Friday, March 13, 2020

कहानी -- हिंदी फिल्म -- अंग्रेजी मीडियम

कहानी -- हिंदी फिल्म -- अंग्रेजी मीडियम 
रिलीज़ --- १३ मार्च 
बैनर -- मैडॉक फिल्म्स , लंदन कॉलिंग प्रोडक्शन 
निर्माता -- दिनेश विजन , ज्योति देशपाण्डेय
निर्देशक -- होमी अदजानिया  
लेखक -- भावेश मांदलिया , गौरव शुक्ला , विनय छावल , सारा बोडीनर 
कलाकार -- इरफ़ान खान , करीना कपूर खान , राधिका मदान , दीपक डोबरियाल 
संगीत -- सचिन -- जिगर , तनिष्क बागची 
गीत -- तनिष्क बागची , जिगर सरैया , प्रिया सरैया 
आवाज़ --  सचिन -- जिगर, विशाल डडलानी , निकिता गाँधी ,रोमी , तनिष्का संघवी 

लेखक --निर्देशक  होमी अदजानिया  ने पहली फिल्म निर्देशित की थी २००६ में बीइंग सायरस। इसके बाद २०१२ में कॉकटेल और २०१४ में फाइंडिंग फेनी निर्देशित की।  २०१७ में इरफ़ान की दो फ़िल्में आयी हिंदी मीडियम और करीब - करीब सिंगल और २०१८ में आयी फिल्म "कारवाँ " .  फिर इसके बाद उन्हें न्यूरोएंडोक्रिने ट्यूमर जैसी गंभीर बिमारी हो गयी। बिमारी के इलाज़ के बाद उनकी पहली ही फिल्म है "अंग्रेजी मीडियम" ।  करीना की मुख्य फ़िल्में हैं --  मुझे कुछ कहना है , यादें , अजनबी , अशोका ,कभी ख़ुशी कभी ग़म , चमेली, देव, फ़िदा,मैं प्रेम की दिवानी हूँ ,युवा , ऐतराज़ ,ओमकारा ,जब वी मेट ,गोलमाल रिटर्न्स ,वी आर फैमिली , थ्री इडियट्स ,बॉडीगॉर्ड, बजरंगी भाईजान ,सिंघम रिटर्न्स , की एंड का,  वीरे दी वैडिंग और गुड न्यूज़ आदि ।  राधिका मदान ने टी वी धारावाहिक "मेरी आशिकी तुम से ही " फिल्मों में छलाँग लगायी है।  उनकी पहली फिल्म थी विशाल भारद्वाज की "पटाखा " और दूसरी थी "मर्द को दर्द नहीं होता "  । २०१७ में आयी फिल्म "हिंदी मीडियम " की सीक्वेल फिल्म है "अंग्रेजी मीडियम "। हिंदी मीडियम के निर्देशक थे साकेत चौधरी। 

पिता - पुत्री की भावनात्मक कहानी  है फिल्म "अंग्रेजी मीडियम " की। राजस्थान के एक शहर में तारिका बंसल ( राधिका मदान ) अपने पिता चम्पक बंसल ( इरफ़ान खान ) के साथ रहती है दोनों की अपनी हंसती खेलती छोटी सी दुनियाँ है।  तारिका को ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी , लंदन पढ़ने जाना है क्योंकि उसका सपना है  ऑक्सफ़ोर्ड जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का , लेकिन छोटी सी मिठाई की दूकान चलाने वाले चम्पक के पास इतना रुपया पैसा नहीं है कि वो अपनी बेटी को पढ़ाई करने के लिए लंदन भेज सकें लेकिन फिर भी वो अपनी दूकान बेच कर जैसे तैसे रूपये इकठ्ठा कर  बेटी को  लंदन भेजते हैं।  

तारिका को लंदन भेजने में चम्पक को किन किन रास्तों से गुज़रना पड़ता है ? यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...