Thursday, October 17, 2013

ऑफिशियल रीमिक्स किंग डी जे ख़ुशी


डी जे ख़ुशी बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय डी जे हैं. आज कल इनका रीमिक्स किया गया हर गीत जबरदस्त हिट हो रहा है. फिल्म 'बॉस' का शीर्षक गीत भी अपनी लोकप्रियता की चरम सीमा पर है.  डी  जे ख़ुशी को ऑफिशियल इसलिए कहा जाता है क्योंकि हर फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों के गीत रीमिक्स करने के लिए साइन करता है.   
डी जे ख़ुशी के अन्य रीमिक्स सुपर हिट गीत जो कि श्रोताओं की जुबान पर हैं, इस तरह हैं --चाहूँ मैं या ना ( आशिकी-२) असी वेले ( स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर ), छम्मक छल्लो (रा वन ), झक मार के ( देसी बॉयज ), अनारकली डिस्को चली ( हाउसफुल- २), चिकनी चमेली ( अग्निपथ), तुम मिले आदि गीतों  के साथ - साथ रेस-२,  फटा पोस्टर निकला हीरो, एक था टाइगर, तेरे नाल लव हो गया, सिंघम, मटरू की बिजली का मन डोला, टेबिल नंबर २१, एक था दीवाना, कमीने, दे दना दन आदि अनेको फिल्मों के गीत हैं.  
किंग खान के ऑफिशियल डी जे ख़ुशी ने बॉलीवुड के अलावा अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट अनलीश्ड में भी संगीत दिया है. बॉलीवुड में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें पिछले दिनों गोवा में द नाईट लाइफ कन्वेंशन अवार्ड भी दिया गया. अपनी तरह का यह पहला अवार्ड है.
डी जे ख़ुशी बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय डी जे हैं. आज कल इनका रीमिक्स किया गया हर गीत जबरदस्त हिट हो रहा है. फिल्म 'बॉस' का शीर्षक गीत भी अपनी लोकप्रियता की चरम सीमा पर है.  डी  जे ख़ुशी को ऑफिशियल इसलिए कहा जाता है क्योंकि हर फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों के गीत रीमिक्स करने के लिए साइन करता है.  
डी जे ख़ुशी के अन्य रीमिक्स सुपर हिट गीत जो कि श्रोताओं की जुबान पर हैं, इस तरह हैं --चाहूँ मैं या ना ( आशिकी-२) असी वेले ( स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर ), छम्मक छल्लो (रा वन ), झक मार के ( देसी बॉयज ), अनारकली डिस्को चली ( हाउसफुल- २), चिकनी चमेली ( अग्निपथ), तुम मिले आदि गीतों  के साथ - साथ रेस-२,  फटा पोस्टर निकला हीरो, एक था टाइगर, तेरे नाल लव हो गया, सिंघम, मटरू की बिजली का मन डोला, टेबिल नंबर २१, एक था दीवाना, कमीने, दे दना दन आदि अनेको फिल्मों के गीत हैं.  

किंग खान के ऑफिशियल डी जे ख़ुशी ने बॉलीवुड के अलावा अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट अनलीश्ड में भी संगीत दिया है. बॉलीवुड में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें पिछले दिनों गोवा में द नाईट लाइफ कन्वेंशन अवार्ड भी दिया गया. अपनी तरह का यह पहला अवार्ड है.

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...