Thursday, March 5, 2020

कहानी --- हिंदी फिल्म -- बाग़ी - ३

कहानी --- हिंदी फिल्म -- बाग़ी  - ३ 
रिलीज़ --- ६ मार्च 
बैनर -- फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ , नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेन्ट 
निर्माता --  फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ , नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेन्ट  
निर्देशक -- अहमद खान 
संवाद  -- फरहाद सामजी 
पटकथा -- फरहाद सामजी, स्पर्श खेत्रपाल, ताशा भंबरा , मधुर शर्मा   
कहानी -- साजिद नडियाडवाला 
कलाकार -- रितेश देशमुख , टाइगर श्रॉफ , श्रद्धा कपूर 
संगीत -- बप्पी लाहिरी , विशाल शेखर , तनिष्क बागची, सचेत - परम्परा , रोचक कोहली , प्रणय रिजिए 
बैक ग्राउण्ड स्कोर --   जूलियस पैकियम 
गीत -- तनिष्क बागची,प्राची जलौनवी, शब्बीर अहमद 
आवाज़ --  विशाल डडलानी , शेखर रवजियाणी, शान , बप्पी लाहिरी , तुलसी कुमार ,देव नेगी , के के , जोनिता गाँधी , निकिता गाँधी  

यह फिल्म "बाग़ी ३ " बाग़ी सीरीज़ की तीसरी फिल्म है।  पहली फिल्म "बाग़ी" आयी थी २०१६ में।  यह पहली फिल्म २०११ में आयी इंडोनेशियाई  फिल्म "द रैड : रिडेम्पशन" और २०१४ में आयी तेलुगु फिल्म "वर्षम " पर आधारित थी।  दूसरी फिल्म "बाग़ी"   तेलुगु फिल्म "काशनम " पर आधारित है जबकि यह तीसरी फिल्म "बाग़ी - ३ " २०१२  में आयी तमिल फिल्म " वेट्टई " की रीमेक है। पहली और तीसरी फिल्म बागी में श्रद्धा कपूर नायिका हैं जबकि दूसरी फिल्म में दिशा पाटनी नायिका थी। टाइगर श्रॉफ तीनों ही फिल्मों में नायक हैं। पहली फिल्म "बाग़ी " के निर्देशक थे सब्बीर खान थे जबकि बाकी दोनो ही फ़िल्में अहमद खान ने निर्देशित की हैं। अभिनेता , लेखक , निर्माता , निर्देशक हुए लोकप्रिय कोरियोग्राफर अहमद खान ने अनेकों फिल्मों में कोरियोग्राफी की है और कई टी वी शो में जज के रूप में काम किया है।  २००३ में फिल्म "तुझे मेरी कसम " से फिल्मों में शुरुआत करने वाले रितेश देशमुख ने अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है।  उनकी कुछ फ़िल्में इस प्रकार हैं -- मस्ती सीरीज़ की सभी फ़िल्में  , बरदाश्त , क्या कूल हैं हम ,ब्लफ मास्टर , मालामाल वीकली , हे बेबी , धमाल सीरीज़ की सभी फ़िल्में , हॉउसफुल सीरीज़ की सभी फ़िल्में , एक विलेन , मरजावां और हॉउस फुल -४ आदि। रितेश ने  "बालक पालक" मराठी फिल्म का निर्माण किया है जबकि मराठी फिल्म "लय भारी" में अभिनय भी किया है। टाइगर श्रॉफ ने फिल्म "हीरोपंथी " से अपनी शुरुआत की। इसके बाद  बागी , ए फ्लाइंग जट्ट ,मुन्ना माइकल,बागी - २  और वॉर आदि फिल्मों में अभिनय किया है। श्रद्धा ने आशिकी - २ , एक विलेन ,ए  बी सी -२ , हॉफ गर्ल फ्रेंड, रॉक ऑन - २ ,बाग़ी , स्त्री , बत्ती गुल मीटर चालू, साहो , छिछोरे एयर स्ट्रीट डाँसर आदि फिल्मों मेंअभिन्य किया है। इस फिल्म ३ लोकप्रिय गीत हैं जिन्हें रीक्रिएट किया गया है।  एक अंगेजी गीत "डू यू लव मी " है।  हिंदी गीत "एक आँख मारूँ "( तोहफा -- १९८४ ) दूसरा गीत दस बहाने ( दस --२००५ ) है 
इस फिल्म की कहानी दो भाईयों के इर्द गिर्द ही घूमती है रॉनी यानि रनवीर प्रताप सिंह ( टाइगर श्रॉफ ) और विक्रम प्रताप सिंह ( रितेश देशमुख ) दो भाई हैं दोनों ही भाई एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। एक भाई को जब जरूरत होती है तो दूसरा उसकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। दोनों भाइयों के बीच गज़ब की बॉन्डिंग है।  बचपन से ही विक्रम को जब भी कुछ भी तकलीफ  होती है तो वो रॉनी को आवाज़ देता है और रॉनी भी  विक्रम की मदद को जैसे तैसे करके पंहुच ही जाता है।  रॉनी की भी यही कोशिश रहती है कि विक्रम किसी  भी  मुसीबत में न फँसे। एक बार  विक्रम को किसी काम से सीरिया जाना पड़ता है और वहाँ उसका अपहरण हो जाता है। ऐसे में रॉनी विक्रम को बचाने सीरिया जाता है। 

क्या रॉनी विक्रम को बचा पाता है ? विक्रम को बचाने में रॉनी को किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ? यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

   

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...