
अलिसा ने केवल १२ साल में ही विडियो में काम शुरू कर दिया था। अभी अलिसा ने विक्रम भट्ट की नयी फिल्म आईना साइन की है जिसमे वो इमरान हाश्मी के साथ काम करेंगी। अलिसा ने बताया की फिल्म में दो बड़े बड़े किसिंग सीन है।
अलिसा जल्द ही २० साल की होनेवाली हैं। इस पर अलिसा कहतीं हैं मैं खूबसूरत हूँ तो अपना शरीर क्यूँ नहीं दिखा सकती। मैं नवाब की बेटी हूँ तो नवाब के तरह ही काम करुँगी और नवाब के तरह ही आराम करुँगी।
No comments:
Post a Comment