के समय कैलाश खेर ने बताया कि,” हालांकि रेखा के साथ यह मेरा पहला गीत है जिसका
मैं संगीत निर्देशन कर रहा हूँ लेकिन मैं बार - बार उनके साथ काम करना चाहूँगा. वो
कितनी उम्दा गायिका हैं हम सभी जानते हैं. मेरे इस गीत को भी उन्होंने बहुत ही तीखे
तरीके से गाया है.”
रेखा
भारद्वाज ने बताया- हालांकि मैंने कैलाश खेर को बहुत सुना है लेकिन आज मैंने उनका नया
अंदाज़ देखा मुझे बहुत ही मजा आया उनकी टीम के साथ काम करके. भविष्य में भी मुझे मौका
मिलेगा तो मैं उनके साथ काम करना चाहूंगी.”
रेखा
द्वारा गाये इस तीखे आयटम नंबर को लिखा है खुद कैलाश खेर ने. अब देखना यह है कि रेखा
और कैलाश खेर के इस तीखे चटपटे आयटम नंबर पर कौन से तीखी मिर्ची फिल्म में नज़र आती
है.
Thursday, December 12, 2013
हिंदी फ़िल्म आइडेंटिटी कार्ड की कास्ट डिबेट के लिए जुहू के मीठीबाई कॉलेज में आये
राहत काज़मी और ज़ेबा साजिद ने अपनी फ़िल्म आइडेंटिटी कार्ड की कास्ट को मीठीबाई कॉलेज के डिबेट के आमंत्रित किया। फ़िल्म में फुरकान मर्चेंट पहली बार काम कर रहे हैं। फ़िल्म की पूरी शूटिंग कश्मीर में हुई है। डिबेट के लिए ४० कॉलेज ने भाग लिया था। सौरभ शुक्ला, विपिन शर्मा, मानिनी डे, प्रशांत कुमार डिबेट के लिए आये थे।
Tuesday, December 10, 2013
हिंदी फ़िल्म आइडेंटिटी कार्ड की पूरी शूटिंग कश्मीर में हो गयी
राहत काज़मी जिन्होंने कई फ़िल्म बनायीं है इस बार कुछ अलग फ़िल्म लेकर आ रहे हैं। फ़िल्म का नाम है "आइडेंटिटी कार्ड" जिसे शूट किया है कश्मीर में। फ़िल्म की कहानी वहाँ के लोगों के जुडी है। फ़िल्म में नया चेहरा फुरकान मर्चेंट लांच किया जा रहा है। फ़िल्म के अन्य कलाकार हैं टिया बाजपाई, सौरभ शुक्ला, बृजेन्द्र काला, मानिनी डे, रघुवीर यादव हैं। फ़िल्म में टिया एक टीवी रिपोर्टर का किरदार निभा रही है। फ़िल्म २०१४ में रिलीज़ होगी। फ़िल्म को बनाया है आर के ऍफ़ और ऐ ऍम पी कम्बाइंस के बैनर के तले। फुरकान अपनी पहली फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
Monday, December 9, 2013
फ़िल्म और टीवी जगत के कलाकार धीरज कुमार के भतीजे इन्दर कोचर की शादी में आये
धीरज कुमार जो एक एक जानेमाने एक्टर , निर्माता और निर्देशक हैं ,इन्होने अपने भतीजे इन्दर कोचर कि शादी में अपने भाई देवेन्द्र दास कोचर और उनकी पत्नी कमल कोचर के साथ मिलकर मेहमानो का स्वागत किया। धीरज कुमार ने फ़िल्म और टीवी जगत से लोगों को भी बुलाया। शबाब साबरी,तनीषा सिंह और मधुश्री जिन्होंने हाल ही में धीरजा कुमार के सीरियल में मेहमान बनकर शूट किया था वो तीनो बधाई देने आये थे। खलनायक रणजीत और पूनम ढिल्लों भी आये। जयश्री सोनी और अंकिता टीवी से आये थे। इन्दर कोचर कि शादी पवित्रा से हुई है जो एक हेलीकाप्टर पाइलट है।
Tuesday, December 3, 2013
गन्दी बात बनी अच्छी बात
इन दिनों फ़िल्म आर राजकुमार का गाना "गन्दी बात" काफी लोकप्रिय हो रहा है निर्देशक प्रभुदेवा की इस फ़िल्म में वैसे तो इस गीत को गाया है मिका सिंह और कल्पना पटवारी ने , लेकिन फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए इस गीत को गाया है नकाश अज़ीज़ और ऋतू पाठक ने। नकाश का गाया इसी फ़िल्म का दूसरा गीत "साड़ी के फॉल सा " भी श्रोताओं में खासा लोकप्रिय हो रहा है.
नकाश का गीत गन्दी बात ऐसा लगता है उनके लिए अच्छी बात साबित हो रहा है तभी तो इसके बाद उन्हें अनेकों ऑफर मिल रहे हैं फिल्मों में गाने के। इस फ़िल्म से पहले भी नकाश ने शाहिद कपूर के लिए फ़िल्म "फटा पोस्टर निकला हीरो" में 'धतिंग नाच' गाया था और यह गीत भी काफी लोकप्रिय हुआ था. कहीं शाहिद और नकाश एक दूसरे के लिए लकी तो नहीं।
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...