तमन्ना भाटिया "जोह रिवाज़ " की ब्रांड अम्बेसेडर बनी
हिम्मतवाला फेम तमन्ना "जोह रिवाज़ " की ब्रांड अम्बेसेडर बनी। पिछले दिनों उन्होंने इसके लिए शूटिंग भी की. उन्होंने कहा कि ,"जोह रिवाज़" से जुड़ना बहुत ही गर्व की बात है। मैं बहुत ही खुश हूँ इसके साथ काम करके।" जोह रिवाज के विनोद कोठारी ने कहा कि, "अपने ब्रांड के लिए हमें कोई ऐसा चेहरा चाहिए था जो दर्शकों में लोकप्रिय हो इसलिए हमने तमन्ना को चुना।"
No comments:
Post a Comment